दोस्तो भाटापारा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाला एक प्रमुख जिला है जो की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीबन 90 से 100 किलोमीटर की दूरी पर है और इस भाटापारा जिले से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर एक प्रसिद्ध जिला बलौदाबाजार है जहां पर भी कई सारी जगह घूमने के लिए मिलती है जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाटापारा और बलौदाबाजार दोनों मिलकर एक संयुक्त जिले का निर्माण करते है।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ प्रमुख भाटापारा में घूमने की जगह (Bhatapara Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में बताएंगे। जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी इस लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में आपको भाटापारा में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल के साथ साथ और भी काफी ज्यादा जानकारी जानने को मिलेगी।
भाटापारा में घूमने की बेहतरीन जगह-(Bhatapara Mein Ghumne Ki Jagah):
भाटापारा में घूमने की जगह | शहर से जगह की दूरी |
---|---|
तुरतुरिया | 50 से 60 किलोमीटर |
गिरौदपुरी | 65 से 70 किलोमीटर |
बारनवापारा अभ्यारण्य | 70 से 75 किलोमीटर |
मावली माता मंदिर | 50 से 60 किलोमीटर |
सिद्धखोल जलप्रपात | 60 से 65 किलोमीटर |
आमझरिया जलप्रपात | 65 से 70 किलोमीटर |
1.तुरतुरिया:
दोस्तो तुरतुरिया भाटापारा में घूमने के लिए एक महानदी है जो की बारनवापारा अभ्यारण्य के पास में स्थित हैं और यह नदी चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई है और इस बारनवापारा अभ्यारण्य के होने की वजह से इस नदी की सुंदरता काफी ज्यादा अच्छी है। दोस्तो तुरतुरिया भाटापारा से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर और बलौदाबाजार से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस तुरतुरिया नदी का जो जल है वो एक गहरी सुरंग से होते हुए एक जलकुंड में गिरता हुआ दिखाई देता है और यह जिस भी जलकुंड में गिरता हुआ दिखाई देता है।
दोस्तो इस तुरतुरिया धाम में जो घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है वो फरवरी के महीने से लेकर मार्च तक के महीने तक माना जाता है आप यहां पर घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं और मुझे आशा है कि आपको यह जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी।
2.गिरौदपुरी:
दोस्तो गिरौदपुरी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के भाटापारा जिले से लगभग 65 से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की छत्तीसगढ़ राज्य का काफी प्रसिद्ध छोटा सा गांव है। मुझे आशा है कि इस भाटापारा व बलौदाबाजार में स्थित गिरौदपुरी के बारे में आपको जरूर पता होगा। यह एक गुरु घासीदास जी का जन्मस्थल भी है जो की सतनामी पंथ के संस्थापक थे। इनकी प्रसिद्धिकरण पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में थी। ये गिरौदपुरी जो स्थान है वो बलौदाबाजार से करीबन 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर हैं। गिरौदपुरी के आस पास आपको और भी कई सारे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देखने के लिए मिल जाते है।
दोस्तो यदि आप इस जगह पर घूमने के लिए जाते है तो आप को यहां काफी ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकती हैं क्योंकि यह एक पर्यटन स्थल होने के साथ साथ यह एक ऐतिहासिक जगह भी है। यदि आप ऐसी जगह की खोज कर रहे हैं तो आप यहां जरूर जाएं घूमने के लिए।
3.बारनवापारा अभ्यारण्य:
दोस्तो बारनवापारा अभ्यारण्य भाटापारा में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगह होने के साथ साथ यह जगह काफी देखने लायक जगह में से एक है जो की ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह बारनवापारा अभ्यारण्य भाटापारा जिसे से लगभग 70 से 75 किलोमीटर की दूरी पर और बलौदाबाजार से लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर हैं। यदि आप जानवरों को देखने का शौक रखते हैं तो ये जगह इसके लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। इस लिए आप Animal Watching के लिए भी यहां पर जा सकते हैं।
4.मावली माता मंदिर:
दोस्तो भाटापारा में घूमने के लिए जो मावली माता का मंदिर है जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध होने के साथ साथ यह एक धार्मिक स्थल भी है जो की बलौदाबाजार से लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर और भाटापारा से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दोस्तो इस मावली माता जी के मंदिर में नवरात्रि के समय में काफी ज्यादा भीड़ देखनी को मिलती है।
इस लिए दोस्तो आपको बता दें कि यहां पर जाने का जो सबसे अच्छा समय है वो नवरात्रि के समय में ही रहता है इस लिए यदि आप भाटापारा में घूमने के लिए सितंबर के महीने से लेकर नवंबर के महीने में जाते है तो आप इस मंदिर में माता जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
5.सिद्धखोल जलप्रपात:
दोस्तो सिद्धखोल जलप्रपात भाटापारा के पास बलौदाबाजार में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है जो की बारनवापारा के पास पहाड़ियों के बीच में स्थित है जिसका नजारा देखने में काफी अच्छा लगता है दोस्तो इस जलप्रपात का सिद्धखोल जलप्रपात इस लिए नाम पड़ा क्योंकि यहां पर आपको एक सिद्धबाबा का मंदिर देखने के लिए मिल जाता है और इसी मंदिर के होने के कारण इस जलप्रपात यानी वाटरफॉल का नाम सिद्धखोल जलप्रपात पड़ा।
दोस्तो भाटापारा से सिद्धखोल जलप्रपात की दूरी जो है वो लगभग 60 से 65 किलोमीटर की दूरी पर हैं और बलौदाबाजार से इस जलप्रपात की दूरी जो है वो करीबन 40 किलोमीटर की है और यह जलप्रपात इस जिले का सबसे लंबा जलप्रपात माना जाता हैं।
6.आमझरिया जलप्रपात:
दोस्तो भाटापारा के पास बलौदाबाजार में स्थित आमझरिया जलप्रपात काफी देखने लायक जगह में से एक है जो की एक छोटा और काफी प्रसिद्ध जलप्रपात है और यह जलप्रपात काफी प्रसिद्ध होने के साथ साथ काफी सुंदर नजारे वाला है। यहां पर घूमने के लिए कई सारे पर्यटक आते है यह जलप्रपात भाटापारा से 65 से 70 किलोमीटर की दूरी पर कसडोल तहसील में स्थित हैं जहां तक पहुंचने में कम से कम 1 घंटे से लेकर 1 घंटे 30 मिनट का समय लग सकता हैं।
भाटापारा में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो भाटापारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाला एक एक छोटा सा जिला है जहां पर घूमने के लिए लाखो की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं और यहां पर जो घूमने का सबसे अच्छा समय है वो अक्टूबर के महीने से शुरुवात हो जाती है और मार्च के महीने तक रहती हैं क्योंकि इस समय का जो मौसम रहता हैं वो पर्यटकों के लिए काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है। इस समय यहां का तापमान 20 से 30 डिग्री तक रहता हैं जो की घूमने के लिए काफी अच्छा रहता हैं।
लेकिन वही यदि आप भाटापारा में घूमने के लिए गर्मियों के मौसम में जाते हैं तो आपको यहां भाटापारा में घूमने में काफी ज्यादा परेशानी हो सकती हैं क्योंकि इस समय यहां का जो तापमान रहता हैं वो 40 डिग्री या इसके आस पास का रहता हैं।
भाटापारा में खाने पीने की सुविधा:
दोस्तो भाटापारा में आपको कई सारे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध डिस देखने के लिए मिल जाते हैं जो की पूरे भाटापारा जिले के लोग इन सभी डिस को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं यहां आपको चावल से बनी डिस फरा, कढ़ी और भात आदि और साथ ही आपको यहां नाश्ते के रूप में पोहा और समोसा, पकौड़ी आदि। यदि आप भाटापारा में घूमने की जगह को घूमने के लिए जाते हैं तो बताई गई इन सभी डिश को एक बार जरूर ट्राई करें।
भाटापारा में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए:
दोस्तो भाटापारा में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए यदि आप यह सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि भाटापारा छत्तीसगढ़ राज्य का एक छोटा सा जिला है जहां पर घूमने के लिए 2 से 3 का समय चाहिए यदि आपके पास 2 से 3 दिन का समय है तो आप भाटापारा की सभी फेमस और खूबसूरत जगह को घूम सकते है और यदि आपके पास समय बचता है तो आप इसके पास बलौदाबाजार की भी कुछ प्रमुख जगह को घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष:
दोस्तो भाटापारा में घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल वा धार्मिक स्थल है जिसे घूमने के लिए काफी सारे पर्यटक यहां जाते है यदि आप भी भाटापारा में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही खास भाटापारा में घूमने की जगह (Bhatapara Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में जानने को मिलेगा और साथ ही यहां घूमने की अन्य जानकारी भी जानने को मिलेगी। इस लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें। जिससे कि आपको काफी बेहतरीन जानकारी मिल सके।
भाटापारा की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 भाटापारा में घूमने का कुल खर्चा कितना होता हैं?
Ans.दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाटापारा में घूमने का जो कुल खर्चा पर पर्सन का होता है वो कम से कम 6 से 8 रुपए तक का होता है।
Quest.2 भाटापारा सबसे ज्यादा क्यों प्रसिद्ध है?
Ans.दोस्तो भाटापारा में आपको कई सारे पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल देखने के लिए मिल जाते है और यह एक पहाड़ी इलाका है इस लिए यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं।
Quest.3 भाटापारा में घूमने के लिए कब जाना चाहिए?
Ans.आपको बता दें कि भाटापारा में आप कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन यहां जाने का सही समय जो रहता है वो अक्टूबर महीने के दौरान शुरू हो जाता है और फरवरी या मार्च महीने के दौरान तक रहता हैं।