दोस्तो सिकंदराबाद दक्षिण भारत के ऐतिहासिक तेलंगाना राज्य में स्थित सभी प्रसिद्ध जगह में से एक है सिकंदराबाद शहर को हैदराबाद शहर के साथ जुड़वा संबोधित किया जाता हैं इस जगह का नाम साम्राज्य के तीसरे सिकंदर जहां के नाम पर रखा गया था और जानकारी के लिए आपको बता दें सिकंदराबाद शहर की स्थापना सन् 1806 ई में ब्रिटिश छावनी के रूप में की गई थी।
और इसके साथ यह शहर 1948 ई तक ब्रिटिश के अंतर्गत ही विकसित हुआ था। दोस्तो सिकंदराबाद में घूमने की जगह (Secunderabad Mein Ghumne Ki Jagah) कई सारी है और यहां कई सारे हिल स्टेशन पर्यटन स्थल भी है जिन्हें घूमने के लिए पर्यटक यहां साल भर आते जाते रहते है।
सिकंदराबाद में घूमने की जगह- (Secunderabad Mein Ghumne Ki Jagah):
सिकंदराबाद में घूमने की 10 बेहतरीन जगहें |
---|
1.रामोजी सिटी |
2.गोलकोंडा किला |
3.हुसैन सागर झील |
4.शमीरपेट झील |
5.पेद्दम्मा मंदिर |
6.स्नो वर्ल्ड/World |
7.सालार्जियम संग्रहालय |
8.एड़ुलाबाद झील |
9.उज्जैनी महाकाली मंदिर |
10.सेंट मैरी चर्च |
1.रामोजी सिटी:
दोस्तो सिकंदराबाद में घूमने की जगह के लिस्ट में नम्बर वन पर रामोजी सिटी जगह आती है और इस जगह पर आपको काफी कुछ देखने और जानने को मिल सकता है यह एक स्टूडियो ही नहीं बल्कि काल्पनिक जीवन और वास्तविक जीवन से काफी अच्छी तरह से मिलता है इस स्टूडियो में आपको एडवेंचर पार्क जैसी जगह शामिल है।
जो कि पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं और यहां जाने का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वो अक्टूबर के महीने से लेकर फरवरी महीने के दौरान तक रहता है।
2.गोलकोंडा किला:
दोस्तो गोलकोंडा किला तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद में घूमी जाने वाली जगह में से एक है शाम के समय में इस किले की दीवारों का नजारा काफी देखने लायक रहता है जिसे देखने के लिए काफी पर्यटक शाम के समय में दीवारों का नजारा देखने के लिए यहां जाते है। गोलकोंडा किले में लाइट और साउंड शो इस किले की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य करता हैं।
इस लिए इस किले में घूमने के लिए आप अपने परिवार वालों के साथ या दोस्तो के साथ यहां घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं और इस किले में जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर के महीने से मार्च के महीने तक रहता है।
3.हुसैन सागर झील:
दोस्तो हुसैन सागर झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील मानी जाती है और इस झील के बीचों बीच में भगवान बौद्ध जी की प्रतिमा खड़ी है और भगवान बौद्ध की प्रतिमा के कारण ही यह झील पूरे राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में जानी जाती है इस झील पर घूमने के लिए और भगवान बौद्ध जी के दर्शन करने के लिए साल भर पर्यटक यहां आते जाते रहते है।
दोस्तो हुसैन सागर झील को टैंक बंड के नाम से भी जाना जाता है यह झील मुसी नदी की एक शाखा पर स्थित हैं इस झील में आप नौकबिहार का आनंद ले सकते हैं।
4.शमीरपेट झील:
दोस्तो शमीरपेट झील सिकंदराबाद शहर के मध्य में स्थित है और सिकंदराबाद के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शमीरपेट झील भी शामिल है और इस मावन निर्मित झील का निर्माण हैदराबाद के निजामशासन काल के दौरान किया गया था। ये झील उन पर्यटकों के लिए खास मानी जाती है जो की भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाकर एक शुद्ध वातावरण के साथ काफी शांत वाली जगह पर जाना पसंद करते है।
यदि आप ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो इस जगह को आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें और पर्यटकों के लिए यहां जाने का जो समय है वो नवंबर के महीने से फरवरी के महीने के बीच में रहता है।
5.पेद्दम्मा मंदिर:
दोस्तो पेद्दम्मा मंदिर सिकंदराबाद शहर में स्थित एक काफी प्रसिद्ध मंदिर है जो की माता लक्ष्मी जी को समर्पित मंदिर है। यह पेद्दम्मा मंदिर हिंदुओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं दोस्तो जैसा कि इस मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि इस मंदिर का नाम दो पवित्र शब्दों से मिलकर बना है और इन सोनो शब्दों का जो अर्थ निकलता हैं वो मां निकलता हैं।
दोस्तो आपको अपना धार्मिक पक्ष अपनाने का काफी अच्छा विकल्प है और साथ ही आपको माता लक्ष्मी जी के दर्शन करने का मौका भी मिलता हैं। इस लिए आप यहां पर जरूर जाएं।
6.स्नो वर्ल्ड:
दोस्तो स्नो वर्ल्ड सिकंदराबाद शहर के सभी पर्यटक स्थलों और आकर्षण जगह में से एक है दोस्तो सिकंदराबाद में जो सबसे आकर्षण जगह है जहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते है वो स्नो वर्ल्ड जगह है यहां पर आपको कई सारे स्लाइड्स और बर्फ की मूर्तियां देखने को मिलती है मुझे आशा है कि आपको यह जगह जरूर पसंद आएगी।
सर्दियों के मौसम में यहां पर्यटक कई सारे खेल से संबधित गतिविधियां कर सकते हैं जैसे कि स्किंग, टोबो ग़निंग और आइस हॉकी आदि जैसी गतिविधियां कर सकते हैं।
7.सालार्जियम संग्रहालय:
दोस्तो सालार्जियम संग्रहालय तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद शहर में स्थित टॉप पर्यटन स्थलों में से एक है इस संग्रहालय में आपको कई सारी कलाकृतियां देखने को मिलती है और इस सालार्जियम संग्रहालय का उद्घाटन पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने सन् 1951 में किया था। सालार्जियम संग्रहालय में मूर्तियां, पेंटिंग और नक्काशी इस संग्रहालय की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
इस संग्रहालय में एक पुस्तकालय भी है जिसमें लगभग 60 हजार से भी अधिक पुस्तके मौजूद हैं इस संग्रहालय को घूमना न भूलें इस संग्रहालय में आपको काफी कुछ देखने और सीखने को मिल सकता है।
8.एड़ुलाबाद झील:
दोस्तो एड़ुलाबाद झील सिकंदराबाद में घूमने के लिए पर्यटकों के लिए काफी खास जगह हो सकती है जो की घाट शिखर से करीबन 6.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस झील का निर्माण करीबन 16वी शताब्दी में किया गया था। इस झील को दूसरे नाम से भी जाना जाता है जो की लक्ष्मी नारायण चेरू है।
यह झील पक्षियों को देखने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और यहां आने का सबसे अच्छा समय जो है वो शाम के समय का रहता हैं क्योंकि इस समय का नजारा काफी देखने लायक रहता हैं।
9.उज्जैनी महाकाली मंदिर:
दोस्तो तेलंगाना राज्य के अंतर्गत आने वाले सिकंदराबाद शहर में स्थित उज्जैनी महाकाली मंदिर काफी प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल में से एक है और यह काफी प्रसिद्ध होने के साथ साथ काफी प्राचीन मंदिर भी है जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह मंदिर करीबन 191 वर्ष पुराना मंदिर है। माता महाकाली का मंदिर यहां के स्थानीय लोगों के लिए काफी प्रसिद्ध है।
यह माता जी का प्रसिद्ध मंदिर माता नग़म्मा जी को समर्पित मंदिर है जिनकी पूजा करने के लिए लाखो श्रद्धालु और पर्यटक यहां पर आते है। यह मंदिर सिकंदराबाद शहर से मात्र 1.8 से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
10.सेंट मैरी चर्च:
दोस्तो सिकंदराबाद में घूमने के लिए सेंट मैरी चर्च काफी प्रसिद्ध चर्च है इस चर्च में लगी हुई रंगीन कांच की खिड़कियां इस चर्च की खूबसूरती को दोगुना कर देती है जानकारी के हिसाब से इस चर्च का निर्माण लगभग 19वी शताब्दी में किया गया था। यह सिकंदराबाद का काफी पुराना चर्च है जिसे आपको जी मने के लिए जरूर जाना चाहिए।
दोस्तो सिकंदराबाद शहर के रेलवे स्टेशन से सेंट मैरी चर्च की दूरी लगभग 1.5 से 2.0 किलोमीटर की है जिसे आप पग यात्रा के दौरान भी तय कर सकते हैं नहीं तो आप ऑटो या टैक्सी के द्वारा इस चर्च तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।
सिकंदराबाद में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय:
दोस्तो सिकंदराबाद में घूमने के लिए जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वो अक्टूबर के महीने से शुरू हो जाता है और मार्च के महीने तक रहता है। लेकिन यदि आप अप्रैल से जून के महीने में जाते है तो यहां अत्यधिक गर्मी होती है क्योंकि यहां के तापमान में बढौतरी हो जाती है इस लिए यहां पर आपको घूमने में परेशानी हो सकती है इस लिए आप सर्दियों के मौसम में ही यहां जाने के लिए चुने।
सिकंदराबाद कैसे पहुंचे-(How to Reach Secunderabad in Hindi):
दोस्तो सिकंदराबाद शहर हैदराबाद का एक बहुत ही सुंदर और खूबसूरत हिस्सा है जहां पर घूमने के लिए हर कोई पर्यटक जाना चाहता है लेकिन सिकंदराबाद तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी न होने के कारण उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज के लेख में आपको सिकंदराबाद में घूमने की जगह के साथ साथ यहां कैसे पहुंचे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
1.वायु मार्ग के द्वारा सिकंदराबाद कैसे पहुंचे:
दोस्तो सिकंदराबाद वायु मार्ग द्वारा जाने के लिए नजदीकी एयर पोर्ट जो है वो हैदराबाद शहर में स्थित है और इस एयरपोर्ट का नाम राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट है और यह एयरपोर्ट देश के छोटे बड़े शहरों से वायु मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इस हवाई अड्डे से सिकंदराबाद शहर तक की दूरी लगभग 22 से 25 किलोमीटर की है।
2.ट्रेन द्वारा सिकंदराबाद कैसे पहुंचे:
दोस्तो सिकंदराबाद शहर तक ट्रेन द्वारा जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जो है वो खुद सिकंदराबाद शहर में ही है और यह रेलवे स्टेशन सिकंदराबाद शहर के आस पास के राज्यों व शहरों से रेल मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप अपने शहर से सिकंदराबाद तक आने के लिए ट्रेन का सबसे अच्छा विकल्प है।
3.बस के द्वारा सिकंदराबाद कैसे पहुंचे:
दोस्तो सिकंदराबाद शहर तक जाने के लिए जो बस का विकल्प है वो काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि सिकंदराबाद शहर तक आने के लिए सड़क सुविधा काफी अच्छी है जिससे बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से सिकंदराबाद शहर तक पहुंचा जा सकता हैं। यदि आप अपने निजी वाहन यानी कार या जीप से आना चाहते हैं तो भी आप बड़ी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो हैदराबाद से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिकंदराबाद एक हैदराबाद का खूबसूरत हिस्सा है जहां पर घूमने के लिए हर एक यात्री जाते है इस लिए आप भी इस डेस्टिनेशन पर घूमने के लिए जरूर जाएं क्योंकि इस लेख में आपको सिकंदराबाद में घूमने की 10 बेहतरीन जगह (Secunderabad Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में विस्तार से बताया गया हैं जो आपको जरूर पसंद आएगी।
सिकंदराबाद यात्रा से संबधित FAQs:
Quest.1सिकंदराबाद में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि सिकंदराबाद में सभी फेमस जगह को घूमने के लिए कम से कम आपके पास 2 दिन जरूर होने चाहिए।
Quest.2 हैदराबाद से सिकंदराबाद तक का किराया कितना लगता हैं?
Ans.दोस्तो हैदराबाद से सिकंदराबाद तक की दूरी लगभग 20 से 22 किलोमीटर की है और इसका किराया लगभग 200 से 500 रुपए तक पड़ सकता हैं।
Quest.3 कोलकाता से सिकंदराबाद की दूरी कितनी है?
Ans.दोस्तो कोलकाता शहर से सिकंदराबाद शहर तक के बीच की दूरी करीबन 1400 से 1450 किलोमीटर की है।