ओंकारेश्वर की यात्रा के दौरान रुकने की सबसे सर्वश्रेष्ठ जगह:खर्चा सहित पूरी जानकारी हिंदी में

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मां नर्मदा के पावन तट के बीच मांधाता शिवपुरी नामक द्वीप पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है और यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और आपको बता दें कि ओंकारेश्वर का निर्माण नर्मदा नदी से स्वत: ही हुआ है। शिव पुराण की कोटी रुद्र संगीत के 18वे अध्याय में इसका वर्णन मिलता है। 

ओंकारेश्वर में रुकने की जगह

इस लेख में आपको सभी को ओंकारेश्वर में रुकने की जगह (Omkareshwar me Rukne ki Jagah) के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। यहां पर दो ज्योतिर्लिंगों की पूजा की जाती है जो की ओंकारेश्वर और ममलेश्वर है और यही केवल ऐसा रोमनकृत (ज्योर्तिलिंग) है जो नर्मदा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। 


आज के इस लेख में आपको ओंकारेश्वर में रुकने की जगह, ओंकारेश्वर में घूमने का सही समय, ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे, ओंकारेश्वर के आस पास घूमने वाली जगह के नाम और साथ ही सम्पूर्ण बचट की भी जानकारी जानने को मिलेगी। इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

ओंकारेश्वर में रुकने वाली जगह-(Best Place to stay in Omkareshwar in Hindi):

  • श्री गजानन भक्तनिवास धर्मशाला
  • श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला
  • श्री ओंकारेश्वर गेस्ट हाउस
  • श्री गीता होटल

1. श्री गजानन भक्तनिवास धर्मशाला:

ये धर्मशाला ओंकारेश्वर मंदिर से मात्र एक किमी की दूरी पर ममलेश्वर रोड पर स्थित है ये धर्मशाला ओंकारेश्वर में सबसे सस्ती धर्मशाला में से एक है क्योंकि यहां पर आपको मात्र ₹40 में डोमनेट्री बेड मिल जाती है। ये एक बड़ी और 04 एकड़ में फैली हुई धर्मशाला है। इस धर्मशाला का बुकिंग काउंटर दोपहर के 03:00PM बजे ऑन होता है।


इस धर्मशाला में 104 कमरे और 200 डोमनेट्री बनवाए गए हैं तथा यहां फैमली को रूम दिए जाते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र के संचालित होने के चलते यहां मराठी लोगो को जल्दी रूम मिल जाता है और बाकी लोगो को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। इस धर्मशाला में एक रूम का प्रतिदिन का किराया कुछ इस प्रकार हैं...।

  1. 3 बेड वाला अटैच फेन रूम का किराया - ₹50/ प्रतिरूम
  2. 4 बेड वाला अटैच फेन रूम का किराया - ₹550/ प्रतिरूम 
  3. 3 बेड वाला अटैच कूलर रूम का किराया - ₹450/ प्रतिरूम
  4. 4 बेड वाला अटैच कूलर रूम का किराया - ₹600/ प्रतिरूम
  5. 2 बेड वाला अटैच AC रूम का किराया - ₹800/ प्रतिरूम
  6. 3 बेड वाला अटैच AC रूम का किराया - ₹850/ प्रतिरूम

ध्यान रहे कि यहां के कमरों में गर्म पानी भी दिया जाता है जिस का समय सुबह के 05:00AM बजे से लेकर शाम के 08:00 PM बजे तक रहता है। अगर आपको इस धर्मशाला में डोमनेट्री बेड चाहिए तो यहां एक कॉमन हॉल में ₹60 प्रतिबेड के हिसाब से दिया जाएगा और साथ में एक लॉकर भी दिया जाएगा।

2. श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला:

ये धर्मशाला ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग मंदिर से लगभग एक किमी की दूरी पर नागर घाट के सामने अन्नपूर्णा मंदिर के पास में है। इस धर्मशाला में भी काफी अच्छी सुविधा देखने को मिलती हैं और इस धर्मशाला में प्रतिदिन का किराया कुछ इस प्रकार हैं..।

  1. 2 बेड वाला अटैच फेन रूम का किराया - ₹400/ प्रतिरूम
  2. 3 बेड वाला अटैच फेन रूम का किराया - ₹600/ प्रतिरूम 
  3. 20 लोगो के लिए कॉमन हॉल का किराया - ₹1000/ प्रतिहॉल 

3. श्री ओंकारेश्वर गेस्ट हाउस:

ये गेस्ट हाउस ममलेश्वर ज्योतिर्लिग वाली साइड पर बना हुआ है इस गेस्ट हाउस में आपको काफी कम बचत के अंदर रूम देखने को मिल जायेंगे। अगर बात की जाए इस गेस्ट हाउस की लोकेशन के बारे में तो यह गेस्ट हाउस ममलेश्वर साइड परिक्रमा ब्रिज के पास बना हुआ है।


ये गेस्ट हाउस ओंकारेश्वर मंदिर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है अगर बात करें की इस गेस्ट हाउस में एक दिन रुकने का कितना किराया है तो आप इस गेस्ट हाउस में एक दिन के लिए मात्र ₹250 में रुक सकते हैं।

4. श्री गीता होटल:

यदि आप ओंकारेश्वर में घूमने के लिए अपनी पर्सनल गाड़ी से आ रहे हो तो आपको इस होटल में पार्किंग की भी सुविधा मिल जाती हैं। इस होटल में AC वा नॉन AC रूम काफी कम बचत के अंदर मिल जायेंगे और इस होटल के कमरों में काफी सुविधा देखने को मिल जाती है जो की ओंकारेश्वर के किसी भी होटल में ऐसी सुविधा देखने को नहीं मिलेगी।


अगर बात करें इस होटल की लोकेशन की तो यह होटल ओंकारेश्वर मंदिर के पास में बना हुआ है और ओंकारेश्वर मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर बना हुआ है। इस होटल में एक दिन का किराया ₹700 से लेकर ₹1200 तक हो सकता हैं। आप अपने बचट के हिसाब से रूम को बुक कर सकते हैं।

5.ओंकारेश्वर को कैसे पहुंचे-(How to Reach Omkareshwar in Hindi):

ओंकारेश्वर में रुकने की जगह के बाद यह जान लेते है की बिना किसी परेशानी के ओंकारेश्वर को कैसे पहुंचे। ओंकारेश्वर को पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है जो की नीचे दिए गए लेख में विस्तार रूप से बताया गया हैं।
  1. ट्रेन से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे
  2. फ्लाइट से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे
  3. बस से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे 

1.ट्रेन से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे :

यदि आप ओंकारेश्वर जाने के लिए ट्रेन की सुविधा लेते हैं तो यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन इंदौर जंक्शन है जो देश के विभिन्न राज्यों वा शहरो से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिनकी जरिए से आप इंदौर जंक्शन के रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते है।


इंदौर जंक्शन रेलवे स्टेशन से ओंकारेश्वर की दूरी लगभग 80 किमी की रह जाती हैं लेकिन यदि आपको इंदौर जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा न मिले तो आप खंडवा रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते है और इस स्टेशन से ओंकारेश्वर टेंपल की दूरी लगभग 75 किमी की रह जाती हैं।


इन दोनो रेलवे स्टेशन के बाहर आपको बस और टैक्सी की सुविधा मिल जाती है जिसकी मदद से आप ओंकारेश्वर को आसानी से पहुंच सकते है। यदि आप इंदौर जंक्शन से बस के माध्यम से ओंकारेश्वर जाते है तो इसका किराया पर पर्सन लगभग ₹100 से ₹150 तक रहता है और वही यदि आप प्राइवेट टैक्सी लेते है तो इसका किराया लगभग ₹2500 से ₹3000 तक रहता है।

Read More: तिरुपति में रुकने की जगह और घूमने की जानकारी

2.फ्लाइट से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे:

यदि आप ओंकारेश्वर जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा लेते है तो यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई नेशनल एयरपोर्ट है। जो की देश के विभिन्न शहरो से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिनके जरिए आप अपने शहर के नजदीकी एयरपोर्ट से इंदौर के लिए फ्लाइट की सुविधा ले सकते है।


इस एयरपोर्ट से ओंकारेश्वर मंदिर की दूरी लगभग 85 किमी की है जिसे बस या टैक्सी की द्वारा पूरा कर सकते है और यहां से ओंकारेश्वर तक का बस का किराया ₹100 से ₹150 और प्राइवेट टैक्सी का किराया ₹2500 से ₹3000 तक का रहता है।

3.बस से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे:

यदि आप ओंकारेश्वर बस के द्वारा जाना चाहते है तो मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरो के साथ साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो से डायरेक्ट बस की सुविधा मिल जायेगी जो की आपको डायरेक्ट ओंकारेश्वर तक पहुंचाएगी जिनके जरिए दिल्ली, इंदौर और खंडवा शहर में पहुंचकर भी आप ओंकारेश्वर के लिए बस की सुविधा ले सकते है।


इसके साथ ही यदि आप ओंकारेश्वर अपने कार या निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से जा सकते है और ओंकारेश्वर को पहुंच सकते है क्योंकि ओंकारेश्वर की सड़के विभिन्न शहरो से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ी हुई है।

ओंकारेश्वर में खाने पीने की सुविधा:

यदि बात करें की ओंकारेश्वर में खाने पीने की सुविधा क्या है तो आपको बता दें कि जहां पर आपने ओंकारेश्वर में स्टे किया है वही और उसी होटल वा धर्मशाला के पास आपको कई सारे होटल वा रेस्टोरेंट देखने को मिल जायेंगे, जहां पर आप अपने मन पसन्द का भोजन कर सकते है।


लेकिन यदि यहां की एक थाली की प्राइस की बात करे तो यहां की एक थाली का प्राइस लगभग 100 से 200 तक का होता है अब आपको बता दें कि ओंकारेश्वर में रुकने की जगह के बारे में जानकारी जानने के बाद आपको तिरुपति में रुकने की जगह और घूमने की जानकारी जरूर जानना चाहिए।

6.ओंकारेश्वर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय-(Best Time to Visit in Omakareshwar):

वैसे तो भगवान जी के दर्शन करने के लिए हर एक समय सही होता है लेकिन आपको बता दें कि यहां जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त महीने से फरवरी महीने तक का माना जाता हैं क्योंकि इस समय ओंकारेश्वर में कई सारे त्योहार होते है और श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ भी होती है।


लेकिन वही यदि आप अप्रैल महीने से जून के महीने में यहां आते हैं तो आपको बता दें कि इन महीनों में यहां काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में और यहां घूमने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। इस लिए ओंकारेश्वर जाने के लिए अगस्त से फरवरी महीने तक का माना जाता हैं।

7.ओंकारेश्वर में दर्शन करने का सही समय:

अब बात कर लेते है की ओंकारेश्वर में दर्शन करने का सही समय समय क्या है इसके बारे में जानने से पहले यह जान लेते है कि ओंकारेश्वर मंदिर खुलने का समय क्या है तो इस मंदिर के खुलने का सही समय सुबह के 05:00 बजे से लेकर शाम के 09:00 बजे तक खुला रहता है।


इस समय के बीच आप किसी भी समय ओंकारेश्वर के दर्शन करने के लिए जा सकते है लेकिन आपको बता दें कि यदि आप सुबह के समय में दर्शन करने को जाते है तो मंदिर में काम भीड़ होती है और वही दोपहर के बाद जाते है तो मंदिर में अधिक भीड़ होती है। इस लिए दर्शन करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा समय रहता है।

ओंकारेश्वर के आस पास घूमने की जगह-(Best Places to visit near Omkareshwar):

  • काजल रानी गुफा
  • गोविंद भगवतपाद गुफा
  • पेशावर घाट
  • नर्मदा और कावेरी संगम
  • अहिल्या घाट
  • हनुवंतिया-इंदिरा सागर बांध
  • नागर घाट
  • ब्रम्हपुत्री घाट
  • गोमुख घाट

8.ओंकारेश्वर में घूमने का खर्चा:

अब अगर घूमने, रहने और दर्शन करने के कुल खर्चे के बारे में करे तो आपको बता दें कि यदि आप ओंकारेश्वर में एक दिन का स्टे करने का प्लान बनाते हैं तो आप कुल खर्चा लगभग 1000 से 1500 तक पर पर्सन आ सकता है लेकिन यदि आप 2 से 3 दिनों का स्टे करने का प्लान बनाते हैं।


तो आपका कुल खर्चा लगभग 2000 से 3000 तक का आ सकता है। अब आप अपने मन के हिसाब से यहां घूमने और स्टे करने का प्लान बना सकते है ओंकारेश्वर में रुकने की जगह के बारे में आपको बता ही दिया है जहां पर आप स्टे कर सकते है।

9.ओंकारेश्वर में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:

दोस्तो अब ओंकारेश्वर में कितने दिन रुकने करने का प्लान बनाना चाहिए तो आपको बता दें कि यदि आपके पास अधिक समय नहीं है तो आप ओंकारेश्वर में एक दिन का स्टे जरूर बनाएं, आप एक दिन में ओंकारेश्वर में सभी फेमस वा प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों को घूम सकते है।


लेकिन यदि आपके पास अधिक समय है तो आप ओंकारेश्वर में 2 से 3 दिन का स्टे जरूर बनाएं ताकि आप ओंकारेश्वर में सभी मंदिरों के दर्शन अच्छी तरह से कर पाए।

10.FAQ:

Quest.1 ओंकारेश्वर में रुकने की व्यवस्था क्या है?

Ans.दोस्तो ओंकारेश्वर में रुकने के लिए आपको कई सारे धर्मशाला और भक्त निवास देखने को मिल जायेंगे आपको बता दें कि लगभग ओंकारेश्वर में 40 से भी अधिक धर्मशाला मिल जायेंगे।

Quest.2 ओंकारेश्वर के दर्शन कितने बजे से कितने बजे तक होते हैं?

Ans.ओंकारेश्वर मंदिर सुबह के 05:00 बजे खुल जाता हैं और शाम के 09:00 बजे तक दर्शन जारी रहते हैं आप किसी भी समय दर्शन करने के लिए जा सकते है।

Quest.3 ओंकारेश्वर परिक्रमा के लिए कितना समय चाहिए?

Ans.आपको बता दें कि ओंकारेश्वर का परिक्रमा 8 किमी का होता है और इस परिक्रमा को पूरा करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।

Quest.4 ओंकारेश्वर में रुकने की जगह कौन कौन सी है?

Ans.दोस्तो ओंकारेश्वर में रुकने की सबसे अच्छी जगह धर्मशाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओंकारेश्वर में लगभग 40 से भी अधिक धर्मशाला है। (1) श्री गजानन भक्तनिवास धर्मशाला (2) श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला (3) श्री ओंकारेश्वर गेस्ट हाउस (4) श्री गीता होटल आदि।

Quest.5 महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर के बीच की दूरी कितने किलोमीटर की है?

Ans.महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर मंदिर के बीच की दूरी लगभग 130 से 133 किमी की है जिसे बस के द्वारा पूरा करने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लगेगा।


निष्कर्ष:

दोस्तो मैंने आपको ओंकारेश्वर में रुकने की जगह-(Best Place to stay in Omkareshwar in Hindi), और यहां कैसे पहुंचे और घूमने की पूरी जानकारी को विस्तार रूप से बताने की पूरी कोशिश की है मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। यदि आप ट्रैवल से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप Comment जरूर करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.