बक्सर बिहार राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित एक जिला है और यह गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है यह जिला प्राचीनकाल से महत्वपूर्ण रहा है। बक्सर जिला उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर क्षेत्र मे स्थित है और यह जिला ऐतिहासिक वा दर्शनीय स्थलों के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। तो आइए जानते है की बक्सर में घूमने की जगह (Buxar me Ghumne ki jagah) कौन सी है।
यदि आप ऐतिहासिक जगह को घूमने का शौक रखते हैं तो ये जगह आपके लिए काफी अच्छी हो सकती हैं इस लिए यदि आप इस जगह पर घूमने को जाते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में बक्सर में घूमने की जगह Buxar me Ghumne ki Jagah के साथ साथ यहां कैसे पहुंचे और घूमने की पूरी जानकारी के बारे में विस्तार रूप से बताया है।
बक्सर में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें-(Best Places to Visit in Buxar):
- बक्सर का किला
- नौलखा मंदिर
- राम रेखा घाट
- नाथ बाबा मंदिर
- बिहारी जी मंदिर
- सीताराम उपाध्य म्यूजियम
- कालरात्रि काली मंदिर
- गौरी शंकर मंदिर
- ब्रम्होश्वर नाथ मंदिर
- महादेवा घाट
1.बक्सर का किला:
यह बक्सर जिले का मुख्य ऐतिहासिक किला है और ऐसा माना जाता है की इस किले का निर्माण 16वी सताब्दी में किया गया था। यह किला अपनी भव्यता वा ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है और यह किला राजा भोजदेव के नाम से काफी ज्यादा मशहूर हैं।
वर्तमान समय में इस किले का ज्यादातर भाग खंडहित के रूप में देखने को मिलता है क्योंकि यह किला काफी पुराना है। यह किला बक्सर जिले के डुमराव प्रखंड के नए भोजपुर गांव में स्थित है। यह किला बक्सर जिले से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है।
2.नौलखा मंदिर:
यह मंदिर बक्सर जिले का बहुत ही सुंदर वा धार्मिक स्थल है इस मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी माता जी की मूर्ति स्थापित है। इसके अलावा इस मंदिर में अन्य सभी देवताओं की मूर्तियां लगी हुई है इस मंदिर की कलाकृति बाहर से बहुत ही अदभुत है।
यह मंदिर बक्सर जिले का काफी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है और यहां पूरे देख भर से सैलानी इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है। इस मंदिर को दक्षिण भारत के शैली में बनाया गया हैं।
3.राम रेखा घाट:
राम रेखा घाट बक्सर जिले का एक सुंदर सा धार्मिक घाट है और यहां पर आपको संकर जी का बहुत ही प्राचीन मंदिर देखने को मिलता है। यहां का वातावरण काफी शांत माहौल में रहता है इस लिए इस जगह पर घूमने के लिए काफी सारे सैलानी आते है।
ऐसा बताया जाता है की इस घाट में स्नान करने से उसके सारे पाप धुल जाते है।
4.नाथ बाबा मंदिर:
नाथ बाबा मंदिर बक्सर शहर के सबसे सुंदर वा पवित्र शिव मंदिरों में से एक है जो नाथ बाबा घाट से छठे पवित्र गंगा के तट पर स्थित है। इस मंदिर में आपको 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने को मिल जाते हैं जो इस मंदिर को बहुत ही खास बनाता है।
इस मंदिर के प्रांगन के दक्षिणी छोर पर एक चबूतरे नामे हिस्से में राम सेतु का पत्थर रखा हुआ गया हैं जो की पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखता है और हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। बक्सर जिले के स्टेशन से इस मंदिर की दूरी लगभग 1.5 किमी की है।
5.बिहारी जी मंदिर:
बिहारी जी मंदिर बक्सर जिले के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है इस मंदिर में राधा कृष्ण और श्री राम जी की पूजा की जाती है। यह मंदिर पारंपरिक वास्तुकला और जटिल नक्काशी भारत की समृद्धि और संस्कृति को दर्शाती हैं। इस मंदिर के पास में ही एक काफी सुंदर पार्क है।
जहां पर आप शांत और आध्यात्मिक रूप से अपना समय बिता सकते हैं। यह मंदिर 200 वर्ष से भी अधिक पुरानी बताई जाती है। यह मंदिर बक्सर से 15 किमी की दूरी पर डुमराव राजगढ़ में स्थित है।
6.सीता राम उपाध्य म्यूजियम:
यह बक्सर राम रेखा घाट के तरफ जाने वाली मार्ग पर स्थित बहुत ही सुंदर संग्रहालय है और इस संग्रहालय में कई ऐसी चीजों को संग्रहित करके रखा गया हैं जो आज के समय में यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इतिहास से रूबरू करवाता है।
यहां पर मौजूद पुरातात्विक अवशेष के साथ - साथ पांडू लिपाइयां सिक्के लोगो को इतिहास की याद दिला देते है। बक्सर के सीता राम उपाध्य म्यूजियम का निर्माण 1979 ई में किया गया।
7.कालरात्रि काली मंदिर:
यह बहुत ही सुंदर वा नवनिर्मित मंदिर है इस मंदिर में मां काली माता जी की मूर्ति स्थापित की गई हैं। यहां दुर्गा पूजा के समय मेला का आयोजन किया जाता हैं। यह मंदिर बक्सर रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किमी की दूरी पर सिमरी में स्थित है।
इस मंदिर में अधिकतर सैलानी अपनी आस्था को माता के प्रति प्रस्तुत करने के लिए आते है ताकि उनकी आस्था पूरी हो सके। इस लिए दोस्तो आप भी इस मंदिर में माता जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
8.गौरी शंकर मंदिर :
यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित एक धार्मिक स्थल है। इस मंदिर में भगवान शिव जी और पार्वती माता जी की प्रतिमा एक साथ देखने को मिलती है। इसके अलावा इस मंदिर में नंदी जी की भी प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर की कलाकृति बहुत ही ज्यादा सुंदर है।
इस मंदिर के सामने बना हुआ तालाब इस मंदिर की सुंदरता को बढ़ाने में काफी मदद करती है।
9.ब्रम्होश्वर नाथ मंदिर :
यह मंदिर बक्सर जिला का धार्मिक और पौराणिक मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है और यह मंदिर भगवान मनोकामना महादेव जी के नाम से भी काफी ज्यादा मशहूर है। सावन और शिवरात्रि के दिन यहां पर भक्तो की काफी भीड़ होती हैं।
यह मंदिर बक्सर जिले में काफी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और यह मंदिर देखने में भी काफी सुंदर लगता है जो की काफी सारे शैलानियो को अपनी ओर आकर्षित करता है।
10.महादेवा घाट :
यह घाट बक्सर जिले के मुख्य धार्मिक घाटों में से एक है यह घाट चौसा में स्थित है और यह काफी ज्यादा सुंदर वा आकर्षक घाट है। इस घाट के पास महाऋषि चौहान मुनी का आश्रम भी स्थित है जहां पर आप आराम भी कर सकते हैं।
यह घाट बक्सर रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है और यह जगह काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है।
बक्सर जाने का सही समय:
वैसे तो आप यहां साल भर में किसी भी महीने घूमने के लिए आ सकते है लेकिन आपको बता दें कि बक्सर में आने का सबसे अच्छा समय ठंडक का मौसम रहता है। जो की अक्टूबर के महीने से लेकर फरवरी तक के महीने के बीच आप किसी भी समय यहां आ सकते है।
क्योंकि दोस्तो यदि आप ठंडक के मौसम में आते है तो आप यहां पर अच्छी तरह से जगह को घूम पाएंगे। लेकिन यदि आप गर्मियों में यहां आते है तो आपको यहां घूमने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गर्मियों में यहां अधिक गर्मी पड़ती हैं।
बक्सर को कैसे पहुंचे-(How to Reach Buxar in Hindi):
दोस्तो आपको बता दें कि बक्सर मे पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है जो कि नीचे दिए गए लेख में बताया गया हैं..।
1.ट्रेन से बक्सर कैसे पहुंचे:
यदि आप ट्रेन के द्वारा बक्सर आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बक्सर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बक्सर रेलवे स्टेशन है। बक्सर का ये रेलवे स्टेशन छोटे बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिसकी मदद से आप ट्रेन के माध्यम से बक्सर तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते।
2.फ्लाइट से बक्सर कैसे पहुंचे:
यदि आप फ्लाइट से बक्सर आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बक्सर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पटना में है। पटना के इस रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के बाद आपको यहां से बस वा टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जायेगी।
जिसकी मदद से आप बक्सर तक आप पहुंच सकते हैं पटना के हवाई अड्डे से बक्सर तक की दूरी लगभग 120 से 125 किमी की है। जिसे पूरा करने में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।
3.बस से बक्सर कैसे पहुंचे:
यदि आप बस के माध्यम से बक्सर आना चाहते है तो आपको बता दें कि बक्सर जिला काफी छोटे बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जैसे - पटना, वाराणसी, दिल्ली आदि। आप अपने मुख्य शहर से बस के माध्यम से बक्सर को पहुंच सकते हैं।
बक्सर में कहां ठहरें:
यदि आप बक्सर पहुंचने के बाद यही सोच रहे हैं कि यहां पर Stay कहां किया जाए तो आपको बता दें कि यहां आपको बस स्टैंड के पास कई सारे प्राइवेट होटल देखने को मिल जाते है और इसके अलावा बक्सर शहर में भी कई सारे होटल देखने को मिल जाते है।
जहां पर आप अपने बचट के हिसाब से होटल को बुक करके यहां Stay कर सकते हैं। यहां पर होटल का प्रति दिन का किराया लगभग ₹700 से लेकर ₹2000 तक के होटल देखने को मिल जाते हैं और यदि आप चाहे तो इससे महंगे भी होटल बुक कर सकते हैं।
बक्सर में घूमने का कुल खर्चा:
जब कोई भी व्यक्ति घूमने का प्लान बना रहा होता है तो वह सबसे पहले अपने खर्चों के बारे में सोचता है और वह अपने बचट के अनुसार जगह पर घूमने के लिए सोचता है। इस यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि बक्सर में घूमने का कुल खर्चा पर Person का कितना आएगा।
तो आपको बता दें कि बक्सर में घूमने के लिए एक व्यक्ति का कुल खर्चा लगभग ₹7000 से लेकर ₹9000 तक का आ सकता हैं। अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया है तो आप बेफिकर होकर जाने की तैयारियां कर सकते है।
बक्सर में घूमने की जगह के बारे में पूछे जाने वाले FAQ:
Quest.1 बक्सर में कौन सा मंदिर प्रसिद्ध है?
Ans.बक्सर में सबसे ज्यादा बिहारी जी मंदिर प्रसिद्ध है जो की बक्सर जिले से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है।
Quest.2 बक्सर कौन सी नदी के किनारे बसा हुआ है?
Ans.बक्सर जिला गूंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसा हुआ है।
Quest.3 बक्सर जिले में कुल कितने गांव है?
Ans.जानकारी के लिए आपको बता दें कि बक्सर जिले में कुल 1134 गांव है।
निष्कर्ष:
आज के इस लेख में हमने आपको बक्सर में घूमने की जगह (Buxar me Ghumne ki Jagah) के बारे में बताया है और इसके साथ यहां कैसे पहुंचे और कहां ठहरें, बक्सर में घूमने का कुल खर्चा कितना होगा आदि सभी चीजों के बारे में विस्तार रूप से बताया है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप Comment जरूर करें।