सिरोही जिले में एक हिल स्टेशन है जो कि काफी ज्यादा पर्यटकों के लिए मशहूर है जिसे माउंट आबू के नाम से जाना जाता हैं जो की लगभग 82 किमी की दूरी पर स्थित हैं। सिरोही एक ऐसा जिला है जो की चारों तरफ से अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। दोस्तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
सिरोही में घूमने की खूबसूरत जगह-(Sirohi me Ghumne ki Jagah):
- श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर
- श्री मातर माता जी मंदिर
- ऋषिकेश मंदिर सिरोही
- श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर
- अजारी मंदिर
- श्री जीरावल मंदिर
- श्री भद्रकाली मंदिर
- श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर
- मीरपुर जैन मंदिर
- पावापुरी तीर्थ धाम
1.श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर:
दोस्तो यदि आप चाहे तो सिरोही जिले में घूमने की शुरुवात श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर से कर सकते हैं सारणेश्वर महादेव मंदिर सिरोही जिले का का काफी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर है और यह मंदिर यहां के शाही परिवार के कुल देवता का मंदिर है।
इस मंदिर की यात्रा आप साल भर के किसी भी समय में कर सकते हैं क्योंकि यहां पर श्रद्धालुओं का आना जाना किसी भी समय लगा रहता है। श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ों की ढलान में बना हुआ है जो की काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।
2.श्री मातर माता जी मंदिर:
श्री मातर माता जी का मंदिर सिरोही जिले के टूरिस्ट जगहों में से एक है यह सिरोही जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर मुख्य सिरोही शहर में सिरोही सुमेरपुर हाइवे सड़क के पास में स्थित है। यह मंदिर पहाड़ों के बीच बना हुआ है और इस मंदिर तक आपको पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ेगी।
इस मंदिर तक आने के बाद आपको काफी ज्यादा अच्छा और खूबसूरत लगेगा क्योंकि इस मंदिर से आपको चारो तरफ का प्राकृतिक वातावरण देखने को मिलेगा। बरसात के समय में यहां काफी ज्यादा झरने बहते हैं।
3.ऋषिकेश मंदिर सिरोही:
ऋषिकेश मंदिर सिरोही जिले का एक प्राकृतिक पर्यटक स्थल है और यह प्राकृतिक पर्यटक स्थल होने के साथ- साथ यह एक धार्मिक स्थल भी हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं यहां पर भगवान विष्णु जी और भगवान शंकर जी को समर्पित मंदिर बने हुए हैं।
यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई है इस जगह से आपको चारो तरफ का पहाड़ों से घिरा हुआ एक सुंदर हरियाली का नजारा देखने को मिलता है। यहां पर स्थित मंदिरों पर काफी अच्छी तरह से नक्काशी की गई है जो की काफी ज्यादा देखने लायक हैं।
4.श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर:
श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर सिरोही जिले में घूमने वाली जगह में से एक हैं और यह मंदिर भगवान भोलेनाथ जी को समर्पित मंदिर है। यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालु इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाते है। यह मंदिर अरावली पर्वत श्रेणियों के बीच में बना हुआ है।
यह मंदिर सिरोही जिले के मुख्य हाइवे सड़क से थोड़ी दूरी पर पहाड़ियों के ऊपर बना हुआ है इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बहुत ही अच्छी सीढ़ियां बनाई गई हैं जिनपर से होकर आपको जाना होता हैं।
5.अजारी मंदिर:
दोस्तो अजारी मंदिर पिंडवाड़ा से लगभग 5 किमी की दूरी पर दक्षिण में आबू रोड के रस्ते पर अजारी गांव है और अजारी गांव से 2 किमी की दूरी पर भगवान भोलेनाथ जी का और माता सरस्वती जी का सुंदर मंदिर हैं और पास में ही एक छोटी सी नदी बहती हैं जिसका नजारा देखने में काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगता है।
यह मंदिर चारों तरफ से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है इस मंदिर में आपको भगवान विष्णु जी की एक छोटी सी मूर्ति और माता सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित है।
6.श्री जीरावल मंदिर:
जीरावल मंदिर प्रमुख पारंपरिक जैन तीर्थों की श्रृंखला में अपना ही महत्व है यह महत्वपूर्ण मंदिर अरावली पर्वतमाला पर जय राज पहाड़ी के मध्य में स्थित है। जीरावल मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिर हैं। यह मंदिर धर्मशाला और सुंदर इमारतों से घिरा हुआ हैं।
इस मंदिर का महत्व अवदित्य है क्योंकि दुनिया भर में जैन मंदिरों की स्थापना इसी मंदिर के नाम से की गई है और मुख्य मंदिर इसका कला मंडपम 72 देव कुलिका से घिरा हुआ है। यहां धार्मिक पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
7.श्री भद्रकाली मंदिर:
श्री भद्रकाली मंदिर सिरोही जिले का एक प्रमुख मंदिर है यह मंदिर सिरोही जिले में आबू रोड के पास उमरानी स्थित है और यह मंदिर माता भद्रकाली जी को समर्पित मंदिर है। यहां पर भद्रकाली माता जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई हैं और इस प्रतिमा की लंबाई 3 फीट ऊंची है।
दोस्तो यहां पर आप घूमने और माता भद्रकाली जी के दर्शन करने के लिए जा सकते है। यहां पर आपको चारो तरफ जंगल और हरियाली देखने को मिलती है। आप यहां पर माता जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
8.श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर:
श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर सिरोही जिले में सिरोही और पाली के मध्य स्थित सुकड़ी नदी के किनारे बना हुआ है। यहां पर आने के बाद आपको प्राकृतिक नजारा देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगता हैं। यह जगह मीणा समाज के आधार पर भूरिया बाबा या गौतम ऋषि जी को समर्पित है।
यह मंदिर काफी ज्यादा सुंदर तरीके से बनाया गया है इस मंदिर में आपको जाने के बाद भगवान भोलेनाथ जी के और गौतम ऋषि जी के दर्शन करने को मिलते हैं। यह मीणा आदिवासी समाज के लोगों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है यहां पर हर वर्ष एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं जो की 14 अप्रैल को लगता हैं।
9.मीरपुर जैन मंदिर:
मीरपुर जैन मंदिर सिरोही का एक मुख्य पर्यटक स्थल है यह जैन लोगो के लिए एक धार्मिक स्थल है। इस मंदिर को मार्बल से बनाया गया हैं जो की बहुत ही सुंदर और प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 9वी शताब्दी में किया गया था। यह मंदिर भगवान पार्श्वनाथ जी को समर्पित है।
दोस्तो यह मंदिर सिरोही जिले के मीरपुर में स्थित है यहां पर आकर आप घूम सकते हैं और भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन भी कर सकते है। इस मंदिर को श्री भेद भजन पार्श्वनाथ जी के नाम से भी जाना जाता हैं।
10.पावापुरी तीर्थ धाम:
पावापुरी तीर्थ धाम सिरोही जिले का एक मुख्य आकर्षक स्थल है यह धाम मुख्य हाइवे सड़क पर स्थित हैं और यह एक जैन तीर्थ धाम है। यहां पर आपको बहुत सारे मंदिर, जैन मंदिर, गार्डन, हिन्दू मंदिर, पुस्तकालय और गौशाला आदि और भी बहुत सारी वस्तुएं देखने को मिलती है।
यहां पर आने के बाद आप माता अंबिका जी का मंदिर, महावीर स्वामी और माता सरस्वती जी आदि लगभग सभी देवी देवता के मंदिर देखने को मिलते है। इस लिए आप पावापुरी में जाने को बिल्कुल भी न भूलें।
सिरोही को कौन से महीने में जाना चाहिए?:
सिरोही में घूमने की जगह के बारे में जानने के बाद सिरोही में कौन से महीने में जाएं इसके बारे में जान लेते हैं सिरोही में कौन से महीने में जाएं ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपके पास किस महीने में जाने के लिए समय है।
लेकिन आपको बता दें कि सिरोही में जाने का सबसे अच्छा समय मार्च के अंत से लेकर मई के शुरुवात तक आप किसी भी दिन जा सकते हैं। इसके अलावा सितंबर से लेकर अक्टूबर, नवम्बर तक आप किसी भी महीने में जा सकते हैं।
सिरोही में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:
वैसे तो आप इस लेख में बताई गई जगह को सिरोही में मात्र 1 से 2 दिन में घूम सकते है लेकिन यदि आप सिरोही में घूमने वाली जगह को अच्छी तरह से घूमना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 2 से 3 दिन समय जरूर हो।
ताकि आप सिरोही में सभी जगह को अच्छी तरह से घूम सकें।सिरोही में 2 से 3 दिन का घूमने का कुल खर्चा एक व्यक्ति का लगभग 3 से 4 हजार रुपए का हो सकता हैं।
सिरोही जिले के अन्य पर्यटन स्थल:
- सेलवाड़ा बांध - सिरोही
- अंगोर बांध - सिरोही
- चंदेला डैम - सिरोही
- क्यारी बांध - कटोरा
- धानता डैम - सिरोही
- श्री पावापुरी तीर्थ - पावापुरी
- गुरु वशिष्ठ मंदिर - सिरोही
- सुरपगला जलप्रपात - सिरोही
- मूंगथला बांध - सिरोही
- शनिधाम मंदिर - कलंदरी
FAQ:
Quest.1 सिरोही जिले का दूसरा नाम क्या है?
Ans.सिरोही जिले को देवनगरी के नाम से भी जाना जाता हैं।
Quest.2 जबलपुर से सिरोही की दूरी कितनी है?
Ans.जबलपुर से सिरोही की दूरी लगभग 968 किमी की है जिसे पूरा करने में लगभग 15 से 17 घंटे का समय लगता हैं।
Quest.3 सिरोही में सबसे ज्यादा क्या- क्या प्रसिद्ध हैं?
Ans.सिरोही जिले में कई सारी ऐसी जगह वा दर्शनीय स्थल हैं जो काफी ज्यादा मशहूर है। (1) श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर (2) ऋषिकेश मंदिर सिरोही (3) श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर (4) पावापुरी तीर्थ धाम (5) अचलेश्वर महादेव आदि।