दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको फैजाबाद में घूमने लायक 7 बेहतरीन जगहें (Faizabad Mein Ghumne Ki Jagah) और घूमने से संबधित सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। दोस्तो फैजाबाद का नाम मुंशी मोहम्मद फैज बख्श के नाम के ऊपर पड़ा है और अयोध्या के प्रसिद्ध शहर फैजाबाद को अवध के नवाब की पहली राजधानी कहा जाता है और इसके साथ फैजाबाद के कुछ मुख्य शहर है जैसे- अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, बनारस और कानपुर भी काफी घूमने लायक वाली जगह है।
दोस्तो फैजाबाद में घूमने की जगह को घूमने के बाद यदि आपके पास समय रहता है तो आप फैजाबाद के पास की जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो चलिए दोस्तो बिना देरी किए हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
फैजाबाद में घूमने लायक 7 बेहतरीन जगहें-(Faizabad Mein Ghumne Ki Jagah):
फैजाबाद में घूमने की खूबसूरत जगह |
---|
1.राम भवन |
2.गुलाब बाड़ी |
3.पंचमुखी महादेव मंदिर |
4.गुप्त हरी उद्यान |
5.बड़ी देवकाली मंदिर |
6.गुप्तार घाट |
7.सूर्य कुण्ड |
1.राम भवन:
दोस्तो फैजाबाद शहर के बस स्टैंड के पास में यह प्रसिद्ध भवन बना हुआ है और यहां पर गुमनामी बाबा ने अपने जीवन के कुछ साल को बिताया था। दोस्तो ऐसा माना जाता है कि सुभाष चंद्र बोस ही गुमनामी बाबा थे जो यहां पर रहते थे। यहां पर आपको सुभाष चंद्र बोस से संबधित कई तस्वीरें और समानता भी देखने को मिलती है।
यदि आप ऐतिहासिक जगह को घूमने के लिए उतावले रहते है तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह हो सकती है यहां पर प्रवेश करने से पहले आपको अनुमति लेनी पड़ती है आप इस जगह पर जरूर जाएं।
2.गुलाब बाड़ी:
दोस्तो गुलाब बाड़ी फैजाबाद में घूमने के लिए काफी शांत और सुंदर जगह है यह एक काफी आकर्षक बंगीचा है जो की देखने में काफी सुंदर और मनमोहक लगता है फैजाबाद की इस गुलाब बाड़ी का निर्माण लगभग 18वी शताब्दी में करवाया गया था जो कि नवाब सुजाउदौला द्वारा निर्मित किया गया था। इस बाड़ी में सुंदर- सुंदर फूल पौधों के साथ- साथ यहां पर एक प्रसिद्ध मकबरा भी है।
गुलाब बाड़ी की वास्तुकला मुगल और फारसी शैलियों का मिश्रण है। यदि आप अपने आस पास के शहर से छुटकारा पाने के लिए कोई शांत सी जगह खोज रहे हैं तो ये जगह आपके लिए है। गुलाब बाड़ी होली के दिन क्लोज रहता है।
3.पंचमुखी महादेव मंदिर:
दोस्तो पंचमुखी महादेव मंदिर फैजाबाद में घूमने की सबसे खास जगह में से एक है जो की गुप्तार घाट के पास में स्थित हैं ये जगह आपके लिए बेहद खास जगह हो सकती है। दोस्तो शिव जी को समर्पित यह मंदिर फैजाबाद का काफी महत्वपूर्ण मंदिर है यहां पर आपको भगवान शिव जी के काफी बेहतरीन पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन करने को मिलते है।
जिनके दर्शन करने के लिए पूरे राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश से इस पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आते है। यहां पर आप भगवान शिव जी के एक बार दर्शन करने के लिए जरूर जाएं। इस मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक माता जी का मंदिर भी है जिनके दर्शन करने के लिए आप चाहे तो जा सकते हैं।
4.गुप्त हरी उद्यान:
दोस्तो गुप्त हरी उद्यान फैजाबाद में घूमने लायक जगह में यह भी जगह शामिल है जो की फैजाबाद के गुप्तार घाट से कुछ ही दूरी पर स्थित है गुप्त हरी उद्यान में शाम के समय का नजारा काफी देखने लायक होता है क्योंकि यहां की जलती हुई सभी लाइटों का नजारा काफी अच्छा लगता हैं।
यदि आप अपने दोस्तो व परिवार वालों के साथ फैजाबाद में घूमने की जगह का प्लान बना रहे हैं तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें और इसके अलावा आपको इस जगह पर बच्चों के लिए कई सारे झूले भी देखने को मिल जायेंगे।
5.बड़ी देवकाली मंदिर:
दोस्तो फैजाबाद के आकर्षण नगर में स्थित बड़ी देवकाली का मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और देवकाली जी को समर्पित यह मंदिर है और इस मंदिर में आपको सवा महीने की राम जी की प्रतिमा भी स्थापित है जिस मूर्ति को एक पालने में रखा गया है जिनके दर्शन भी आप कर सकते हैं। इस मंदिर के पास में आपको छोटी छोटी दुकानें भी देखने को मिल जाती है।
और साथ ही इस मंदिर के पास में आपको एक पानी का कुंड भी देखने को मिलता है इस मंदिर का सही खुलने का समय जो है वो सुबह के 06:00 बजे से लेकर दोपहर के 01:30 बजे तक और उसके बाद शाम के 04:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक खुला रहता है।
6.गुप्तार घाट:
दोस्तो गुप्तार घाट फैजाबाद शहर के कैंट एरिया के पास कुछ ही दूरी पर स्थित है और इस गुप्तार घाट को गोपरकार घाट के नाम से भी जाना जाता है और दोस्तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह घाट अयोध्या मछली के आकार का है जिसका मस्तक गुप्तार घाट है। गुप्तार घाट घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह मानी जाती है।
क्योंकि इस जगह पर आपको सरयू का खुला नजारा तो देखने को मिलता ही है और साथ ही आप यहां बोटिंग करने का भी आनंद ले सकते हैं जिसका चार्ज लगभग 50 से 80 रुपए तक है यहां पर जाने का सही समय सूर्यास्त के पहले का रहता है।
7.सूर्य कुण्ड:
दोस्तो फैजाबाद के दर्शन नगर में स्थित यह सूर्य कुण्ड काफी दर्शनीय स्थलों में से एक हैं और फैजाबाद में आने वाले सभी श्रद्धालु सभी इस कुंड में स्नान जरूर करते है और ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस कुंड में स्नान करते हैं उनके मन को काफी शांति प्राप्त होती है। इसके साथ ही यहां पर शंकर जी का और शनि देव जी का मंदिर भी है।
जिसकी पूजा की जाती है यहां पर खान पान और बच्चों के लिए झूले की खेल खुद की भी व्यवस्था है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के समय का रहता है क्योंकि इस समय यहां की लाइटों को ऑन कर दिया जाता हैं जिससे कि इस कुंड की सुंदरता दोगुनी हो जाती है।
Read More:अलीराजपुर में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह, जो आपको जरूर देखनी चाहिए
फैजाबाद में खाने वाली प्रसिद्ध चीजें:
दोस्तो फैजाबाद में कुछ खाने पीने वाली चीजें काफी ज्यादा मशहूर है जो की खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है और यदि आप फैजाबाद में घूमने के लिए जाते है तो आप इस लेख में बताई गई खान पान वाली चीजों को आप एक बार जरूर ट्राई करे। ये चीजें नाश्ते के लिए जानी जाती है जो नीचे के लेख में बताई गई है।
फैजाबाद में घूमने की जानकारी:
दोस्तो फैजाबाद में घूमने वाली जगह तक कैसे पहुंचे यदि आप यह सोचते है तो आपको जानकारी के लिए बता दें फैजाबाद के इन सभी जगह को घूमने का जो सबसे अच्छा जरिया है वो ई रिक्शा और बस का है इसके जरिए से आप बड़ी आसानी से फैजाबाद के आस पास की जगह को घूम सकते है और उसके बाद आप वापस फैजाबाद तक पहुंच सकते हैं।
क्योंकि दोस्तो फैजाबाद में घूमने का ये सबसे अच्छा जरिया है लेकिन यदि आपके पास निजी वाहन की सुविधा है तो आप अपने निजी वाहन के द्वारा भी फैजाबाद में इन सभी प्लेसेज पर विजिट कर सकते है और अच्छी तरह से घूमकर वापस फिर फैजाबाद आ सकते हैं।
फैजाबाद के पास घूमने के लिए अन्य पर्यटक स्थल:
फैजाबाद के आस पास घूमने वाली जगह |
---|
कानपुर / Kanpur |
लखनऊ / Lucknow |
अयोध्या / Ayodhya |
गोरखपुर / Gorakhpur |
प्रयागराज / Prayagraj |
बनारस / Banaras |
निष्कर्ष:
दोस्तो फैजाबाद में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है लेकिन आज के इस लेख में हमने आपको फैजाबाद में घूमने लायक 7 बेहतरीन जगहें (Faizabad Mein Ghumne Ki Jagah) बताई है जो की काफी प्रसिद्ध और सुंदर जगह है यदि आप फैजाबाद में घूमने के लिए जाते है तो आप इन सभी जगह को घूमना बिल्कुल भी न भूलें और यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी फैजाबाद में घूमने की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
फैजाबाद की यात्रा से संबधित FAQs:
Quest.1 फैजाबाद में जाने का सही समय कौन सा है?
Ans.दोस्तो फैजाबाद में जाने का सही समय तो पूरे साल का रहता है लेकिन जो फैजाबाद में जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है वो अक्टूबर से मार्च के महीने तक रहता है।
Quest.2 फैजाबाद की सबसे मशहूर चीज क्या है?
Ans.दोस्तो वैसे तो फैजाबाद में घूमने के लिए कई सारी अच्छी जगह है लेकिन जो सबसे ज्यादा घूमी जाने वालीं जगह है वो गुलाब बाड़ी, गुप्तार घाट और राम भवन है जहां पर काफी सारे श्रद्धालु ज्यादा तर जाते है।
Quest.3 फैजाबाद में घूमने का कुल खर्चा कितना होता है?
Ans.दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दे कि फैजाबाद में घूमने का जो कुल खर्चा होता है वो लगभग 6 से 7 हजार रुपए का हो सकता हैं जो कि 2 से 3 दिन का है।