Top 8 सिलवासा में घूमने की जगह-Silvassa Mein Ghumne ki Jagah-संपूर्ण जानकारी

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग Traveling Guidance में स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको सिलवासा में घूमने की जगह (Silvassa Mein Ghumne ki Jagah) और सिलवासा में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए और यहां घूमने के लिए कौन से महीने में जाना चाहिए आदि सभी चीजों की जानकारी काफी अच्छी तरह से बताया है। इस लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तो सिलवासा एक ऐसा शहर जो कि स्वयं अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं सिलवासा को दादरा और नगर हवेली की राजधानी कहा जाता हैं। यहां पर घूमने के लिए कई सारी प्रसिद्ध वा बेहतरीन खूबसूरत जगह हैं जो की आज के इस लेख में पूरी जानकारी के साथ जानेंगे।

सिलवासा में घूमने की जगह-(Best Places to Visit in Silvassa):

  • चर्च ऑफ आवर लेडी पिटी
  • दुदनी झील
  • हिरवा वन गार्डन 
  • खानवेल
  • आइलैंड गार्डन
  • ट्राइबल कल्चरल म्यूजियम
  • वनगंगा झील
  • जनजातीय सांस्कृतिक संग्रहालय

1.चर्च ऑफ आवर लेडी पिटी:

दोस्तो ट्राइबल म्यूजियम के ठीक सामने स्थित हैं और यह चर्च इस क्षेत्र के सबसे पुराने और प्रसिद्ध चर्चों में से एक है इस चर्च का निर्माण 18वी शताब्दी में पुर्तगालियों के द्वारा निर्मित किया गया है इस चर्च की सुंदरता काफी ज्यादा देखने लायक है।


यह चर्च स्वयं अपनी भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है इस चर्च में कलरफुल कांच, लकड़ी के खंभे और अंतिम भोज का भीति चित्र है जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता हैं।


नोट: यह चर्च सुबह के 07:00 बजे खुल जाता है और शाम के 07:00 बंद कर दिया जाता हैं।

2.दुदनी झील:

यह झील सिलवासा में घूमने के लिए एक प्रसिद्ध झील है और यह झील सिलवासा से लगभग 37 से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं यहां तक जाने के रास्ते का नजारा काफी भावुक है यहां इस झील तक पहुंचने के लिए आपको चढ़ाई चढ़नी पड़ती हैं और चढ़ाई चढ़ते वक्त ऐसा लगता है कि मानो मसूरी या फिर शिमला के रास्ते पर जा रहे हों।


यहीं नहीं बल्कि रास्ते में आने वाली हरियाली और कई किलो मीटर की दूर से दिखने वाली झील की झलक मन को खुश कर देती हैं। इस झील के बीच में एक आइलैंड भी है जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं।


नोट: यह झील सुबह के 05:30 बजे ओपन हो जाती है और शाम के 06:30 बजे तक खुली रहती हैं।

3.हिरवा वन गार्डन:

हिरवा वन गार्डन सिलवासा शहर के पिपरिया में स्थित हैं यह एक सिलवासा की बहुत ही स्वच्छ और सुंदर जगह मानी जाती हैं इस गार्डन में सुंदर हरियाली, हरे भरे पेड़ पौधे और कई प्रकार के फूल के पौधे भी लगे हुए है। इस जगह के झरने यहां के सबसे बड़े मुख्य आकर्षण का केंद्र है।


नोट: इस गार्डन का खुलने का समय सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 08:00 बजे तक रहता हैं।

4.खानवेल:

खानवेल सुंदर शहर सिलवासा के दक्षिण में 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं इस स्थल की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इस स्थल पर आलीशान पेड़, हरी- भरी पहाड़ियां और धना सुंदर जंगल है।


जो यहां का कोना- कोना प्राकृतिक रंग में डूबा हुआ है खानवेल की इस जगह पर आपको बहुत सारे सुंदर- सुंदर नजारे देखने को मिलते है।

5.आइलैंड गार्डन:

आइलैंड गार्डन सिलवासा का खूबसूरत पार्क है और इस पार्क को दादरा के नाम से भी जाना जाता हैं यह एक शानदार पार्क है जो सिलवासा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। दोस्तो इस आइलैंड गार्डन के पास एक सुरम्य झील भी है।


जिसमें विचित्र जापानी शैली में लकड़ी का पुल पैडल बोट फूस की झोपड़ियां और जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है और ऐसा माना जाता हैं कि यह जगह बॉलीवुड निर्माताओं के लिए सबसे आदर्श जगह है।


आइलैंड गार्डन घूमने में लिए आपको कई सारी सुविधा मिलती है जैसे कि बच्चों के लिए खेल कूद की सुविधा, झूला झूलने की सुविधा, स्केटबोर्डिंग के की सुविधा आदि और भी कई सारी सुविधा देखने को मिलती है।


नोट: इस पार्क के खुलने का सही समय सुबह के 06:30 बजे से लेकर शाम के 07:00 बजे तक रहता है। आइलैंड गार्डन में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर के महीने से लेकर मार्च तक महीने तक रहता हैं।

6.ट्राइबल कल्चरल म्यूजियम:

यह संग्रहालय सिलवासा शहर के केंद्र में स्थित है जो इस क्षेत्र की आदिवासी लोगों की संस्कृति सभ्यता और समृद्धि विरासत को चित्रित करती हैं। इस संग्रहालय का प्रेस द्वार निर्मित तोरण और मालाओं से सजाया गया हैं। इस म्यूजियम संग्रहालय के अंदर आदिवासी पुरुषों और महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाले विदेशी गहने उनकी दैनिक गतिविधियों के समान प्रदर्शित किया गया है।

7.वनगंगा झील:

वनगंगा झील सिलवासा में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह में से एक है और इसे वन गंगा झील उद्यान के नाम से भी जाना जाता हैं वनगंगा झील उद्यान कई प्रकार के पेड़ पौधों और सुंदर सुंदर फूलों से घिरा हुआ हैं। यहां पर आप कई सारी एक्टिविटी भी कर सकते हैं जैसे - नौकबिहार, जॉगिंग और ट्रैकिंग आदि जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।


वनगंगा झील उद्यान लगभग 7.58 हेक्टेयर क्षेत्रफल में काफी दूर तक फैला हुआ है यह एक बॉलीवुड निर्माताओं के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है। यदि आप सिलवासा में घूमने वाली जगह के बारे में प्लान बना रहे हैं तो आप अपने ट्रिप प्लान में इस जगह को जरूर एड करें।


नोट: इस झील का खुलने का सही समय सुबह के 09:00 बजे से लेकर शाम के 08:00 बजे तक रहता हैं।

8.जनजातीय सांस्कृतिक संग्रहालय:

दोस्तो यदि आप ऐतिहासिक जगह को घूमने के लिए जिज्ञासा रखते हैं तो फिर ये जगह आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती हैं और साथ ही सिलवासा के आदिवासी के जीवनशैली से परिचित होने के लिए आपके पास एक अच्छा विकल्प है। 


सिलवासा में घूमने की जगह को घूमने के लिए आने वाले सभी पर्यटक इस संग्रहालय को घूमने के लिए जरूर जाते है इस आप भी इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाएं और आप यहां पर आने के बाद अपने आप को बोरिंग महसूस नहीं करेंगे।


नोट: जनजातीय सांस्कृतिक संग्रहालय का सही समय सुबह के 09:00 बजे से लेकर शाम के 06:00 बजे तक रहता हैं और आपको बता दें कि यह संग्रहालय Monday यानी सोमवार के दिन बंद रहता हैं।

सिलवासा में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:

दोस्तो सिलवासा में घूमने के लिए कई सारी सबसे अच्छी वा खूबसूरत जगह है जैसे कि वनगंगा झील, खानवेल, हिरवा वन गार्डन, दादरा गार्डन और कई सारे प्रसिद्ध मंदिर, झीलें और संग्रहालय आदि जैसी जगह को घूमने के लिए कम से कम आपके पास 3 दिन का समय जरूर हो। 


लेकिन यदि आपके पास घूमने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो आप इस लेख में बताई गई जगह को 2 दिन में घूम सकते है इस लिए आप सिलवासा में घूमने के लिए 2 दिन का ट्रिप प्लान जरूर बनाएं।

सिलवासा में घूमने के लिए कौन सा महीना अच्छा है?:

दोस्तो यदि आप सिलवासा में घूमने के लिए ट्रिप प्लान बना रहे हैं और आप सोच रहे है कि यहां पर घूमने के लिए किस महीने में जाना चाहिए तो आपको बता दें कि सिलवासा में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मार्च महीने तक रहता है जो कि सर्दियों का मौसम होता हैं।


क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी सुहावना होता हैं और साथ ही इस समय यहां काफी शांत वातावरण रहता है। 

निष्कर्ष:

दोस्तो इस लेख में हमने सिलवासा में घूमने की जगह (Silvassa Mein Ghumne ki Jagah) के और उससे संबधित जानकारी के बारे में विस्तार रूप से जाना है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप Social Media पर जरूर शेयर करें जिससे कि हमें मोटिवेशन मिल सके।

FAQ:

Quest.1 सिलवासा में कौन सी भाषा बोली जाती हैं?

Ans.सिलवासा में हिंदी, मराठी, गुजराती, मराठी, बंगाली और मारवाड़ी भाषा बोली जाती हैं और यहां भारतीय भाषा भी बोली जाती है।

Quest.2 सिलवासा में घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह कौन सी है?

Ans.सिलवासा में घूमने के लिए कई सारी प्रसिद्ध जगह हैं जैसे कि मधुवन बांध, सिल्वा स्टोर, जल खेल परिसर, अथल पुल, दादरा गार्डन आदि जैसी और भी कई सारी जगह हैं।

Quest.3 सिलवासा में घूमने का खर्चा कितना होता हैं?

Ans.दोस्तो सिलवासा में घूमने, रहने और खाने पीने का कुल खर्चा लगभग 4 से 5 हजार रुपए तक होता है जो कि एक पर्सन का यह कुल खर्चा होता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.