दोस्तो खंडाला हिल स्टेशन महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में सहादरी पर्वत की तलहटी में स्थित हैं और यह सुंदर पर्यटक स्थल अपनी सुंदर घटियों, घास के मैदान और खूबसूरत झरने के लिए जाना जाता हैं वैसे तो खंडाला में घूमने के लिए कई सारी खूबसूरत जगह हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बेहद खूबसूरत खंडाला में घूमने की जगह (Khandala me Ghumne ki Jagah) के बारे मे बताएंगे।
इसके अलावा खंडाला मुंबई के नजदीक होने की वजह से मुंबई के पर्यटकों के लिए बेहद ही खास जगह है। लोग यहां सुखद मौसम और सुगंधित की तलाश में आते है खंडाला में ऊंचे- ऊंचे पर्वतों का आकर्षण और उनकी प्राकृतिक सुंदरता देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है। तो चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं...।
खंडाला में घूमने की जगह- (Khandala me Ghumne ki Jagah):
- राजमाची किला
- लोनावाला झील
- कुने फॉल्स
- खंडाला झील
- तुंग किला
- पावन झील
- डेला एडवेंचर पार्क
1.राजमाची किला:
दोस्तो खंडाला भ्रमण की शुरुआत आप यहां स्थित प्रसिद्ध राज माची किले से कर सकते हैं खंडाला से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यहां तक पहुंचने के लिए बोरगा ट्रैक को पार करना होता हैं जिसके बाद शैलानी यहां इस किले तक पहुंच सकते हैं।
पश्चिमी घाट के साथ यह किला अद्भुत प्राकृतिक दृश्य पेश करने का काम करता है यह किला दो चोटियों मनोरंजक और सार्व दर तक फैला हुआ है। इस किले से पूरे खंडाला का एक सुंदर और आकर्षक दृश्य देख सकते हैं।
2.लोनावाला झील:
खंडाला से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोनावाला झील चुनिंदा खास पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है खासकर मानसून के दौरान यहां आने का सबसे आदर्श समय माना जाता हैं इस बीच झील में पानी भर जाता है जिसके आस पास का नजारा काफी रमणीय नजर आता है।
यह झील चारों ओर से खूबसूरत वनस्पतियों से भरी हुई हैं इस लिए मानसून के समय में यहां पर्यटक ज्यादातर आना पसंद करते हैं इस लिए आप खंडाला में घूमने की जगह की लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल करें।
3.कुने फॉल्स:
खंडाला में घूमने लायक स्थान कुने फॉल्स महाराष्ट्र पुणे जिले में कुने नामक गांव के पास में स्थित एक आकर्षित झरना है यह प्रसिद्ध झरना खंडाला में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना जाता हैं कुने फॉल्स 200 मीटर की ऊंचाई से नीचे की तरफ से गिरता है।
जो की काफी सारे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं और यह कुने फॉल्स खंडाला से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जिसे आप टैक्सी या अपने पर्सनल साधन के द्वारा पूरा कर सकते हैं।
4.खंडाला झील:
दोस्तो खंडाला के पर्यटक स्थलों में शामिल लोनावाला पुणे जिले का एक आकर्षित शहर और खूबसूरत हिल स्टेशन है यह स्थान कैंडी हार्ड चिक्के के लिए प्रसिद्ध है खंडाला झील यहां आने वाले पर्यटकों को शांति और सुकून का अहसास दिलाती है।
खंडाला पर्यटक स्थल के दौरान एक बार आप यहां घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं। यह जगह काफी सारे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।
5.तुंग किला:
खंडाला में देखने लायक स्थान तुंग किला कामशेत में स्थित हैं और यह किला तीन ओर से पानी से घिरा हुआ है जो की 1600 में आदिलवाशी वंश द्वारा निर्मित किया गया था इस किले तक पहुंचने के लिए 1200 फिट की ऊंचाई चढ़ने की जरूरत होती हैं।
खंडाला से तुंग किले के बीच की दूरी लगभग 20 से 25 किलो मीटर की है जहां बस या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। जिसका किराया लगभग 50 से 80 रुपए तक होता हैं।
6.पावन झील:
खंडाला के प्रमुख आकर्षण में से एक पावन झील पावन बांध के पानी से बनी एक कृत्रिम झील है जो की खंडाला के बाहरी इलाके में स्थित हैं यह झील खंडाला के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बीच में स्थित हैं। जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
सुंदर वातावरण प्राकृतिक हरियाली से भरपूर पावन झील के आस पास का नजारा एक शानदार दृश्य को दर्शाता हैं खंडाला और लोहागढ़ किले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
7.डेला एडवेंचर पार्क:
दोस्तो डेला एडवेंचर पार्क एक भारतीय ऐतिहासिक पार्क है जो की महाराष्ट्र के राज्य के खंडाला में स्थित है। डेला एडवेंचर पार्क को सन् 2013 में डेला समूह द्वारा शुरू किया गया था और यह पार्क कुने गांव के लोनावला में स्थित हैं जो की 36 एकड़ में फैला हुआ है।
डेला एडवेंचर पार्क से खंडाला के बीच की दूरी लगभग 3.7 किलोमीटर की है जिसे साधन के द्वारा पूरा करने में 10 से 15 मिनट का समय लग सकता हैं।
खंडाला जाने का सबसे अच्छा समय:
वैसे तो आप यहां घूमने के लिए किसी भी समय में जा सकते हैं लेकिन यहां घूमने का जो सबसे अच्छा समय है वो मानसून के समय में माना जाता हैं क्योंकि इस समय यहां की झीलें पानी से अच्छी तरह से भर जाती है और घास के मैदान काफी हरे भरे हो जाते है।
लेकिन यदि आप चाहे तो आप गर्मियों के मौसम में भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां महाराष्ट्र के मुकाबले बाकी हिस्सों का मौसम काफी ज्यादा सुहावना रहता हैं इस लिए आप गर्मियों के मौसम में भी घूमने के लिए यहां जा सकते हैं।
खंडाला के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?:
खंडाला में घूमने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए। जिससे कि आपको खंडाला में घूमने वाली जगह को अच्छी तरह से घूम सकें और आप जगह को अच्छी तरह से जान सके और पहचान सके। यदि आप चाहे तो यहां पर 3 से 4 दिन भी स्टे करने का प्लान बना सकते है।
निष्कर्ष:
वैसे तो खंडाला में घूमने के लिए कई सारी अच्छी जगह होती हैं लेकिन आज के इस लेख में हमने बेहद खूबसूरत खंडाला में घूमने की जगह (Khandala me Ghumne ki Jagah) के बारे में जाना है जो की आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगी इस लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें। जिससे कि आप खंडाला में इन जगह को घूमने के लिए बिल्कुल भी न भूलें।
FAQ:
Quest.1 खंडाला घाट की ऊंचाई कितनी है?
Ans.दोस्तो खंडाला घाट की ऊंचाई लगभग 550 मीटर की है और अगर फिट के बारे में बात करें तो खंडाला घाट की ऊंचाई 1800 फिट की है।
Quest.2 लोनावाला या खंडाला में बेहतर कौन सा है?
Ans.वैसे तो खंडाला से बेहतर लोनावला हिल स्टेशन हैं क्योंकि ज्यादातर पर्यटक लोनावला को घूमना पसंद करते हैं। लेकिन खंडाला भी काफी ज्यादा मशहूर हिल स्टेशन हैं।
Quest.3 महाराष्ट्र का सबसे लंबा घाट कौन सा है?
Ans.महाराष्ट्र का सबसे लंबा घाट अम्बेनली घाट है जो की पोलादपुर और महाबलेश्वर शहरों को जोड़ता है।