दोस्तो बागपत उत्तर प्रदेश राज्य का एक काफी प्रसिद्ध जिला है जहां पर घूमने के लिए कई सारी जगह हैं यह जिला यमुना नदी के पास में स्थित हैं और आपको बता दें कि इस जिले को सन 1997 ई में स्थापित किया गया था। दोस्तो ऐसा माना जाता है कि इस जिले का जो वर्णन है वो महाभारत और महाकव्य में देखने को मिलता हैं। दिल्ली शहर से इस जिले की दूरी जो है वो करीबन 50 से 55 किलोमीटर की है जिसे तय करने में कम से कम 1 घंटे से लेकर 1 घंटा 30 मिनट का समय लगता है।
दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बागपत जिला उत्तर प्रदेश राज्य का जो प्रमुख जिला है यहां पर गेहूं, सरसों और गन्ना की जो उत्पादन रहती हैं वो काफी अधिक रहती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बागपत में घूमने की जगह (Baghpat Mein Ghumne Ki Jagah) और बागपत जिले में घूमने से संबधित सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
बागपत में घूमने की जगह-(Baghpat Mein Ghumne Ki Jagah):
बागपत जिले में घूमने की बेहतरीन जगहें |
---|
1.लाक्षागृह बरनावा |
2.त्रिलोक तीर्थ धाम |
3.पुरा महादेव मंदिर |
4.गुफा वाले बाबा मंदिर |
5.प्राचीन शिव मंदिर |
6.नीलकंठ महादेव धाम |
7.सूरज कुंड मंदिर |
8.पार्श्वनाथ मंदिर |
1.लाक्षागृह बरनावा:
दोस्तो लाक्षागृह बरनावा उत्तर प्रदेश राज्य के बागपत जिले में घूमने वाली काफी प्रसिद्ध जगह है जो की पौराणिक के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है यह जगह लाक्षागृह बरनावा जो है वो बागपत जिले के बरनावा नामक ग्राम में स्थित हैं और यह लाक्षागृह बरनावा बागपत जिले से करीबन 35 से 40 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। ये जगह हिंडन और कृष्णा नदी के संगम पर स्थित है।
दोस्तो ऐसा माना जाता है कि इस जगह का जो संबंध जो रहा है वो महाभारत काल से रहा है यहां पर आपको काफी प्राचीन स्मारक और गुफाएं भी देखने के लिए मिल जाती हैं जहां पर आप अपना बचा हुआ समय व्यतीत कर सकते हैं।
2.त्रिलोक तीर्थ धाम:
दोस्तो त्रिलोक तीर्थ धाम जो है वो बागपत जिले में काफी घूमे जानी वाली जगह में से एक है और इस त्रिलोक तीर्थ धाम का निर्माण जो है वो जैन प्रदीक के आकार में किया गया हैं। इस मंदिर की ऊंचाई 317 फिट की है जिसमें से 100 फिट जमीन के नीचे की है और बाकी की बची हुई यानी 217 फिट जमीन के ऊपर की है। बागपत जिले में यह जगह काफी ज्यादा घूमी जाती है।
क्योंकि दोस्तो इस जगह को बागपत जिले में जाने वाला हर एक पर्यटक इस घूमना चाहेगा। इस बिल्डिंग के ऊपर आपको एक भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा भी देखने के लिए मिल जाती है जिनके आप दर्शन कर सकते हैं।
3.पुरा महादेव मंदिर:
दोस्तो पुरा महादेव मंदिर बागपत जिले में स्थित एक काफी प्रसिद्ध मंदिर है जो की भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर है और ऐसा माना जाता है कि यह बागपत जिले का काफी ज्यादा प्राचीन मंदिर है। दोस्तो यदि आप बागपत जिले में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। दोस्तो आपको बता दें कि यहां पर पूरे साल भर में दो बार शिवभक्त हरिद्वार की पवित्र नदी गंगा से जल लेते हैं।
दोस्तो उत्तर प्रदेश राज्य के बागपत जिले से इस पुरा महादेव मंदिर की दूरी 30 किलोमीटर की है जिसे आप ऑटो या टैक्सी के द्वारा बड़ी आसानी के साथ तय कर सकते हैं। दोस्तो आप अपने पविवार वालो के साथ या मित्रो के साथ इस मंदिर में भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
4.गुफा वाले बाबा मंदिर:
दोस्तो बागपत जिले में गुफा वाले बाबा के नाम पर यह एक काफी प्रसिद्ध मंदिर है और यह मंदिर प्रसिद्ध होने के साथ साथ यह एक पवित्र स्थल भी है और इस मंदिर को कुटी वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तो यह मंदिर जो है वो उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाला एक बागपत जिले में बड़ौत बागपत हाइवे सड़क के पास में स्थित है और बागपत जिले से इस बड़ौत हाइवे सड़क की दूरी जो है वो करीबन 8 किलोमीटर की है। यहां पर आप ऑटो या टैक्सी के द्वारा 30 से 50 रुपए का किराया देकर बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।
5.प्राचीन शिव मंदिर:
दोस्तो बागपत जिले का यह एक काफी प्रसिद्ध मंदिर है और यह प्रसिद्ध होने के साथ साथ यह काफी सुंदर मंदिर है और इस मंदिर का निर्माण एक ऊंचे टीले पर किया गया है। जो कि एक बागपत जिले के कुरड़ी गांव में है और बागपत जिले से इस कुरड़ी नामक गांव की दूरी लगभग 80 से 90 किलोमीटर की है। इस गांव में पहुंचने के बाद इस प्राचीन शिव मंदिर की दूरी कुछ ही किलोमीटर की रह जाती है। जिसे आप पग यात्रा के द्वारा बड़ी आसानी के साथ इस दूरी को तय कर सकते हैं।
6.नीलकंठ महादेव धाम:
दोस्तो बागपत जिले के सभी प्रमुख मंदिरों की लिस्ट में इस मंदिर को गिना जाता है। जो कि बागपत जिले का काफी प्रसिद्ध मंदिर है जो की भगवान शिव जी को समर्पित है और इस मंदिर में आपको भगवान शिव जी की काफी बड़ी प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिल जाते है।
दोस्तो बागपत जिले में आने वाले सभी श्रद्धालु यहां इस मंदिर में भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाते है इस लिए आप भी बागपत जिले में घूमने की जगह की लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल करें और साथ ही इस मंदिर में घूमने के लिए जरूर जाएं।
7.सूरज कुंड मंदिर:
दोस्तो सूरज कुंड मंदिर बागपत जिले के पास घूमने वाले सभी पर्यटन स्थलों में से एक है जो की बागपत जिले के कांगड़ा में स्थित हैं जो की बागपत जिले से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको एक बड़ा कुंड देखने को मिलता है और यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध होने के साथ साथ यह एक पवित्र स्थल भी है जहां पर घूमने के लिए पूरे जिले से ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से यहां श्रद्धालु आते है। इस लिए दोस्तो आपका भी यहां पर एक बार जाना जरूर बनता है।
8.पार्श्वनाथ मंदिर:
दोस्तो पार्श्वनाथ मंदिर बागपत जिले में घूमने की सभी प्रमुख जगह में से एक है जो की बहुत जिले के बड़ागांव में स्थित है और यह मंदिर भगवान पार्श्वनाथ जी को समर्पित है इस मंदिर में आपको भगवान पार्श्वनाथ जी सुंदर सी प्रतिमा देखने को मिल जाती है जिनके दर्शन करने के लिए काफी दूर- दूर से पर्यटक व श्रद्धालु यहां आते है। बागपत जिले से इस पार्श्वनाथ मंदिर की दूरी लगभग 80 से 90 किलोमीटर की है।
इस मंदिर के पास आपको एक कुआं भी देखने को मिल जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस कुएं में भगवान पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा मिली थी और यह पवित्र कुआं है इस लिए आप एक बार भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन और कुएं के दर्शन करने के लिए और एक बार जरूर जाएं।
बागपत जिले में घूमने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो बागपत उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख जिला है और यहां पर गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है इस लिए आपको बता दें कि यदि आप यहां पर घूमने के लिए गर्मी के मौसम में जाते है तो आपको बागपत जिले में घूमने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है इस लिए आप गर्मियों के मौसम में यहां जाने से बचें। आपको बता दें कि बागपत जिले में घूमने की जगह को घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के मौसम का रहता है।
क्योंकि दोस्तो इस समय यहां का मौसम काफी सुहावना और यहां की जगह काफी घूमने लायक रहती है और इस समय त्योहारों का सीजन भी रहता है। सर्दियों के मौसम में ही यहां पर आपको भीड़ भी देखने के लिए मिलेगी। इस लिए दोस्तो आप सर्दियों के मौसम में ही यहां पर घूमने के लिए जाएं।
बागपत में खाने पीने की सुविधा कैसी है?:
दोस्तो आपको बता दें कि बागपत जिले में जो खाने पीने की सुविधा रहती है वो काफी अच्छी है क्योंकि आप बागपत जिले में जिस भी होटल में स्टे करते हैं वहां पर भी आपको खाने पीने की सुविधा मिल जाती है। यदि आप वहां नहीं भोजन करना चाहते हैं तो आप जिस भी होटल में स्टे किया है उसके आस पास आपको कई सारे ढाबे, रेस्टोरेंट और छोटी मोटी दुकानें देखने को मिल जाती है।
जहां पर पर थाली का जो चार्ज रहता है वो 100 रुपए से लेकर 250 से 300 रुपए तक रहता है। यहां पर आपको देसी फूड के अलावा आपको पिज्जा, बर्गर, मोमोज और समोसा भी देखने के लिए मिल जाते है जिनको आप नाश्ते के लिए ले सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो उत्तर प्रदेश राज्य का बागपत जिला एक काफी प्रसिद्ध और घूमने की डेस्टिनेशन के लिए काफी खूबसूरत जिला है यहां पर आपको कई सारी प्रसिद्ध और पवित्र डेस्टिनेशन देखने के लिए मिल जाती है और उनमें से कुछ पवित्र और काफी प्रसिद्ध डेस्टिनेशन के बारे में बताया है। बागपत जिले में घूमने की जगह (Baghpat Mein Ghumne Ki Jagah) के साथ साथ आपको और कई तरह की जानकारी के बारे में बताया है जो की घूमने से संबधित है। जैसे कि बागपत जिले में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है और यहां पर खाने पीने की सुविधा कैसी है आदि।
बागपत की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 बागपत जिले में घूमने का कुल खर्चा कितना होता है?
Ans.दोस्तो बागपत जिले में खाने पीने से लेकर घूमने तक का जो खर्चा रहता हैं वो पर पर्सन का 6000 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक होता हैं।
Quest.2 बागपत जिला क्यों प्रसिद्ध हैं?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि बागपत जिले में घूमने के लिए कई सारे धार्मिक स्थल वा पर्यटन स्थल हैं और इन्हीं की वजह से यह जिला प्रसिद्ध हैं यहां पर घूमने के लिए हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं।
Quest.3 बागपत में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि बागपत जिले की सभी प्रमुख जगह को घूमने के लिए आपके पास 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।