दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको अलीराजपुर में घूमने की 7 प्रमुख आकर्षक जगहें (Alirajpur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में बताया है और इसके साथ साथ इस लेख में आपको अलीराजपुर में घूमने की पूरी जानकारी जानने को मिलेगी। भारत में मध्य प्रदेश राज्य के अलीराजपुर जिला एक खूबसूरत जिला है जहां पर हर एक पर्यटक एक बार घूमना जरूर चाहता है।
यहां पर पूरे साल पर्यटक आते जाते रहते हैं तो चलिए फिर शुरू करते है कि अलीराजपुर में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है और उन जगहों तक कैसे पहुंचे इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
अलीराजपुर में घूमने की 7 प्रमुख आकर्षक जगहें-(Alirajpur Mein Ghumne Ki Jagah):
अलीराजपुर में घूमने की जगह |
---|
1.चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा |
2.कट्ठीवाड़ा |
3.पिथोरा चित्रकला |
4.शिव मंदिर मालवाई |
5.लक्ष्मणी तीर्थ मंदिर |
6.अलीराजपुर जलसंधि |
7.नूरजहां आम |
8.ओंकारेश्वर |
1.चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा:
दोस्तो अलीराजपुर में घूमने के लिए यह भाबरा काफी प्रसिद्ध भाबरो में से एक है जो की अलीराजपुर जिले की पांचों प्रसिद्ध तहसीलों में से माना जाता हैं इस चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा का नाम बदल दिया गया है और अब इस भाबरे का नाम बदल कर चंद्रशेखर आजाद नगर रख दिया गया है।
यह नगर श्री चंद्रशेखर आजाद का जन्मस्थान है और इसी की वजह से यह जगह काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं जिसको घूमने के लिए हर एक पर्यटक यहां पर आता है क्योंकि इस जगह का जो मुख्य आकर्षण है वो श्री चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति है।
2.कट्ठीवाड़ा:
दोस्तो मध्य प्रदेश राज्य के अलीराजपुर जिले में कट्ठीवाड़ा एक और प्रसिद्ध तहसील है जो की अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं आपको बता दें अलीराजपुर जिले में कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वर्षा होती है मानसून के कारण मौसम इस क्षेत्र की सुंदरता को और भी अधिक रमणीय व आकर्षण बना देता है।
इसी मानसून के कारण अलीराजपुर में आने वाले सभी पर्यटक यहां खींचे चले आते है। ये जगह चारों ओर से हरियाली और पहाड़ों से घिरी हुई है जो की एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है।
3.पिथोरा चित्रकला:
दोस्तो आपको बता दें मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले अलीराजपुर जिला लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हैं और इसी की वजह से पिथोरा चित्रकला भी अलीराजपुर जिले की सभी प्रमुख विशेषताओं में से एक है जो की ऐतिहासिक जगह के लिए जानी जाती हैं। अलीराजपुर अपनी गंतव्य कला के लिए एक प्रसिद्ध स्थान है।
दोस्तो यदि आप ऐतिहासिक जगह को जानने और घूमने का शौक रखते हैं तो इस जगह को आप अलीराजपुर में घूमने की जगह की लिस्ट में जरूर शामिल करे।
4.शिव मंदिर मालवाई:
दोस्तो यह स्थान अलीराजपुर जिले के सभी प्रसिद्ध स्थानों में से एक है जो की अलीराजपुर शहर से लगभग 3.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और यह शिव मंदिर मालवाई भगवान शिव हो को समर्पित मंदिर है यहां तक सड़क मार्ग द्वारा बड़ी आसानी के साथ पहुंचा जा सकता हैं। इसके अलावा यदि आपके पास निजी वाहन हैं तो भी आप इस मंदिर तक पहुंच सकते है।
शिव मंदिर मालवाई का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था इस मंदिर में आपको भगवान शिव जी की प्रतिमा के साथ साथ गणेश, गौरी और चामुंडा देवी की प्रतिमा भी देखने को मिलती हैं जिनके आप दर्शन कर सकते है।
5.लक्ष्मणी तीर्थ मंदिर:
दोस्तो यह तीर्थ स्थल अलीराजपुर जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यह मंदिर भगवान श्री पदम प्रभु जी को समर्पित है जिसके दर्शन करने के लिए काफी सारे श्रद्धालु यहां आते है ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से मनोकामना करता है तो भगवान श्री पदम प्रभु जी उसकी यह मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
दोस्तो लक्ष्मणी तीर्थ स्थल अलीराजपुर जिले से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां सड़क मार्ग के द्वारा बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है नहीं तो आप अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं।
6.अलीराजपुर जलसंधि:
दोस्तो मध्य प्रदेश राज्य के अलीराजपुर जिले में स्थित जलसंधि काफी ज्यादा खूबसूरत जगह है जो की नर्मदा नदी के तट पर स्थित है और यह जगह चारों ओर से हरे भरे पहाड़ी इलाके से घिरी हुई है इसे एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस जलसंधि के पास में आपको एक व्यू प्वाइंट भी देखने को मिलता है जहां से आप खड़े होकर चारों तरफ का पहाड़ों से घिरा हुआ नजारा देख सकते हैं।
यह जगह अलीराजपुर जिले से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जहां घूमने के लिए हर एक पर्यटक जाता है क्योंकि यह जगह सभी पर्यटकों की फेवरेट जगह में से एक हैं इस लिए आप भी यहां जरूर जाएं।
7.नूरजहां आम:
दोस्तो अलीराजपुर जिले में उत्पन्न होने वाला नूरजहां आम के असाधारण असामान्य वर्गीकरण देखे जा सकते हैं इस किस्म के कुछ ही आम के पेड़ बचे हैं जो की अलीराजपुर शहर में देखने को मिलते हैं दोस्तो आपको बता दें कि विशेष रूप से इस किस्म के आम के पेड़ कट्ठीवाड़ा गांव में ही देखने को मिलते है।जो कि अलीराजपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
8.ओंकारेश्वर:
दोस्तो ओंकारेश्वर अलीराजपुर शहर से मात्र 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जो की अलीराजपुर जिले के पास में घूमने वाली सभी प्रसिद्ध जगह में से एक है और यदि अलीराजपुर में घूमने की जगह को आप घूमने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो आप ओंकारेश्वर में जाना बिल्कुल भी न भूलें क्योंकि यह एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। Read More.....।
अलीराजपुर में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो यदि आप जानना चाहते हैं कि अलीराजपुर में घूमने वाली जगह को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा माना जाता है तो आपको बता दें कि अलीराजपुर में जगह को घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी या मार्च तक का माना जाता है क्योंकि इस समय का मौसम ठंडा होने के साथ साथ काफी आरामदायक भी रहता है।
लेकिन वही यदि आप गर्मियों के मौसम में अलीराजपुर में घूमने के लिए जाते है तो आपको घूमने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस लिए आप गर्मियों के समय में अलीराजपुर में जाने से बचें और आप सर्दियों के मौसम में ही जाएं।
अलीराजपुर कैसे जाएं-(How to Reach Alirajpur in Hindi):
दोस्तो अलीराजपुर मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रसिद्ध जिला है जहां पर घूमने के लिए बहुत सारी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और मंदिर, ऐतिहासिक जगह है और यहां तक पहुंचने के लिए आप निम्न साधन के द्वारा जा सकते हैं जो की अगले स्टेप में विस्तार से बताया गया हैं।
1.ट्रेन से अलीराजपुर कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप ट्रेन के द्वारा अलीराजपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि इस अलीराजपुर जिले का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन खुद इस अलीराजपुर में ही है। आप यदि अलीराजपुर जिले के नज़दीकी शहर में रहते है तो आप बड़ी आसानी के साथ ट्रेन के द्वारा अलीराजपुर शहर तक पहुंच सकते हैं और इसके बाद इस लेख में बताई गई जगह को घूम सकते हैं।
2.बस से अलीराजपुर कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप बस के द्वारा अलीराजपुर जाने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि भारत के सभी अलीराजपुर के नजदीकी शहरों से सड़क द्वारा कनेक्टिविटी काफी अच्छी है जो की कुछ शहरों के उदाहरण द्वारा नीचे के लेख में विस्तार से बताया गया है।
#1.इंदौर से:
यदि आप इंदौर से बस के द्वारा अलीराजपुर जाना चाहते है तो आपको बता दें कि इंदौर से अलीराजपुर शहर तक के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है और यहां से अलीराजपुर तक की दूरी लगभग 150 से 160 किलो मीटर की है। जिसको पूरा करने में कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगता हैं।
#2.झबुआ से:
यदि आप झाबुआ शहर के नजदीक के रहते है तो झबुआ शहर से अलीराजपुर शहर तक की दूरी करीब 45 से 55 किलोमीटर की है जिसे आप बस के द्वारा बड़ी आसानी के साथ तय कर सकते हैं। लेकिन यदि आप निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो भी आप अपने निजी वाहन से भी बड़ी आसानी से अलीराजपुर पहुंच सकते हैं।
#3.भोपाल से:
दोस्तो यदि आप भोपाल के शहर में या भोपाल के आस पास के शहर में रहते है तो आप अपने शहर से भोपाल तक बस या टैक्सी के द्वारा पहुंच सकते हैं इसके बाद आप यहां से बस के द्वारा अलीराजपुर शहर तक पहुंच सकते है भोपाल शहर से अलीराजपुर जिले के बीच की दूरी करीबन 280 से 300 किलो मीटर की रहती है और इस दूरी को तय करने में कम से कम 5 से 6 घंटे का समय लगता हैं।
3.वायु मार्ग से अलीराजपुर कैसे पहुंचे:
दोस्तो वायु मार्ग द्वारा अलीराजपुर तक पहुंचने के लिए जो अलीराजपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जो है वो इंदौर शहर में हैं जिसका नाम देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट है और इस एयरपोर्ट से अलीराजपुर शहर तक की दूरी लगभग 140 से 150 किलोमीटर रह जाती है। इस एयरपोर्ट तक पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी के द्वारा अलीराजपुर शहर तक पहुंच सकते हैं। जिसका किराया लगभग 420 से 450 रुपए तक रहता हैं।
Read More.अहमदनगर में घूमने लायक सबसे अच्छी जगह
निष्कर्ष:
दोस्तो अलीराजपुर जिला मध्य प्रदेश राज्य का सबसे प्रसिद्ध शहर है जहां पर खूबसूरत झीलें, नदियां, हिल स्टेशन और ऐतिहासिक जगह देखने को मिलती है। जिनको घूमने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक यहां पर आते है यदि आप भी यहां घूमने के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस लेख में घूमने अलीराजपुर में घूमने की 7 प्रमुख आकर्षक जगहें-(Alirajpur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में बताया गया है।