काठगोदाम में घूमने की जगह-Best Places to Visit in Kathgodam in Hindi, खर्चा सहित घूमने की जानकारी

दोस्तो काठगोदाम भारत में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले नैनीताल जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर है यहां पर घूमने के लिए आपको कई सारी प्रसिद्ध झीलें, पर्यटन स्थल और साथ ही कई हिल स्टेशन मिलेगी। जिनको घूमते समय आपका बिल्कुल भी मन नहीं करेगा यहां से जाने का, इस लिए आप इस लेख में बताई गई काठगोदाम में घूमने की जगह  (kathgodam me ghumne ki jagah) को बिल्कुल भी मिश न करें।

काठगोदाम में घूमने की जगह

इस लेख में घूमने वाली जगह के साथ साथ और भी कई घूमने से संबधित कॉन्सेप्ट को काफी अच्छी तरह से समझाने की कोशिश करूंगा। तो फिर चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं....।

काठगोदाम में घूमने की जगह-(Best Places to Visit in Kathgodam in Hindi):

  • सत ताल-(Sat Taal)
  • नौकुचिया ताल-(Naukuchia Taal)
  • गौला नदी-(Gaula River)
  • हनुमान गढ़ी-(Hanuman Garhi)
  • इंदिरा गांधी स्टेडियम 
  • संजय वन-(Sanjay Van)
  • नैनीताल-(Nainital)
  • हनुमान गढ़ी-(Hanuman Garhi)

1.सत ताल-(Sat Taal):

दोस्तों उत्तराखंड में राज्य के अंतर्गत काठगोदाम में स्थित सत ताल एक काफी प्रसिद्ध जगह है जिसे आपको एक बार जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए यह एक ऐसी जगह है जहां पर कई सारी पक्षियों के प्रजातियां पाई जाती है यदि आप ऐसी जगह को घूमने का मौका नहीं खोना चाहते हैं तो आप इस जगह पर जाना बिल्कुल भी न भूलें।


दोस्तो जैसे कि इस जगह के नाम से ही पता चलता है कि इस ताल में सात तालों का संग्रह है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है जैसे - पूर्ण ताल, लक्ष्मण ताल, सीता ताल, राम ताल, गरुण ताल, नलदमयंती ताल, सुख ताल आदि और सत ताल भारत की प्रसिद्ध झीलों में से एक है।


दूरी: दोस्तो काठगोदाम से सत ताल के बीच की दूरी लगभग 23 किलोमीटर की है जिसे टैक्सी या ऑटो के द्वारा आसानी से तय किया जा सकता हैं।

2.नौकुचिया ताल-(Naukuchia Taal):

दोस्तो उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत काठगोदाम में घूमने की जगह की लिस्ट में नौकुचिया ताल एक सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है क्योंकि नौकुचिया ताल खुद अपनी सुंदरता के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं यहां आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि यहां आने वाली पक्षियों की चहचहाहट आपको काफी अच्छा महसूस कराएंगी जिससे कि आप यहां आने के बाद अपने आप को बोरिंग महसूस नहीं करेंगे।


दोस्तो यदि आप झीलें, बर्फ से ढकी पहाड़ियों और साथ ही वनस्पतियों जैसी खूबसूरत जगह को घूमने के शौकीन है तो ये जगह बिल्कुल आपके लिए है तो आप इस जगह पर घूमने के लिए जरूर जाएं।


दूरी: दोस्तो काठगोदाम से नौकुचिया ताल के बीच की दूरी करीबन 25 से 26 किलोमीटर की रह जाती है।

3.गौला नदी-(Gaula River):

गौला नदी भारत के उत्तराखंड राज्य में बहने वाली एक काफी प्रसिद्ध नदी है और इस नदी को दूसरे किच्छा नदी के नाम से भी जाना जाता है और यह काफी लंबी नदी है इस नदी की लंबाई लगभग 500 किलोमीटर की है और इस नदी का उद्गम आपको बता दें कि काठगोदाम में स्थित सत ताल से होती है।

 

इस लिए इस नदी को यदि आप घूमना चाहते है तो इस नदी पर पहुंचने के लिए आपको नैनीताल से जाना पड़ेगा जिसके बाद आप गौला नदी को घूम और देख सकेंगे। 


दूरी: काठगोदाम से इस गौला नदी की दूरी लगभग 10 किलो मीटर की है।

4.हनुमान गढ़ी-(Hanuman Garhi):

दोस्तो काठगोदाम में घूमने के लिए हनुमान गढ़ी काफी अच्छी और काफी प्रसिद्ध जगह के साथ साथ यह काफी सारे श्रद्धालु को अपनी ओर आकर्षित करता है और यदि आप हनुमान जी के भक्त है तो आपको ये जगह घूमने के लिए बिल्कुल भी नहीं भूलनी चाहिए। 


क्योंकि यह हनुमान गढ़ी मंदिर भगवान हनुमान जी को समर्पित मंदिर है यह मंदिर पूरे उत्तराखंड राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में यह मंदिर प्रसिद्ध है और यहां भगवान हनुमान जी के दर्शन करने के लिए हर साल काफी सारे श्रद्धालु यहां आते है।


दूरी: दोस्तो उत्तराखंड राज्य के काठगोदाम में स्थित यह मंदिर काठगोदाम से लगभग 20 से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

5.इंदिरा गांधी स्टेडियम:

काठगोदाम में घूमने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगह है यदि आपको ऐतिहासिक जगह के बारे जानकारी जानना व घूमना अच्छा लगता है तो ये जगह आप भूलकर भी मिश न करे ये जगह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं।


इस स्टेडियम में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट और प्रतियोगिता ट्रैक आदि ये सभी एक्टिविटी इस स्टेडियम में की जाती है यदि आप इन सभी चीजों को देखना चाहते हैं तो इस स्टेडियम में आप जा सकते है।

6.संजय वन-(Sanjay Van):

दोस्तो संजय वन काठगोदाम का एक बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ काफी प्रसिद्ध जगह है क्योंकि काठगोदाम में जाने वाला हर एक पर्यटक यहां जरूर जाता है संजय वन अपने चारों तरफ एक खूबसूरत हरियाली से घिरा हुआ हैं जिसकी खूबसूरती इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है।


दोस्तो संजय वन उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले उधम नगर जिले में स्थित हैं और यह पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।


दूरी: काठगोदाम से उद्यमनगर जिले में स्थित संजय वन जगह की दूरी करीबन 22 से 25 किलोमीटर की पड़ जाती है।

7.नैनीताल-(Nainital):

दोस्तो काठगोदाम में घूमने की जगह में नैनीताल आपके ट्रिप प्लान में चार चांद लगा सकती है क्योंकि यह एक सुंदर और आकर्षक हिल स्टेशन हैं इस लिए यहां हर पर्यटक आना पसंद करता है। इस जगह को आप अपने ट्रिप प्लान में जरूर एड करे। Read More.....।


दूरी: काठगोदाम से नैनीताल हिल स्टेशन की लगभग 35 किलो मीटर की पड़ती है जिसे टैक्सी के द्वारा आसानी से पूरा किया जा सकता हैं।

8.हनुमान गढ़ी-(Hanuman Garhi):

दोस्तो काठगोदाम में घूमने के लिए हनुमानगढ़ी सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है यहां पर एक भगवान श्री राम जी के दूत श्री हनुमान जी की एक खूबसूरत मूर्ति भी है जिनके दर्शन करने के लिए काफी सारे श्रद्धालु व पर्यटक यहां आते जाते रहते है जानकारी के अनुसार भगवान हनुमान जी का यह मंदिर कम से कम 120 से 150 साल पुराना है। काठगोदाम से इस मंदिर की दूरी जो है वो करीबन 30 से 35 किलोमीटर की है।


दोस्तो यहां पर जो जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है वो फरवरी या मार्च के महीने से लेकर मई जून के महीने तक रहता है। यहां पर आप एक बार श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं यदि आप श्री हनुमान जी के भक्त है तो आप यहां जाना बिल्कुल भी न भूलें।

काठगोदाम में जाने का सबसे अच्छा समय:

दोस्तो आपको बता दें कि काठगोदाम में दिसंबर के महीने से लेकर फरवरी के महीने तक काफी ज्यादा ठंडक होती है और साथ ही बर्फबारी भी होती है यदि आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए परफेक्ट है लेकिन यदि आप इस समय में जाना नहीं चाहते हैं तो आप मार्च से लेकर जिन महीने तक या सितंबर से नवंबर के महीने तक आप किसी भी समय काठगोदाम में घूमने के लिए जा सकते हैं।


क्योंकि ये समय आपके लिए काफी परफेक्ट है और इस समय यहां का मौसम भी काफी सुहावना रहता है और साथ ही यहां के मौसम के हिसाब से बादल भी काफी साफ और सुंदर रहते है।

काठगोदाम में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:

दोस्तो यदि आप यह जानना चाहते हैं कि काठगोदाम में घूमने के लिए कम से कम कितने दिन की जरूरत होती है तो इसके लिए हम बता दे कि काठगोदाम में घूमने के लिए आपके पास एक दिन और एक नाइट काफी है लेकिन यदि आप इसके आस पास भी घूमने वाली जगह को घूमना चाहते हैं जैसे नैनीताल, अल्मोड़ा आदि जैसी जगह को घूमना चाहते हैं। तो हम बता दें कि आपके पास कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।

काठगोदाम में घूमने का खर्चा:

काठगोदाम में घूमने की जगह और रहने खाने की व्यवस्था के साथ साथ आने जाने का कुल खर्चा लगभग 5 से 7 हजार रुपए तक का होगा। लेकिन ये सभी चीजे आपकी हॉबीज और बचट पर निर्भर करती है यदि आपका बचट थोड़ा अच्छा है तो आपका कुल खर्चा इतना ही होगा। मुझे आशा है कि आपका यह भी कॉन्सेप्ट क्लीयर हो गया होगा।

काठगोदाम के आस पास घूमने की जगह-(Kathgodam Ke Aas Pass Ghumne Ki Jagah):

दोस्तो काठगोदाम में घूमने की जगह को घूमने के बाद यदि आपके पास समय रहता है तो काठगोदाम के आस पास की जगह को आप विजिट कर सकते हैं वैसे तो काठगोदाम के आस पास घूमने के लिए कई सारी जगह हैं लेकिन उनमें कुछ काफी प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह भी है जो की नीचे के लेख ने बताया गया हैं। इन सभी जगह को आप एक बार जरूर घूमें।

  • अल्मोड़ा
  • नैनीताल
  • कौसानी 
  • भीमताल

निष्कर्ष:

दोस्तो इस लेख में हमने आपको काठगोदाम में घूमने की जगह (Kathgodam Me Ghumne Ki Jagah) के बारे में और इसके साथ यहां जाने का सबसे अच्छा समय, घूमने का कुल खर्चा और घूमने के लिए कितने दिन चाहिए आदि सभी कॉन्सेप्ट के बारे में काफी अच्छी तरह से विस्तार से बताया है। इस लिए मैं आशा करता हूं कि ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं इस लेख को आप अपने दोस्तो के पास शेयर जरूर करे जिससे कि उनको भी काठगोदाम में घूमने वाली जगह के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

FAQs:

Quest.1 हनुमान गढ़ी का निर्माण किसने करवाया था?

Ans.दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस हनुमान गढ़ी मंदिर का निर्माण बाबा नीम करोली ने सन् 1950 के आस पास करवाया था।

Quest.2 काठगोदाम और नैनीताल के बीच कौन सा पर्यटक स्थल पड़ता है?

Ans.दोस्तो इन दोनों जगह के बीच भीमताल झील पड़ती है जो की काफी सुंदर और मनमोहक लगती है।

Quest.3 हरिद्वार से काठगोदाम तक कितनी ट्रेन जाती है?

Ans.जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि हरिद्वार शहर से काठगोदाम शहर तक के लिए मात्र एक ही ट्रेन चलती है।

Quest.4 काठगोदाम से नैनीताल तक की यात्रा के लिए बस का किराया कितना पड़ता है?

Ans.दोस्तो काठगोदाम से नैनीताल तक की यात्रा के लिए प्राइवेट टैक्सी का किराया 1500 से 2000 रुपए तक का पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.