![]() |
Mcleodganj City |
आपको बता दें कि मैक्लोडगंज दिल्ली से 473 किलोमीटर, मनाली से 221 किलोमीटर और शिमला से 229 किलोमीटर तथा पठानकोट से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। मैकलोडगंज भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले स्थित धर्मशाला नगर का एक उपनगर है।
यह हिल स्टेशन पूरे भारत में काफी ज्यादा मशहूर हैं इस लिए हर साल यहां लाखो की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है। चारो ओर पहाड़ियों के बीच स्थित मैक्लोडगंज प्राचीन तिब्बती एवं ब्रिटिश संस्कृति से घिरा हुआ है। तो चलिए बिना देरी किए हुए मैक्लोडगंज में घूमने की जगह के बारे में बताते है।
मैक्लोडगंज में घूमने की बेहतरीन जगह-(Mcleodganj Mein Ghumne ki Jagah):
- भागसूनाथ वाटरफॉल
- भागसूनाथ मंदिर
- डल झील
- दलाई लामा मंदिर
- नद्दी नगर
- मॉल रोड मैक्लोडगंज
- धर्मकोट
- ट्रीयंड ट्रैकिंग
- HPCA स्टेडियम
1.भागसूनाथ वाटरफॉल:
भागसूनाथ वाटरफॉल मैक्लोडगंज के सबसे खूबसूरत जगह में से एक हैं इस लिए मैक्लोडगंज में आए हुए सभी टूरिस्ट इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाते है। यहां पर आप नेचर का आनंद लेते हुए शांति के कुछ पल बिता सकते है। भागसूनाथ वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 1 से 2 किमी की ट्रैकिंग भी करनी पड़ती हैं।
इस वाटरफॉल की हाइट लगभग 50 से 60 फिट की है और आपको बता दें कि इस वाटरफॉल के पास कई सारी शॉप्स वा छोटे छोटे होटल है। इस वाटरफॉल का पानी बहुत ही चील्ड है।
2.भागसूनाथ मंदिर:
ये मंदिर बहुत खूबसूरत मंदिर है और इस मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ जी की पूजा होती हैं। भागसूनाथ टेंपल में आपको वाटरफॉल से डायरेक्ट पानी आता हुआ दिखेगा जो की काफी ठंडा होता है और यह बोला जाता है कि इस पानी में स्नान करना काफी सुभ माना जाता हैं।
यहां पर एक पॉन्ड बना हुआ है जहां पर आप स्नान कर सकते है। इस मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ जी के दर्शन करने के लिए ट्रैकिंग करके आना होता है। जो की लगभग 40 से 50 मिनट की होती हैं।
3.डल झील:
डल झील बहुत ही सुंदर स्थानों में से एक हैं। यहां से आपको पहाड़ों के बहुत ही अच्छे व्यू देखने को मिलेंगे और यहां से आपको देवदार के बहुत से पेड़ देखने को मिलेंगे। यह झील मैक्लोडगंज से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है।
यदि आप यहां सर्दियों के मौसम में जाते है तो ये देवदार के पेड़ बर्फ से ढक जाते है जिसका नजारा देखने में काफी ज्यादा सुंदर वा आकर्षक लगता है। यहां पर आप बोटिंग करने का आनंद भी ले सकते है।
4.दलाई लामा मंदिर:
दलाई लामा मंदिर मैक्लोडगंज में घूमने वाली सभी प्रमुख जगह में से एक है और इस मंदिर में भगवान बौद्ध की प्रतिमा बैठे हुए आकार में स्थापित है। जिसके चारो तरफ श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं। इस मंदिर के खुलने का समय सुबह के 08:00 बजे से लेकर रात के 08:00 बजे तक खुला रहता है।
जहां पर आप शांति के कुछ पल बड़े ही आराम से बिता सकते है और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग यहां आकर अपनी मनोकामना जरूर मांगते है। इस लिए आप मैक्लोडगंज में आने के बाद इस जगह पर घूमना जरूर न भूलें।
5.नद्दी नगर:
ये जगह मैक्लोडगंज से लगभग 3 किमी की दूरी पर नद्दी नगर में स्थित है और यहां पर आपको नेचर के बहुत ही अमेजिंग दृश्य देखने को मिलेंगे यहां का सांसद व्यू प्वाइंट बहुत ही फेमस पॉइंट है जो की आप बिल्कुल भी मिस न करना। नद्दी नगर के ही आस पास आपको और भी कई सारी अच्छी वा खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी।
यहां पर आपको छोटे-छोटे वाटरफॉल और इसके साथ और इसके साथ नद्दी नगर के आस पास और भी गांव देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप अपना लंच भी कर सकते है और अच्छी अच्छी जगह को घूम सकते है।
6.मॉल रोड मैक्लोडगंज:
हर जगह की मॉल रोड की तरह यहां की मॉल रोड पर भी आपको कई सारी शॉप्स की दुकान देखने को मिल जाती है जहां पर आप अपने मन पसन्द के अनुसार कपड़े या अन्य कई चीजों की शॉपिंग कर सकती है यह मॉल रोड मैक्लोडगंज की प्रसिद्ध जगह है।
यहां पर आपको काफी ज्यादा चहल पहल देखने को मिलती है क्योंकि यहां पर कई सारे पर्यटक वा श्रद्धालु अपने मन पसन्द की चीजों की शॉपिंग करते है जैसे की यहां पर आप होम डेकोरेशन का सामान या कपड़े वा कैप्स आदि सभी चीजों की शॉपिंग कर सकते है।
7.धर्मकोट:
इसके बाद आप घूमने के लिए धर्मकोट जा सकते है जिसे मिनी इजराइल के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि इस जगह पर आपको इजराइली टूरिस्ट प्लेसिस देखने को ही मिलते है। यहां से दिखने वाले अमेजिंग दृश्य आपके ट्रिप को और भी ज्यादा सुंदर बना देते है।
यदि आप अपने ट्रिप को और भी ज्यादा सुंदर वा अमेजिंग बनाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है।
8.ट्रीयंड ट्रैकिंग:
दोस्तो यह मंदिर धर्मकोट से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है और यही से मैक्लोडगंज की फेमस ट्रीयंड ट्रैकिंग स्टार्ट होती है जिसे करना आप बिल्कुल भी ना भूलें इस ट्रैकिंग को करते समय आपको एक से बढ़कर एक सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे।यह ट्रैकिंग लगभग 9 किमी की रहती है जिसकी शुरुवात धर्मकोट एरिया से शुरू होती है
इस 9 किमी की ट्रैकिंग को पूरा करने में आपको लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है। यहां पर पहुंचने के लिए आप दूसरा रास्ता भी है जो की भागसू नाथ वाटरफॉल से ऊपर होकर जाता है। इस ट्रीयंड की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 9500 फिट की है।
9.HPCA स्टेडियम:
यह स्टेडियम मैक्लोडगंज से 10 किमी पहले मेन धर्मशाला में स्थित है इस स्टेडियम में प्रवेश शुल्क 30 रूपीज है जो हर एक व्यक्ति के लिए है। HPCA स्टेडियम छोटा होने के बावजूद भी यह भारत के सबसे अच्छे स्टेडियम में से एक है।
यह स्टेडियम पूरी दुनिया में सबसे हाइट पर बना हुआ स्टेडियम है इसके बैकग्राउंड में स्नो कैप होने के कारण यहां का दृश्य और ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस स्टेडियम में IPL मैचेज से लेकर ICG World Cup मैचेज भी खेले गए है।
मैक्लोडगंज में जाने का सही समय:
तो बात कर लेते है की मैक्लोडगंज में जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है वैसे तो मैक्लोडगंज का Summer और Winter दोनो का अपना एक अलग मजा है लेकिन अक्टूबर से लेकर मार्च तक सभी पर्यटक घूमने के लिए जाते है नवंबर से जनवरी के बीच में आपको यहां स्नो फॉल्स भी देखने को मिल जाते है।
मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे-(How to Reach Mcleodganj in Hindi):
मैक्लोडगंज में घूमने की जगह के बारे मे जानने के बाद यदि आप मैक्लोडगंज में कैसे पहुंचे इसके बारे मे जानने की कोशिश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है इस लेख में दी गई जानकारी के अंदर यह भी बताया है कि मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे तो चलिए बताते है।
1.फ्लाइट से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे:
अगर आप यहां बाई फ्लाइट के माध्यम से पहुंचना चाहते है तो मैक्लोडगंज का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कांगड़ा का गग्गल एयरपोर्ट है यहां तक पहुंचने के बाद आपको इस एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी वा बस की सुविधा मिल जाती है जिसके माध्यम से आप मैक्लोडगंज को पहुंच सकते है। कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे से मैक्लोडगंज की दूरी लगभग 20 किमी की रह जाती है।
2.ट्रेन से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे:
यदि आप ट्रेन के द्वारा मैक्लोडगंज को जाना चाहते है तो यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट का रेलवे स्टेशन है और यहां इस रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के बाद आपको यहां से बस वा टैक्सी की सुविधा मिल जाती है जिसके द्वारा आप पहले धर्मशाला पहुंच सकते है क्योंकि इस रेलवे स्टेशन से धर्मशाला की दूरी 80 किमी की है।
जिसको आप बस के माध्यम से बड़ी हो आसानी से कवर कर सकते है और इस बस के टिकट का किराया लगभग 200 रुपए पर व्यक्ति की रहती है। यहां से आप प्राइवेट टैक्सी भी कर सकते है जिसका किराया लगभग 3000 रुपए का रहता है।
3.बस से मैक्लोडगंज कैसे पहुंचे:
अगर आप दिल्ली शहर से आ रहे है तो आपको दिल्ली से धर्मशाला या मैक्लोडगंज के लिए डायरेक्ट HRTC बस की सुविधा देखने को मिल जायेगी और इन बस के टिकट का किराया लगभग 800 रुपए तक रहता है और आप बड़ी ही आसानी के साथ मैक्लोडगंज को पहुंच सकते है।
मैक्लोडगंज में रुकने की व्यवस्था:
चलिए दोस्तो अब आप मैक्लोडगंज तक पहुंच चुके तो यहां रुकने की व्यवस्था के बारे मे बात कर लेते है की मैक्लोडगंज में रुकने की व्यवस्था कैसी है तो आपको बता दे कि मैक्लोडगंज में रुकने के लिए सबसे अच्छी जगह मॉल रोड के पास में है। यहां पर रुकने के लिए काफी अच्छे होटल उपलब्ध है और इन होटलों में आपको सुविधा भी काफी अच्छी देखने को मिल जाते है।
- मित्रा हॉस्टल मैक्लोडगंज
- शिव शक्ति गेस्ट हाउस
- ईश्वर गेस्ट हाउस
- जॉस्टल मैक्लोडगंज
- अलबेला हाउस होटल
इन होटलों में आपको सुविधा भी काफी अच्छी देखने को मिल जाते है। इन सभी होटलों का किराया 500 रुपए से शुरू हो जाता है और 1500 रुपए तक रहता है। आप अपने बचट के अनुसार होटल में रूम को ले सकते है।
मैक्लोडगंज में खाने पीने की सुविधा:
वैसे तो आपको यहां खाने पीने में कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि यहां पर आपने जिस भी होटल में स्टे किया है आपको उसी होटल में खाने पीने की भी सुविधा मिल जाती हैं। लेकिन यदि आप वहां नहीं खाना चाहते है।
तो आपको बाहर बहुत सारे स्ट्रीट फूड और रेस्टोरेंट देखने को मिल जायेंगे। जहां पर आप जाकर भोजन कर सकते हैं और आपको बता दें कि होटल और रेस्टोरेंट में खाने की एक थाली का प्राइस लगभग 150 से लेकर 300 रुपए तक रहता है।
मैक्लोडगंज में घूमने की जानकारी:
इस लेख में बताए गई सभी जगह पास पास में ही है जिनकी दूरी लगभग 2 किमी से शुरू हो जाती हैं और 80 किमी तक रहती है। इस आर्टिकल में बताई गई कुछ जगह काफी पास में ही है जहां पर आप पग यात्रा द्वारा जा सकते है।
लेकिन जो जगह काफी ज्यादा दूर है तो आप बस या टैक्सी के द्वारा उन जगह पर घूमने के लिए जा सकते है और आप बाइक या स्कूटी को रेंट पर लेकर भी इन जगह को घूम सकते है और इन बाइक और स्कूटी का किराया 600 से 700 रुपए तक रहता हैं।
मैक्लोडगंज के आस पास घूमने वाली जगह-(Maiclodgunj ke Pass Ghumne ki Jagah):
दोस्तो जैसे कि मैक्लोडगंज में घूमने की जगह सबसे अच्छी और खूबसूरत जगह होती हैं ठीक वैसे ही मैक्लोडगंज के आस पास घूमने की भी जगह होती हैं यदि आपके पास घूमने के लिए अधिक समय है तो आप बताई गई इन जगहों पर विजिट जरूर करें।
- धर्मशाला
- करेरी झील
- तिब्बती संग्रहालय
- बीर बिलिंग
- HPCA स्टेडियम
- नामग्याल मठ
निष्कर्ष:
आज के इस लेख में हमने मैक्लोडगंज में घूमने की जगह (Mcleodganj Mein Ghumne ki Jagah) और यहां कब जाएं, कैसे पहुंचे, कहां घूमे, कहां रूके और घूमने का संपूर्ण बचट क्या है आदि सभी चीजों के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी है और मुझे आशा भी है की आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
FAQ:
Quest.1 मैक्लोडगंज में घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
Ans.यदि आप यहां स्नो फॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां अक्टूबर से लेकर फरवरी तक के महीने के बीच में घूमने के लिए जाएं।
Quest.2 मैक्लोडगंज को घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.जानकारी के लिए बता दें कि मैक्लोडगंज में घूमने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन चाहिए। लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आपके पास घूमने के लिए कितना समय है।
Quest.3 धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोपवे की लंबाई कितनी है?
Ans.धर्मशाला से लेकर मैक्लोडगंज रोपवे की दूरी लगभग 1.8 किमी की है जिसका चार्ज लगभग 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक रहता है।