दोस्तो सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित एक बेहद खूबसूरत शहर है जो की बर्फ के मैदानों और शांत झीलों से घिरा हुआ हैं और यह समुद्र तल से लगभग 2800 मीटर की ऊंचाई पर और श्रीनगर से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इतनी ऊंचाई पर स्थित यह शहर एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो की पर्यटकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करता है।
सोनमर्ग शहर में प्राचीन गंगा बल झील, विंससर झील, कृष्ण झील और गदासर झील आदि स्थित है जो की यहां आने वाले सभी पर्यटकों को ये सभी जगह जरूर पसन्द आती है इस लिए हम आज के इस लेख में आपके लिए कुछ ऐसी ही खास सोनमर्ग में घूमने वाली जगह (Sonmarg Mein Ghumne ki Gagah) के बारे में बताएंगे।
सोनमर्ग में घूमने वाली जगह- (Sonmarg Mein Ghumne ki Gagah):
सोनमर्ग में घूमने वाली जगह के नाम |
---|
थजीवास ग्लेशियर / Thajiwas Glacier |
जोजी ला पास / Zojila Pass |
बालटाल घाटी / Balaghat Ghati |
विशनसर झील / Vishansar Lake |
युसमर्ग / Yusmarg |
गंगा बल झील / Gangabal Lake |
कृष्णसर झील / Krishansar Lake |
थजीवास ग्लेशियर:
थजीवास ग्लेशियर सोनमर्ग से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक उत्तम सौंदर्य जगह है जो की सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढकी यह जगह काफी देखने लायक होती हैं और यह ग्लेशियर समुद्र तल से करीबन 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं इस लिए यह जगह हिल स्टेशन के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं।
थजीवास ग्लेशियर जम्मू कश्मीर के शहर में स्थित सभी प्रसिद्ध जगह में से एक हैं और यह जगह चारों तरफ से हरियाली से और बर्फ से ढकी हुई हैं जो की पर्यटकों को अपनी यहां तक आने में मजबूर कर देती हैं।
जोजी ला पास:
दोस्तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोजीला पास कश्मीर के सबसे ऊंचे पहाड़ों मार्गो में से एक है जो की समुद्र तल से करीबन 3528 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह उन सभी खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है जो की हिमालय के करीब ले जाते है।
यह जोजी ला पास जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थलों में से एक है जो की अपनी गतिविधियों के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं और सोनमर्ग में आने वाले पर्यटक इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाते है।
बालटाल घाटी:
जम्मू कश्मीर में स्थित बालटाल घाटी भी सोनमर्ग में घूमने वाली जगह में से एक हैं बालटाल घाटी का नजारा देखने में काफी आकर्षक लगता हैं जो की जोर जिला दर्रे के किनारे सिंधु नदी के होते हुए सोनमर्ग से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इसके अलावा यह जगह अमरनाथ गुफा की कम चढ़ाई के लिए ही बहुत कम दूरी वाला रास्ता है और यह जगह बर्फ की चादर से ढकी हुई रहती है जो की इस जगह के लिए सोने में सुहागा हो जाता हैं।
विशनसर झील:
विशनसर झील सोनमर्ग में घूमने वाली जगह में सबसे अच्छी और सुंदर जगह है और इस जगह को इतना सुंदर बनाने में यहां की झीलों विशेष योगदान है जो की इस जगह पर चार चांद लगाने का काम करता हैं और ये जगह पर्यटकों के लिए काफी ज्यादा फेवरेट है।
यह झील बर्फीले पहाड़ और अल्पाइन के पेड़ो और सुंदर सुंदर फूलों के बीच एक नील रंग की झील है। यह झील समुद्र तल से लगभग 3710 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। यह जगह हिल स्टेशन के लिए काफी प्रसिद्ध हैं।
युसमर्ग:
दोस्तो युसमर्ग लगभग 7500 फिट की ऊंचाई पर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के केंद्र में स्थित है इसे युशु का मेंदो के रूप में जाना जाता हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां युशु एक बार रहे थे युसमर्ग एक ऐसा स्थान है जहां मन को काफी ज्यादा शांति मिलती हैं।
युसमर्ग उन सभी पर्यटकों के लिए एक फेवरेट जगह बनी हुई है जो की भीड़ भाड़ से दूर शांति माहौल में अपना समय व्यतीत करना पसंद करते है।
गंगाबल झील:
दोस्तो गंगाबल झील हमरू पर्वत की तलहटी में स्थित सोनमर्ग के सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक घूमे जाने वाली जगह में से एक है जिसको ऐसा माना जाता है कि इस गंगाबल झील की यात्रा किए बिना सोनमर्ग में घूमने वाली यात्रा को अधूरी माना जाता हैं।
दोस्तो यहां पर आप ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं आपको बता दें कि गंगा बल झील हिन्दुओं द्वारा एक उच्च पवित्र स्थान भी माना जाता हैं।
कृष्णसर झील:
दोस्तो कृष्णसर झील समुद्र तल से लगभग 3800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनमर्ग में सबसे अधिक सुंदर और आकर्षित जगह में से एक है घने अल्पाइन के पेड़ो से घिरी हुई कृष्णसर झील काफी सुंदर लगती है जो की पर्यटकों को शांत और सुखद वातावरण प्रदान करता हैं।
यह झील फोटोग्राफी के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं जो की अधिक संख्या में यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं और पर्यटक यहां कई सारी गतिविधियों यानी एक्टिविटीज को कर सकते हैं।
सोनमर्ग कैसे पहुंचे-(How to Reach Sonmarg in Hindi):
1.ट्रेन के द्वारा सोनमर्ग कैसे पहुंचे:
दोस्तो आपको बता दें कि यदि आपने रेल मार्ग द्वारा सोनमर्ग जाने का निर्णय लिया है तो सोनमर्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है यह भी आपको बता होना जरूरी है अगर नहीं पता है तो आपको बता दें यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी में है जो की जम्मू कश्मीर के साथ साथ भारत के बहुत सारे प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
तो दोस्तो आप ट्रेन की यात्रा करके जम्मू रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं और यहां से टैक्सी करके सोनमर्ग तक पहुंच सकते हैं रेलवे स्टेशन के बाहर आपको काफी सारी टैक्सी देखने को मिल जाएगी।
2.फ्लाइट के द्वारा सोनमर्ग कैसे पहुंचे:
अब दोस्तो बात आती है बाई फ्लाइट के द्वारा सोनमर्ग कैसे पहुंचे यदि आपने फ्लाइट के द्वारा सोनमर्ग जाने का प्लान बना लिया है तो आपको बता दें कि सोनमर्ग का निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो की सोनमर्ग शहर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है। श्रीनगर का यह हवाई अड्डा देश के सभी एयरपोर्ट से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं।
तो दोस्तो इस हवाई अड्डे तक पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ सोनमर्ग तक पहुंच सकते हैं और इसके बाद आप अपनी घूमने की ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं।
3.बाई रोड या बस के द्वारा सोनमर्ग कैसे पहुंचे:
दोस्तो अब बात कर लेते है कि बाई बस के द्वारा सोनमर्ग तक कैसे पहुंचा जा सकता है तो आपको बता दें कि सोनमर्ग के राज्य सरकार द्वारा कई संचालित बस की सुविधा उपलब्ध है सोनमर्ग जम्मू कश्मीर और इसके साथ भारत के कई शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आप अपने निजी वाहन कार या जीप के द्वारा भी सोनमर्ग जा सकते हैं।
सोनमर्ग में रुकने की व्यवस्था:
दोस्तो सोनमर्ग में पहुंचने के बाद आप यहां यदि अच्छे होटल की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सोनमर्ग में आपको हाई बचट से लेकर काफी कम बजट के होटल देखने को मिल जाते है इस लिए आप अपने बचट के अनुसार सोनमर्ग में अच्छे अच्छे होटल ने रूम को ले सकते हैं।
सोनमर्ग में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो आपने सोनमर्ग में घूमने वाली जगह के बारे में जान लिया है लेकिन इसके साथ आपको यह भी पता होना जरूरी है कि सोनमर्ग में घूमने के लिए जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा माना जाता है इस लिए आपको बता दें कि सोनमर्ग में जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल के महीने से शुरू हो जाता हैं और सितंबर के महीने तक रहता हैं।
और पढ़े: ये है उदयपुर के आस पास की घूमने लायक सबसे अच्छी जगह
निष्कर्ष:
दोस्तो इस लेख में बताई गई सभी जगह सोनमर्ग में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं जो की पर्यटकों को काफी ज्यादा अच्छी लगती हैं इस लिए आपको सोनमर्ग में ये जगह बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहिए क्योंकि सोनमर्ग में घूमने वाली जगह (Sonmarg Mein Ghumne ki Jagah) काफी खूबसूरत है और यदि इस लेख में बताई गई जगह आपको अच्छी लगे तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।