Top 10 मेहसाणा में घूमने की जगह-यहां कैसे पहुंचे और संपूर्ण बचट सहित पूरी जानकारी

आज के इस लेख में मेहसाणा में घूमने की जगह (Mehsana Mein Ghumne ki Jagah) के बारे में विस्तार रूप से जानकारी सहित बताएंगे। मेहसाणा जिला गुजरात राज्य में पर्यटन और धार्मिक स्थलों रुचि का स्थान है यह पश्चिम भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है। 

मेहसाणा जिला पर्यटन का चमचमाता हुआ एक गहना है जो अपने ही क्षेत्र में कई ऐतिहासिक इमारतों को प्रदर्शित करता है आज के इस लेख में मेहसाणा में घूमने की जगह के साथ साथ यहां कैसे पहुंचे, यहां जाने का सही समय, यहां कितने दिन स्टे करना चाहिए और घूमने का कुल खर्चा कितना आएगा आदि।

मेहसाणा में घूमने की जगह-(Mehsana Mein Ghumne ki Jagah):

  • राज महल मेहसाणा- (Raj Mahal Mehsana)
  • बहुचारा जी मंदिर- (Bahuchara Ji Temple)
  • धरोई बांध- (Dharoi Dam)
  • हवामहल मोढेरा- (Hawamahal Modhera)
  • थोल बर्ड सैंक्चुअरी- (Thol Bird Sanctuary)
  • तरंगा हिल- (Taranga Hill)
  • वल्लभ भट्ट निवाव- (Ballabh Bhatt Nivav)
  • शर्मिष्ठा झील वडनगर- (Sharmishtha Lake)
  • कीर्ति तोरण- (Kirti Toran)
  • स्वामीनारायण मंदिर- (Swaminarayan Temple)

1.राज महल मेहसाणा-(Raj Mahal Mehsana):

मेहसाणा जिले में यह महल काफी प्रसिद्ध महल है मेहसाणा के इस राज महल का निर्माण सयाजीराव गायकवाण तृतीय ने करवाया था सयाजीराव गायकवाण बड़ौदा के महाराजा हुआ करते थे और इस महल का ऊपरी भाग एक गुंबद है जो की देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है।

यह महल मेहसाणा जिले के सेंट्रल बस स्टैंड के पास में स्थित है और इस महल को गार्वमेंट ऑफिस के रूप में उपयोग किया जाता हैं। यदि आप ऐतिहासिक जगह को घूमने का शौक रखते हैं तो ये जगह आपके लिए काफी अच्छी हो सकती हैं।

2.बहुचारा जी मंदिर-(Bahucharaji Temple):

बहुचारा माता का यह प्रसिद्ध मंदिर गुजरात के मेहसाणा जिले के बेचाराजी नामक कस्बे में स्थित है बहुचारा माता के मंदिर को बेचारजी भी कहा जाता है इन्ही देवी के नाम पर इस जगह का नाम बेचाराजी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है। आपको बता दें कि हर साल यहां लाखो की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन करने के लिए आते है।

ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से अपनी मनोकामना मांगता है वह मनोकामना उसकी अवश्य पूरी होती हैं इस लिए आप मेहसाणा में आने के बाद माता बेचाराजी के दर्शन जरूर करें।

3.धरोई बांध-(Dharoi Dam):

धरोई बांध मेहसाणा के खेरालू तालुका में स्थित है और यह डैम साबरमती के नदी पर बना हुआ है। यह डैम बहुत ही बड़े क्षेत्र मे फैला हुआ है यह डैम राजस्थान और गुजरात की सीमा पर बना हुआ है। धरोई डैम का निर्माण 1978 ई मे किया गया था आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते है।

ताकि आप इस डैम की सुंदरता और साथ ही इस जगह की सुंदरता को देख सकते है। धरोई डैम का नजारा बरसात के मौसम में देखने के लायक रहता है क्योंकि बरसात के समय में इस डैम के गेट को खोल दिया जाता है। जिसका दृश्य काफी सुंदर लगता है। मेहसाणा नगर इस बांध की दूरी लगभग 90 से 95 किमी की है।

4.हवामहल मोढेरा-(Hawamahal Modhera):

दोस्तो हवामहल मोढेरा मेहसाणा में घूमने जाने वाली खूबसूरत जगहों की सूची में शामिल है आपको बता दें यहां पर आपको एक मंडप देखने को मिलेगा। जो की देखने में काफी सुंदर लगता है यह मंडप पिलर के ऊपर खड़ा है और यह मंडप सूर्य मंदिर मोढेरा के पास में ही अवस्थित है।

यहां पर आपको एक बावड़ी भी देखने के लिए मिलेगी इस बावड़ी का निर्माण 11वी सताब्दी में किया गया था। यहां पर नीचे जाने के लिए 33 सीढियां बनी हुई है और यह बावड़ी सूर्य मंदिर के पास में ही अवस्थित है।

5.थोल बर्ड सैंक्चुअरी-(Thol Bird Sanctuary):

थोल बर्ड सैंक्चुअरी मेहसाणा जिले का एक मुख्य आकर्षक स्थल है यहां पर कई तरह के विदेशी पक्षी देखने को मिलते है और इस जगह के चारो तरफ का वातावरण काफी नेचुरल रहता है। यह जगह अहमदाबाद के शहर से काफी करीब में स्थित है।

थोल बर्ड सैंक्चुअरी थोल नामक गांव में लोकेटेड है और आप यहां पर अपने निजी साधन से भी पहुंच सकते है। ये जगह मेहसाणा का काफी बेहतरीन स्थान है यहां पर काफी सारे पर्यटक घूमने के लिए आते है।

6.तरंगा हिल-(Taranga Hill):

तरंगा हिल मेहसाणा का एक मुख्य स्थल है तरंगा हिल अरावली पर्वत श्रृंखला की श्रेणियों में अवस्थित है और यहां पर आपको सुंदर - सुंदर पहाड़ियां देखने को मिलेगी। इस पहाड़ी में जैन मंदिर भी स्थित है और यह जगह खेरालू में अवस्थित है यह पहाड़ी काफी ज्यादा हरियाली से घिरा हुआ है।

तरंगा तीर्थ मंदिर को काफी सुंदर तरीको से बनाया गया हैं इस मंदिर को श्री अजीतनाथ भगवान स्वतांबर के नाम से भी जाना जाता हैं। तरंगा हिल के आस पास का नजारा काफी सुंदर और रमणीय लगता है।

7.वल्लभ भट्ट निवाव-(Ballabh Bhatt Nivav):

दोस्तो वल्लभ भट्ट निवाव मेहसाणा का एक प्रमुख वा काफी ज्यादा आकर्षक वाली जगह है। यहां पर एक प्राचीन बावड़ी देखने के लिए मिलती है और यह जगह वल्लभ भट्ट जी को समर्पित है जो की एक प्रसिद्ध कवि हुआ करते थे वल्लभ भट्ट जी बहुचरा माता जी के बहुत बड़े भक्त थे। आपको बता दें कि इस जगह पर एक मंदिर भी है और यहां का वातावरण काफी प्राकृतिक है। 

यहां पर आकर आपको काफी खुशनुमा अहसास होगा। यह जगह मेहसाणा में बेचराजी तहसील से थोड़ी ही दूरी पर अवस्थित है और इस जगह पर आप घूमने के लिए और मंदिर में भगवान जी के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच सकते है।

8.शर्मिष्ठा झील वडनगर-(Sharmishtha Lake):

शर्मिष्ठा झील वडनगर मेहसाणा जो की एक बहुत ही बड़े क्षेत्र मे फैला हुआ है और यह वडनगर के बीचों बीच स्थित है यह जगह बहुत ही अच्छी तरह से बनाई गई है झील के चारो तरफ बाउंड्री बनाई हुई है और बैठने के लिए जगह भी बनाई गई है। शर्मिष्ठा झील के बीच में एक टापू बना हुआ है।

जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है दोस्तो यह झील काफी प्राचीन है और इसे सोलंकी राजाओं द्वारा बनाया गया हैं। शर्मिष्ठा झील के पास में ही एक पार्क बना हुआ है जहां पर आप अपना फ्री टाइम को बिता सकते है।

9.कीर्ति तोरण-(Kirti Toran):

दोस्तो कीर्ति तोरण मेहसाणा में वडनगर में ही स्थित है और यह कीर्ति तोरण देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है। यह कीर्ति तोरण शर्मिष्ठा झील के पास में ही अवस्थित हैं। इस तोरण द्वार में बहुत सुंदर नक्काशी देखने को मिलती है। कीर्ति तोरण द्वार लाल बलुआ पत्थर का बना हुआ है।

जो की काफी आकर्षक लगता है इस तोरण द्वार का निर्माण भी सोलंकी राजाओं द्वारा बनाया गया था। इस तोरण द्वार में आपको देवी-देवताओं की मूर्ति देखने को मिलती हैं। यहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है।

मेहसाणा में जाने का सबसे अच्छा समय:

ऐसा माना जाता हैं की मेहसाणा की यात्रा के लिए अक्टूबर से मार्च तक का माना जाता है इस लिए आप सर्दियों के मौसम में ही मेहसाणा में घूमने के लिए जाएं क्योंकि यदि आप गर्मियों में घूमने के लिए जाते है तो आपको काफी ज्यादा मेहसाणा में घूमने में परेशानी हो सकती है। इस लिए आप ठंडक के मौसम में घूमने जरूर जाएं।

मेहसाणा में कैसे पहुंचे-(How to Reach Mehsana in Hindi):

मेहसाणा में पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है जो नीचे दिए गए लेख में विस्तार रूप से बताया गया है कि आप मेहसाणा को बिना किसी परेशानी के कैसे पहुंच सकते हैं। तो चलिए बताते है की मेहसाणा कैसे पहुंचे..।

1.बस के द्वारा मेहसाणा कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप बस के माध्यम से मेहसाणा पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मेहसाणा शहर छोटे बड़े शहरों वा राज्यो से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इस लिए आपको अपने नजदीकी शहर से डायरेक्ट बस की भी सुविधा मिल जाती हैं।

जैसे की दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत, राजकोट आदि सभी शहरो से डायरेक्ट बस की सुविधा मिल जाती है। इन सभी शहरो से मेहसाणा तक के लिए बस का किराया लगभग 500 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक हो सकता है।

2.ट्रेन के द्वारा मेहसाणा कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप ट्रेन के द्वारा मेहसाणा पहुंचने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मेहसाणा जंक्शन रेलवे स्टेशन है और दूसरा अहमदाबाद में है जो की गुजरात राज्य के सभी शहरो से रेलवे स्टेशन द्वारा काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। 

इस लिए आप अपने नजदीकी शहर से अहमदाबाद तक के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते है। इसके बाद आप इस रेलवे स्टेशन से बस की सुविधा द्वारा बड़ी आसानी से मेहसाणा तक पहुंच सकते है। कई सारे ऐसे शहर है जहां से भी आपको ट्रेन की सुविधा मिल जाती है जैसे - दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर आदि।

3.फ्लाइट के द्वारा मेहसाणा कैसे पहुंचे:

दोस्तो मेहसाणा में भी आपको फ्लाइट की सुविधा देखने को मिल जाती है लेकिन यह हवाई अड्डा भारत के सभी छोटे बड़े शहरों और राज्यो से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है इस लिए आपको बता दें मेहसाणा का दूसरा सबसे नजदीकी हवाई अड्डा अहमदाबाद में है।

जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाता हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेहसाणा की दूरी लगभग 76 किमी की है जिसे आप हवाई जहाज के माध्यम से 30 मिनट में पहुंच सकते है। 

यहां पहुंचने के बाद आपको इस हवाई अड्डे के बाहर मेहसाणा के लिए कई सारी बस वा टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाती है जहां से आप बड़ी आसानी से मेहसाणा तक को पहुंच सकते है।

मेहसाणा में कहां रूके/ठहरें:

मेहसाणा गुजरात राज्य के प्रमुख जिलों में से एक हैं और इसके साथ गुजरात राज्य पर्यटकों के लिए एक काफी ज्यादा फेमस जगह है इस लिए पर्यटकों के लिए मेहसाणा जिले में काफी सारी सुविधा मिल जाती है जैसे की यहां खाने पीने की सुविधा और यहां ठहरने की सुविधा आदि सभी चीजे मिल जाती हैं।

इस लिए पर्यटकों को यहां कोई भी परेशानी नहीं होगी इस शहर में ठहरने के लिए कई सारे अच्छे अच्छे प्राइवेट होटल मिल जाते है जहां पर आपको बहुत सारी सुविधा भी मिल जाती है यहां पर आपको मेहसाणा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास, मेहसाणा बस स्टैंड के पास और मेहसाणा से कुछ की दूरी पर अहमदाबाद में भी कई सारे होटल मिल जाते है।

जहां पर आप अपने बचट के अनुसार होटल को चुन सकते है और वहां स्टे कर सकते है इन होटलों का किराया लगभग 600 रुपए से स्टार्ट होकर 2500 तक के रुपए तक हो सकता है। तो चलिए इन होटलों के बारे में बताते है..।
  • वाटर वर्ल्ड रिजॉर्ट होटल (मेहसाणा)
  • राजपथ होटल (मेहसाणा नागलपुर बस स्टैंड के सामने)
  • शिवालिक होटल (मेहसाणा बाईपास रोड)
  • कैपिटल होटल टी.जी.टी. (मेहसाणा एस्कान मंदिर सर्कल के पास)
  • मालगुडी फूड आई.एन.एन. होटल (मेहसाणा)
  • एपेक्स होटल (मेहसाणा मोढेरा सर्कल में)

मेहसाणा में खाने पीने की सुविधा:

दोस्तो आप मेहसाणा के जिन होटल में स्टे करने के लिए रुकते हैं तो आपको उन होटलों में ही खाने पीने की सुविधा देखने को मिल जाती हैं जहां पर आप अपने मन पसन्द के अनुसार स्ट्रीट फूड ले सकते है, लेकिन यदि आप अपने होटल में भोजन करना नही चाहते हैं।

तो आपको अपने होटल के आस पास काफी सारे रेस्टोरेंट वा ढाबा देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप काफी स्वादिष्ट वा हेल्दी स्ट्रीट फूड खा सकते है। ये आपके ऊपर डिपेंड है की आप कहां भोजन करना चाहते हैं। यहां काफी प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड यह है।
  1. भेल पूरी 
  2. बैटी 
  3. चना भटूरा
  4. शेक और जूस 
  5. खाकरास 
  6. खमन ढोकला

मेहसाणा में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:

दोस्तो मेहसाणा में कई ऐसी जगह है जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध वा खूबसूरत जगह है जैसे - धरोई बांध, कीर्ति तोरण, हवामहल मोढेरा, मेहसाणा का सूर्य मंदिर, तरंगा हिल, राज महल मेहसाणा आदि इन सभी जगह को घूमने के लिए आपको मेहसाणा में कम से कम दो से तीन दिन स्टे जरूर करना चाहिए।

ताकि आप यहां की सभी प्रसिद्ध वा खूबसूरत जगह को काफी अच्छी तरह से घूम सकें और इसके साथ यहां की गतिविधियों में भी शामिल हो सकें। इस लिए आप यहां पर दो से तीन दिन स्टे जरूर करें।

मेहसाणा में घूमने का कुल खर्चा:

मेहसाणा में घूमने की जगह का खर्चा, यहां ठहरने का खर्चा और यहां आने और अपने शहर को वापस जाने का खर्चा आदि इन सभी चीजों का कुल खर्चा लगभग 3 से 4.5 हजार तक का हो सकता है। जो की एक व्यक्ति का इतना खर्चा है लेकिन यदि आप यहां एक से अधिक 2 से 3 लोग घूमने के लिए आते है।

तो आपका एक से दो दिन का कुल खर्चा लगभग 8 से 10 हजार का हो सकता है। ये आपके ऊपर डिपेंड है कि आप मेहसाणा में कितने दिन रुकते है उसी के हिसाब से आपका खर्चा होगा।

मेहसाणा के आस पास घूमने की बेहतरीन जगह:

  1. लोटेश्वर
  2. स्वामीनारायण मंदिर
  3. श्री गणपति मंदिर
  4. मोढेरा का सूर्य मंदिर 
  5. थोल झील पक्षी अभ्यारण्य
  6. तरंगा जैन मंदिर 
  7. शंकु वाटर पार्क 
  8. ब्राह्मणी माता जी का मंदिर
  9. भवाई सरकारी संग्रहालय
  10. शर्मिष्ठा झील मेहसाणा

FAQ:

Quest.1 बाड़मेर से मेहसाणा के बीच की दूरी कितनी है?

Ans.बाड़मेर से मेहसाणा की दूरी लगभग 305 किमी की है जिसे आप बस या टैक्सी के द्वारा 5 से 6 घंटे में तय कर सकते हैं।

Quest.2 मेहसाणा में कुल कितने गांव है?

Ans.मेहसाणा में कुल गांवों की संख्या लगभग 671 है जिनमे से ग्राम पंचायतों की संख्या 610 है और मध्यवर्ती पंचायतों की संख्या 10 है।

Quest.3 मेहसाणा में घूमने का कुल खर्चा कितना होगा?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि मेहसाणा में यदि आप 2 से 3 दिन स्टे करते हैं तो आपका कुल खर्चा लगभग 4 से 5 हजार रुपए का होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.