Top 7 सवाई माधोपुर में घूमने की जगह|Sawai Madhopur Mein Ghumne ki Jagah-पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो यदि हम राजस्थान राज्य के खूबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में बात करें तो रणथंबोर एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर घूमने के लिए पूरे देश और विदेश के पर्यटक यहां आते हैं दोस्तो रणथंबोर पर्यटक स्थल सवाई माधोपुर से करीबन 10.0 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है और सवाई माधोपुर भी राजस्थान राज्य का एक प्रसिद्ध जिला है और इसे राजस्थान राज्य का एक प्रसिद्ध वा खूबसूरत पर्यटन स्थल भी माना जाता हैं।

सवाई माधोपुर में घूमने की जगह

दोस्तो यदि आप सवाई माधोपुर में घूमने के लिए ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं क्योंकि इस लेख में आपको सवाई माधोपुर में घूमने की जगह Sawai Madhopur Mein Ghumne ki Jagah आदि सभी चीजों के बारे में बताया गया हैं।

सवाई माधोपुर में घूमने की जगह-(Sawai Madhopur Mein Ghumne ki Jagah):

सवाई माधोपुर घूमने की जगह शहर से जगह की दूरी 
रणथंभौर का किला  10 से 12 किलोमीटर 
रणथंभौर नेशनल पार्क 10 से 11 किलोमीटर 
त्रिनेत्र गणेश मंदिर 12 किलोमीटर 
अमरेश्वर महादेव मंदिर 7.0 किलोमीटर 
राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम 7.0 से 8.0 किलोमीटर 
नेशनल चंबल सैंक्चुअरी 30 किलोमीटर 
रामेश्वरम धाम 50 से 55 किलोमीटर 

रणथंभौर का किला:

तो दोस्तो सवाई माधोपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहर रणथंभौर के किले के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करता है राजस्थान राज्य के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक किलों में से एक हैं। दोस्तो यदि आपको ऐतिहासिक किलों को देखने और घूमने में सबसे अच्छा लगता हैं तो ये किला आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।


दोस्तो इस किले का निर्माण लगभग 12वीं शताब्दी के आस पास किया गया था। इस किले तक पहुंचने के लिए आपको सवाई माधोपुर के रेलवे स्टेशन से कई सारे साधन की सुविधा मिल जाएगी।


नोट: दोस्तो सवाई माधोपुर शहर के रेलवे स्टेशन से रणथंभौर के किले की दूरी लगभग 10.0 से 12.0 किलोमीटर की रह जाती हैं।

रणथंभौर नेशनल पार्क:

दोस्तो सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं क्योंकि रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के सभी खास राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। दोस्तो आपको बता दें कि रणथंभौर नेशनल पार्क लगभग 400 किलोमीटर में फैला हुआ एक खूबसूरत जंगल है जो की काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ हैं। विंध्य और अरावली पर्वत की तलहटी में बसा हुआ रणथंभौर नेशनल पार्क यहां का प्रवेश द्वार है।


जहां से आप वनस्पतियों और वन्यजीवों को काफी नजदीकी से देख सकते हैं ये नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। ये नेशनल पार्क कई प्रकार की पक्षियों की प्रजाति के लिए भी प्राकृतिक आवास है।


नोट: दोस्तो सवाई माधोपुर शहर से इस रणथंभौर नेशनल पार्क की दूरी लगभग 10.0 से 11.0 किलोमीटर की है।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर:

दोस्तो यह श्री गणेश जी का मंदिर दुनिया भर का एक ऐसा मंदिर है जिसमें तीन नेत्र वाली श्री गणेश जी की प्रतिमा और इसके साथ इनकी पूरी फैमिली रिद्धि और सिद्धि इसके साथ इनके दोनों पुत्र शुभ और लाभ के साथ विराजमान है।


यह मंदिर रणथंभौर के किले पर होने के बावजूद यहां पर हर महीने की चौथ और बुधवार के दिन श्रद्धालुओ की काफी भीड़ होती है। गणेश चतुर्थी के दिन पूरे माधोपुर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं।


नोट: दोस्तो सवाई माधोपुर शहर से इस मंदिर की दूरी करीबन 12 किलोमीटर के आस पास है।

अमरेश्वर महादेव मंदिर:

दोस्तो अमरेश्वर महादेव मंदिर रणथंभौर के रास्ते में लगभग 1.5 किलोमीटर के अंदर चट्टानों के ऊपर स्थित है और इस मंदिर को काफी ज्यादा प्राचीन मंदिर माना जाता है दोस्तो इस मंदिर को लगभग 1200 साल पुराना माना जाता है यहां इस मंदिर में भगवान शिव जी की शिवलिंग पर सदा जलविषेक होता रहता हैं।


यहां महादेव जी के मंदिर के अलावा एक खूबसूरत वाटरफॉल भी जो कि काफी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है इस वाटरफॉल की सबसे खास बात यह है कि इसमें 12 महीने पानी हमेशा चलता रहता हैं।


नोट: दोस्तो सवाई माधोपुर शहर के रेलवे स्टेशन से अमरेश्वर महादेव मंदिर की दूरी मात्र 7 किलोमीटर की है और रणथंभौर से इस मंदिर की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर की रहती है।

राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम:

दोस्तो सवाई माधोपुर शहर के रामसिंहपुरा में मौजूद यह प्रसिद्ध म्यूजियम वाइल्ड लाइफ और प्राकृतिक को समर्पित यह एक संग्रहालय है मै पर्सनली यह जगह बच्चों को रिकमेंड करूंगा क्योंकि इस म्यूजियम में बहुत ही आसान तरीके से समझाया गया है। 3डी मॉडल्स और पेंटिंग से साइंस से लेकर एनिमल्स और बर्डस के बारे में समझाया गया है।


नोट: सवाई माधोपुर शहर से राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम की दूरी 7.0 से 8.0 किलोमीटर की है इस लिए राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम तक पहुंचने में कम से कम 10 से 15 मिनट का समय लगता है।

नेशनल चंबल सैंक्चुअरी:

अब सात नंबर पर सिटी के सेंटर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में MP बॉर्डर की पाली घाट में स्थित हैं दोस्तो पाली घाट वो है जहां MP से पार्वती नदी मिल जाती है। यहां पर आने वाले सभी पर्यटक कैंपिंग भी कर सकते हैं। यहां पर आप बोट सफारी का भी आनंद ले सकते हैं जो की लगभग 1 घंटे के लिए कराई जाती है।


जिसके चार्जेज लगभग 800 से 1000 रुपए तक के रहते है यदि आपके पास बचट है तो आप एक बार यहां बोटिंग सफारी का आनंद जरूर लें।


नोट: यह नेशनल चंबल सैंक्चुअरी सवाई माधोपुर शहर से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

रामेश्वरम धाम:

दोस्तो रामेश्वरम धाम सवाई माधोपुर के खंडार तहसील में चंबल के किनारे स्थित है इसे त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता हैं दोस्तो आपको बता दें कि रामेश्वरम धाम को त्रिवेणी संगम क्यों कहा जाता हैं क्योंकि यहां पर चंबल, बनास और शीप तीन नदियों का संगम होता हैं इस लिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता हैं।


साथ ही दोस्तो यहां पर भगवान परशुराम जी को समर्पित परशुराम घाट भी मौजूद है और इस लिए यहां धार्मिक पूजा पाठ की भी मान्यता है। दोस्तो आप रामेश्वरम धाम में घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं।


नोट: दोस्तो रामेश्वरम धाम सवाई माधोपुर शहर से लगभग 50 से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

सवाई माधोपुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो सवाई माधोपुर में पहुंचने के लिए आपके पास तीन विकल्प है जिनके द्वारा आप सवाई माधोपुर शहर तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं और उन तीनों विकल्प को नीचे के लेख में विस्तार से बताया गया हैं।

1.सड़क वाहन से सवाई माधोपुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप सड़क वाहन द्वारा सवाई माधोपुर जाना चाहते हैं तो ये शहर जयपुर से मात्र 149.0 किलोमीटर की दूरी पर हैं जिसे पार करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है इसके अलावा दिल्ली जैसे शहर से भी सड़क के द्वारा कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। इस लिए आपको बता दें कि आप अपने नजदीकी शहर से सवाई माधोपुर शहर तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

2.ट्रेन से सवाई माधोपुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो बात करे कि ट्रेन से सवाई माधोपुर कैसे पहुंचे तो सवाई माधोपुर में खुद का रेलवे स्टेशन है और इस रेलवे स्टेशन तक ऑलमोस्ट सभी शहरो से यहां पहुंचा जा सकता हैं और इसी रेलवे स्टेशन से आपका सवाई माधोपुर में स्वागत होता हैं। यदि आप ट्रेन से सवाई माधोपुर आने का प्लान बनाते है तो ये विकल्प आपके लिए काफी अच्छा है।

3.फ्लाइट से सवाई माधोपुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो अब बात कर लेते है कि फ्लाइट से सवाई माधोपुर शहर में कैसे पहुंचे तो यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर में स्थित हैं और जयपुर के एयरपोर्ट तक आप अपने शहर से बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं। इस लिए यदि आपने फ्लाइट के द्वारा सवाई माधोपुर में आने का प्लान बनाते है तो ये ऑप्शन काफी अच्छा है।

सवाई माधोपुर में जाने का सबसे अच्छा समय:

दोस्तो सवाई माधोपुर में गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है इस लिए आप गर्मियों के मौसम में सवाई माधोपुर में घूमने जाने से बचे। आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम सर्दियों का माना जाता है क्योंकि इस समय यहां का मौसम सुहावना और ठंडा रहता है जिससे कि आपको घूमने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।


दोस्तो अगर महीनों की बात करे तो सवाई माधोपुर में घूमने के लिए जाने का सबसे अच्छा महीना अक्टूबर से अप्रैल तक का रहता हैं अप्रैल महीना इस लिए क्योंकि इस महीने से गर्मी की शुरुवात होती हैं इस लिए ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती है।

सवाई माधोपुर में प्रसिद्ध खाने वाली चीजें:

वैसे तो सवाई माधोपुर में खाने वाली कई सारी प्रसिद्ध चीजें हैं लेकिन सवाई माधोपुर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खरबूजे के लड्डू हैं इस लिए यदि आप सवाई माधोपुर को घूमने के लिए जाते है तो आप इन्हें खाकर जरूर ट्राई करें। इसके अलावा और भी कई सारी चीजें है।

निष्कर्ष:

दोस्तो सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन या कह लो पर्यटन स्थल है इस लिए काफी सारे पर्यटक यहां घूमना ज्यादा पसंद करते हैं और इसी चीज को ध्यान में रखकर आज के इस लेख में हमने आपको Top 07 सवाई माधोपुर में घूमने की जगह के बारे में बताया है और इसके साथ सारी जानकारी भी दी है।

सवाई माधोपुर यात्रा से संबधित FAQs:

Quest.1 सवाई माधोपुर में घूमने का कुल खर्चा?

Ans.दोस्तो यदि आप इस लेख में बताई गई सभी जगह को घूमने का प्लान बनाते है तो आपका घूमने का, रहने खाने का और रुकने का कुल खर्चा 6 से 8 हजार रुपए तक का हो सकता हैं।

Quest.2 सवाई माधोपुर में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में घूमने के लिए एक से दो दिन काफी है लेकिन यदि आपके पास घूमने के लिए अधिक समय है तो आप अपने ट्रिप प्लान में और दिन भी जोड़ सकते हैं।

Quest.3 सवाई माधोपुर में किस मेले का आयोजन किया जाता हैं?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी का लख्खी मेले का आयोजन किया जाता है जो कि हर साल यह मेला लगता है।

Quest.4 सवाई माधोपुर में कौन कौन से मंदिर है?

Ans.दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में कई सारे प्रसिद्ध मंदिर है जैसे कि जामा मस्जिद, कैली देवी मंदिर, अमरेश्वर महादेव मंदिर और श्री महावीर जी का मंदिर आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.