दोस्तो देवभूमि उत्तराखंड का नाम आते ही आपके मन में एक सुंदर तस्वीर बन जाती होगी जैसे कि सुंदर-सुंदर पहाड़, झीलें और सुंदर कलकल करती हुई नदिया लेकिन ऐसे ही कुछ टनकपुर में घूमने की जगह (Best Places to Visit in Tanakpur in Hindi) के बारे में हम आपको बताएंगे जो कि टनकपुर में घूमने वाली कुछ खास और प्रसिद्ध जगह है। जिन्हें घूमने के बाद ये जगह आपके मन में दृश्य की तरह छप जाएंगी।
ये जगह आपके लिए बेहद खास हो सकती है तो फिर चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं कि टनकपुर में घूमने वाली कौन सी सबसे अच्छी और आकर्षक जगह है।
टनकपुर में घूमने की जगह-(Tanakpur Mein Ghumne Ki Jagah):
घूमने वाली जगह के नाम | शहर से जगह की दूरी |
---|---|
1.पंचमुखी शिव मंदिर | 2.0 किलोमीटर |
2.शारदा घाट | 1.5 से 2.0 किलोमीटर |
3.पूर्णागिरी मंदिर | 20 किलोमीटर |
4.श्यामला ताल | 15 से 20 किलोमीटर |
5.एबॉट माउंट | 80 से 90 किलोमीटर |
6.नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य | 40 से 50 किलोमीटर |
7.मीठा रीठा साहिब | 100 से 120 किलोमीटर |
#1.पंचमुखी शिव मंदिर:
दोस्तो पंचमुखी शिव मंदिर उत्तराखंड राज्य के टनकपुर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जैसे कि इस मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि यह मंदिर भगवान शिव जी समर्पित मंदिर है और साथ ही इस मंदिर में भगवान शिव जी की प्रतिमा जो है वो पंचमुखी है जिसके दर्शन करने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए।
टनकपुर शहर से इस भगवान शिव जी पंचमुखी शिव मंदिर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर की है जिसे आप पग यात्रा के दौरान भी तय कर सकते हैं।
#2.शारदा घाट:
दोस्तो भारत के उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत टनकपुर में स्थित शारदा घाट प्रसिद्ध घाट है और यह घाट प्रसिद्ध होने के साथ साथ काफी ज्यादा पवित्र घाट माना जाता हैं इस लिए ऐसा माना जाता हैं कि इस शारदा घाट में जो भी श्रद्धालु या भक्त स्नान करता है उसका मन काफी साफ और पवित्र हो जाता हैं।
इस शारदा घाट पर बच्चों का मुंडन संस्कार और धार्मिक अनुष्ठान भी किया जाता हैं। दोस्तो आप यदि टनकपुर में घूमने के लिए जाते हैं तो इस पवित्र घाट में स्नान जरूर करे।
#3.पूर्णागिरी मंदिर:
दोस्तो पूर्णागिरी मंदिर भारत के सभी प्रधान शक्तिपीठों में से एक मानी जाती है यह पूर्णागिरी मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत चंपावत जिले के टनकपुर से लगभग 20 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। जो कि अन्नपूर्णा के पर्वत के शिखर पर है। मंदिर के एक ओर पावन शारदा नदी बहती है जिसका दृश्य काफी देखने लायक होता है।
इस मंदिर में माता जी के दर्शन करने के लिए आपको करीब 480 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी जिसके बाद आप माता सती जी के दर्शन कर पाएंगे क्योंकि अन्नपूर्णा पर्वत की ऊंचाई करीबन 3000 फिट की है।
#4.श्यामला ताल:
दोस्तो श्यामला ताल उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में आने वाले टनकपुर क्षेत्र में स्थित है और श्यामला ताल की टनकपुर से दूरी लगभग 15 से 20 किलोमीटर की पड़ जाती हैं। दोस्तो यदि आप सुंदर स्थान और शांत वातावरण जैसी जगह के बारे में खोज रहे हैं या आपको ऐसी जगह पर जाना काफी अच्छा लगता है।
तो ये जगह बिल्कुल आपके लिए है क्योंकि श्यामला ताल एक काफी सुंदर और शांत वातावरण वाली जैसी झील है जो की पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है।
#5.एबॉट माउंट:
दोस्तो आपको बता दें कि एबॉट माउंट एक ऐसा हिल स्टेशन है जो की काफी सारे पर्यटक इस जगह पर जरूर जाते है और इस हिल स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई करीबन 1981 मीटर या 2000 मीटर की हो सकती है। Read More....।
#6.नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य:
दोस्तो नंधौर वन्यजीव अभयारण्य भारत के उत्तराखंड राज्य में हल्द्वानी में स्थित एक खूबसूरत वन्यजीव अभ्यारण्य होने के साथ साथ काफी मशहूर वन्यजीव अभ्यारण्य है। यह वन्यजीव अभ्यारण्य गोला और शारदा नदी के बीच में स्थित है। जिसका दृश्य काफी सुंदर और आकर्षक रहता है।
यह पूरा नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य लगभग 270 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जो की काफी बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है जो की टनकपुर शहर से लगभग 40 से 50 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
#7.मीठा रीठा साहिब:
दोस्तो टनकपुर में घूमने की जगह के लिस्ट में मीठा रीठा साहिब एक ऐसी जगह है जिसे घूमना आपके लिए जरूर बनता है यह एक गुरुद्वारा है और यह गुरुद्वारा देयूरी नामक गांव के पास में ही स्थित हैं जो की टनकपुर शहर से मात्र 100 से 120 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
दोस्तो मीठा रीठा साहिब गुरुद्वारा का निर्माण लगभग 1960 ई के दौरान में हुआ था जो कि काफी पुराना गुरुद्वारा और काफी प्रसिद्ध गुरुद्वारा है यदि आप ऐतिहासिक जगह के शौकीन है तो फिर आप यहां पर जरूर जाएं।
टनकपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय:
दोस्तो टनकपुर में घूमने का जो सबसे अच्छा समय है वो दो सीजन का रहता हैं जिसमे से पहला सीजन अक्टूबर के महीने से लेकर मार्च के महीने के दौरान तक रहता है क्योंकि यह सीजन पर्यटकों के लिए बेहद खास रहता है जो कि विंटर के दौरान यहां का मौसम ठंडा और बर्फीला रहता है। दूसरा सीजन फरवरी के महीने से शुरू हो जाता हैं और अप्रैल के महीने तक रहता है।
इस समय यहां का मानसून काफी सुहावना रहता हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम न ज्यादा गर्मी होती हैं और न ही ज्यादा सर्दी होती है यह मौसम यहां जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बेहद खास रहता हैं।
टनकपुर में रुकने की व्यवस्था-(How to Stay in Tanakpur In Hindi):
दोस्तो यदि आपको टनकपुर में ठहरने में कोई भी परेशानी हो रही हैं तो हम आपको बता दें कि टनकपुर में कुछ प्राइवेट होटल जैसी सुविधा मिलती है और इसके साथ कुछ आवास योजनाएं भी देखने को मिलती है जो की आपके बचट के अनुसार काफी अच्छा हो सकता है। इसके अलावा आपको यहां सरकारी स्वामित्व टनकपुर में KMVN अनुसार पर्यटकों के लिए विश्राम यानी ठहरने के लिए कमरे की सुविधा मिल सकती है।
भारत के उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले चंपावत जिले में स्थित टनकपुर शहर के कुछ होटल है जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं...।
टनकपुर शहर के होटल के नाम | होटल रेटिंग |
---|---|
सिद्धार्थ होटल | 3.1/5.0 |
श्री श्याम होटल | 4.6/5.0 |
टूरिस्ट रेस्ट हाउस टनकपुर | 3.9/5.0 |
जय श्री होटल | 3.8/5.0 |
गणपति होटल | 4.9/5.0 |
टनकपुर में खाने पीने की व्यवस्था:
टनकपुर किस लिए प्रसिद्ध हैं?:
दोस्तो टनकपुर शहर में माता पूर्णागिरी जी का मंदिर होने के कारण यह शहर पूरे राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं जो की टनकपुर शहर से मात्र 20 से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और इन देवी माता जी के दर्शन करने के लिए काफी श्रद्धालु यहां पर आते है और ऐसा माना जाता है कि जो भी माता जी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में मनोकामना करते हैं तो वो मनोकामना उनकी बहुत जल्द पूरी होती है।
निष्कर्ष:
दोस्तों उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में स्थित टनकपुर में घूमने की जगह (Tanakpur Mein Ghumne Ki Jagah) कई सारी है जो की काफी प्रसिद्ध और प्रमुख जगह भी है और ऐसी ही कुछ जगह को आज के लेख में हमने आपको बताया है और आप टनकपुर यात्रा में जाने से पहले इस लेख को जरूर पढ़ें और साथ ही इस लेख को अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करें जिससे कि उनको भी मदद मिल सके।
Read More.काठगोदाम में घूमने वाली सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन
FAQs:
Quest.1 टनकपुर से पूर्णागिरी की चढ़ाई कितनी है?
Ans.दोस्तो पूर्णागिरी का मंदिर समुद्र तल से लगभग 3000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और टनकपुर से यहां तक पहुंचने के लिए कम से कम 2 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है।
Quest.2 टनकपुर में कब जाना चाहिए?
Ans.दोस्तो टनकपुर शहर में घूमने के लिए नवरात्रि के समय में यानी मार्च या अप्रैल महीने में जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।
Quest.3 बरेली शहर से टनकपुर शहर की दूरी कितनी है?
Ans.दोस्तो बरेली शहर से टनकपुर शहर के बीच की दूरी मात्र 120 से 135 किलोमीटर की है जिसे बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से पूरा किया जा सकता है।