दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको तिरुपति में रुकने की जगह (Best Places to Stay in Tirupati) के बारे में विस्तार रूप से जानकारी सहित बताएंगे। तिरुपति भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है और यह आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले में स्थित है वैसे तो देखा जाए तो यहां की हर एक जगह देखने लायक है।
तिरुपति बालाजी मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है इस लिए यहां पर हर साल लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ लगती हैं। आज के इस लेख में तिरुपति में रुकने की जगह और यहां कैसे पहुंचे, यहां खाने पीने की सुविधा और साथ ही तिरुपति बाला जी के दर्शन करने के नियम आदि सभी चीजों के बारे में विस्तार रूप से बताएंगे।
तिरुपति में रुकने की जगह-(Best Places to Stay in Tirupati):
- विष्णु निवासम - (Vishnu Nivasam)
- श्री निवासम कॉम्प्लेक्स - (Shri Nivasam Complex)
- SV गेस्ट हाउस - (SV Guest House)
- CRO ऑफिस - (CRO Office)
- प्राइवेट होटल - (Private Hotal)
1.विष्णु निवासम-(Vishnu Nivasam):
विष्णु निवासम आपको तिरुपति के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने देखने को मिल जायेगा। विष्णु निवासम संस्थान का गेस्ट हाउस है यहां पर आप जाकर एक मोबाइल नंबर से एक रूम बुक कर सकते हैं और इस रूम में अधिकतर चार लोग रह सकते है।
यहां पर रूम बुक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। विष्णु निवासम में आपको लॉकर की सुविधा भी मिल जाती है जिसे बुक करके आप अपना कीमती सामान रख सकते है और रुक सकते है।
2.श्री निवासम कॉम्प्लेक्स-(Shri Nivasam Complex):
तिरुपति बस स्टैंड के अपोजिट ही आपको श्री निवासम कॉम्प्लेक्स देखने को मिल जाता है जहां पर आप फ्री लाकर फैसिलिटी यूज कर सकते हैं। यहां पर आपको आधार कार्ड से एक लाकर मिलता है चटाई और बेडशीट भी मिलती है।
3.SV गेस्ट हाउस-(SV Guest House):
यह गेस्ट हाउस तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास में ही स्थित है यह गेस्ट हाउस संस्थान के अंतर्गत ही आता है यहां पर आकर आप रूम को बुक कर सकते हैं और उसमे रह सकते है। इन रूम का किराया लगभग 900 रुपए से स्टार्ट होता है।
4.CRO ऑफिस-(CRO Office):
यह ऑफिस आपको तिरुपति शहर के तिरुमाला बालाजी मंदिर के पास देखने को मिलेगा। CRO ऑफिस में आपको लॉकर की सुविधा मिल जाती हैं जिसमे आप अपना सामान रख सकते है और यहां पर सो सकते हैं।
5.प्राइवेट होटल-(Private Hotal):
तिरुपति में रुकने के लिए प्राइवेट होटल कौन कौन से है इसके बारे में जानेंगे। जहां पर आप रूम को बुक करके रह सकते है इसके साथ आपको बता दें कि इन होटल में एक दिन का किराया लगभग ₹800 से लेकर ₹1500 के अंदर ही मिल जायेगा। तो चलिए आपको इन प्राइवेट होटल के नाम को एक -एक करके बताते है..।
- SVR रेजीडेंसी तिरुपति - (SVR Residency Tirupati)
- ममता होटल - (Mamta Hotel)
- सुप्रभात होटल - (Suprabhata Hotel)
- JSR रेजीडेंसी - (JSR Residency)
- सिखारा स्टेज होटल - (Sikhara Stays Hotel)
- NB वेंकटेश्वरा ग्रांड - (NB Venkteswara Grand)
- रेड्डी भवन तिरुपति - (Reddy Bhavan Tirupati)
इन प्राइवेट होटल में आपको काफी ज्यादा अच्छे अच्छे रूम देखने को मिल जाते है और काफी ज्यादा सुविधा भी देखने को मिल जाती हैं। आप इन होटल में एक बार रूम को लेकर जरूर चेक करें।
6.तिरुपति कैसे जाएं-(How to Reach Tirupati in Hindi):
आप सोच रहे हैं कि बिना किसी परेशानी के तिरुपति बालाजी कैसे पहुंचे तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में तिरुपति में रुकने की जगह और यहां खाने पीने की सुविधा आदि सभी चीजों के बारे में बताया गया हैं। तो चलिए आपको बताते है की तिरुपति को कैसे पहुंचे...।
1.फ्लाइट के माध्यम से तिरुपति कैसे पहुंचे:
तिरुपति बालाजी मंदिर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो की तिरुपति शहर से लगभग 17 किमी की दूरी पर और तिरुपति बालाजी मंदिर से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है। तिरुपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आपको तिरुपति शहर तक पहुंचने के लिए यहां से टैक्सी की सुविधा मिल जायेगी।
अगर तिरुपति शहर तक पहुंचने के लिए आपके शहर से फ्लाइट की सुविधा न मिले तो आप कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित कैंपगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं। जो की तिरुपति शहर से लगभग 250 किमी की दूरी पर स्थित है।
बेंगलुरु से तिरुपति जाने के लिए ट्रेन वा बस की कई सारी सुविधा देखने को मिल जाएंगी, अगर आप चाहे तो बेंगलुरु से तिरुपति फ्लाइट के माध्यम से भी जा सकते हैं।
2.ट्रेन के माध्यम से तिरुपति कैसे पहुंचे:
तिरुपति शहर में ही आपको तिरुपति रेलवे स्टेशन देखने को मिल जायेगा। जो की हावड़ा, बेंगलुरु, मुंबई, विजयवाड़ा, चेन्नई, विशाखा पटनम, सिकंदराबाद, पंडुचेरी, तिरुअंतपुरम, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और अहमदाबाद के साथ -साथ आंध्र प्रदेश के विभिन्न शहरों से रेलवे मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
तिरुपति रेलवे स्टेशन से तिरुपति के विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए आपको यहां से बस, टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाती हैं।
3.बस के माध्यम से तिरुपति कैसे पहुंचे:
दोस्तो आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए आंध्र प्रदेश राज्य की बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि आंध्र प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचने के लिए कोई भी परेशानी ना हो सकें।
अगर आप भी आंध्र प्रदेश के किसी भी हिस्से से जुड़े हुए हैं तो आपको तिरुपति जाने के लिए आपके शहर से बस की सुविधा आसानी से मिल जायेगी।
अगर आपका शहर आंध्र प्रदेश के किसी भी हिस्से से जुड़ा हुआ नहीं है। तो आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के नजदीकी राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु, पंडुचेरी, तेलांगना से तिरुपति जाने के लिए बस की सुविधा मिल जायेगी।
अगर आपके शहर से तिरुपति जाने की दूरी ज्यादा है तो आप को ट्रेन की सुविधा लेनी चाहिए ताकि आपका समय भी बच सके और आप अपने आप को ज्यादा थका हुआ न महसूस करे।
7.तिरुपति में खाने पीने की सुविधा:
अगर तिरुपति में खाने पीने की बात करे तो आपको यहां मंदिर के कुछ ही दूरी पर भोजनालय वा कई सारे खाने पीने की शॉप्स मिल जायेगी। जिसमे से ज्यादातर आपको साइट इंडियन ही खाना मिलेगा। यहां पर तिरुपति बालाजी मंदिर की ट्रस्ट की उधर से जो भोजनालय है।
ये भोजनालय काफी बड़ा भोजनालय बना हुआ है और इस भोजनालय में सुबह के 11 बजे तक नाश्ता, 11 से 04 बजे तक दोपहर का नाश्ता और शाम के 5 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक रात का भोजन मिल जायेगा। इस ट्रस्ट के भोजनालय में आप फ्री का भोजन कर सकते है।
Read More: ओंकारेश्वर में रुकने की जगह और घूमने की पूरी जानकारी
8.तिरुपति बालाजी कौन से महीने में जाना चाहिए?:
अब तिरुपति में पहुंचने के लिए उचित सीजन की बात करे तो आपको बता दें कि यहां पर हर रोज काफी सारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है क्योंकि भगवान जी के दर्शन करने के लिए यहां श्रद्धालुओं की हर समय भीड़ लगी रहती हैं। लेकिन यहां आने का सबसे अच्छा समय सितंबर के महीने से लेकर फरवरी तक के महीने का होता है।
क्योंकि गर्मियों के समय में यहां का तापमान 22° से 43° सेल्सियस तक चला जाता है लेकिन वही सर्दियों में यहां का तापमान 14° सेल्सियस तक रहता है। इस लिए आप सर्दियों के मौसम में यहां घूमने के लिए आ सकते हैं और सर्दियों के मौसम में यहां कई सारे त्योहार भी मनाए जाते है।
9.तिरुपति बालाजी दर्शन करने के नियम 2024:
- तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आपको अपने साथ मंदिर में कैमरा और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होती है इस लिए आप कैमरा और मोबाइल लेकर न जाएं।
- दोस्तो मंदिर में पुरुषो को धोती तथा महिलाओं को साड़ी में आने का प्रावधान है वैसे तो इस नियम को अब ज्यादा पालन नहीं किया जाता हैं लेकिन यदि आपके मन में तिरुपति जी के प्रति श्रद्धा है तो आप इस ड्रेस को पहनकर जा सकते हैं।
- तिरुपति बालाजी के दर्शन करने से पहले आपको कपिल तीर्थ में स्नान करना जरूरी है इसके बाद आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करे।
- तिरुपति बालाजी के दर्शन करने से पहले आपको कपिलेश्वर जी के दर्शन करने होते है क्योंकि इसके बिना तिरुपति जी की यात्रा अधूरी मानी जाती है। इस लिए आप पहले कपिलेश्वर जी के दर्शन जरूर करें।
तिरुपति घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:
अगर बात करें की तिरुपति में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए तो आपको बता दें कि यदि आप तिरुपति में घूमने के लिए वा दर्शन करने के लिए जाते है तो कम से कम आप 2 से 3 दिन का स्टे जरूर बनाएं। लेकिन यदि आपके पास अधिक समय है तो आप कुछ दिन यहां और स्टे कर सकते है।
तिरुपति में घूमने का खर्चा:
अगर बात करें की यदि 2 दिन के लिए तिरुपति में घूमने और स्टे करने का कुल खर्चा पर पर्सन लगभग ₹2000 का आएगा। इतना कम खर्चा आपका इस लिए आएगा, क्योंकि यहां पर आपको मंदिरों के आस पास खाने पीने के लिए फ्री ऑप्शन मिल जाते है।
इसके अलावा दुकानों और भोजनालय में भी आपको काफी कम कीमत पर खाने पीने की सुविधा मिल जाती हैं। अगर तिरुपति से तिरुमला और तिरुमला से वापस तिरुपति वापस आने के लिए बस की जगह यदि प्राइवेट टैक्सी की सुविधा लेते है तो आपका कुल खर्चा ₹3000 से ₹3500 तक हो सकता है।
तिरुपति के पास अन्य दर्शनीय स्थल - (Tirupati ke Pass Ghumne ki Jagah):
- पद्मावती मंदिर
- वारहस्वामी मंदिर
- श्री अंजनी स्वामी मंदिर
- श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर
- श्री कोदंडराम मंदिर
- श्री कल्याण वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर
- श्री कपिलेस्वर स्वामी मंदिर
- श्री वेदनारायण स्वामी मंदिर
- श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर
निष्कर्ष:
10.FAQ:
Quest.1 तिरुपति बालाजी में क्या प्रसिद्ध है?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि तिरुपति बालाजी में सबसे ज्यादा तिरुपति वेकेंटश्वर मंदिर प्रसिद्ध है इस लिए आप यहां आने के बाद इस मंदिर के दर्शन जरूर करें।
Quest.2 तिरुपति बालाजी में क्या प्रसाद चढ़ाया जाता है?
Ans.यदि आप तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है तो आप यहां लड्डू और पेड़े का प्रसाद जरूर चढ़ाए।
Quest.3 तिरुपति जाने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.इसके लिए आपको बता दें कि तिरुपति में कई सारे मंदिर और प्रसिद्ध जगह है इस लिए आप 2 से 3 दिन का स्टे जरूर बनाएं।