दोस्तो बिनसर भारत के उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले हिल स्टेशन में से एक है जो की समुद्र तल से लगभग 2420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह ऊंचाई पर स्थित होने के कारण काफी ज्यादा खूबसूरत लगता हैं बिनसर अल्मोड़ा से करीबन 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह बिनसर अपने हरे भरे मैदानों, बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे भरे देवदार के पेड़ों से भरा मैदानों के लिए जाना जाता है।
इसके साथ यदि आप ट्रैकिंग करने का भी शौक रखते हैं तो आप बिनसर में आकर यह शौक पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बिनसर के घूमने की जगह (Binsar Me Ghumne Ki Jagah) के बारे में जानकारी सहित बताएंगे। इस लिए आपको इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
बिनसर में घूमने की जगह-(Binsar Me Ghumne Ki Jagah):
बिनसर में घूमने की बेहतरीन जगह |
---|
बिनेश्वर महादेव मंदिर |
कसार देवी मंदिर |
शून्य/Zero प्वाइंट |
विवेकानंद ध्यान गुफा |
मैरी मुडेन स्टेट |
ग़ैरार गोलू देवता मंदिर |
1.बिनेश्वर महादेव मंदिर:
दोस्तो बिनेश्वर महादेव मंदिर उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले बिनसर में घूमने के लिए सबसे धार्मिक स्थानों में से एक माना जाता है। जैसे कि इस मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि यह मंदिर भगवान शिव जो को समर्पित मंदिर है इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया था जो कि आज के समय में यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है और इस मंदिर के आस पास हरियाली से भरा हुआ मैदान और पेड़ पौधे आपको काफी मनमोहक लगेगा।
दोस्तो यदि आप बिनसर में घूमने का ट्रिप प्लान बना चुके है या ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें क्योंकि यहां पर आप भगवान शिव जी के दर्शन करने के बाद यहां का जो दृश्य है उसका नजारा ले सकते हैं।
2.कसार देवी मंदिर:
दोस्तो यहां का जो कसार देवी मंदिर है वो बिनसर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों की लिस्ट में गिना जाता है जो की माता कसार देवी जी को समर्पित है जिनके दर्शन करने के लिए हर एक पर्यटक व श्रद्धालु यहां जरूर जाते हैं इस लिए आपको भी यहां पर माता कसार देवी जी के दर्शन करने के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए। इस मंदिर में स्वामी विवेकानंद जी ने भी यहां ध्यान लगाया था जिसकी वजह से इस मंदिर की प्रसिद्धि और भी अधिक हो गई हैं।
यह कसार देवी जी का मंदिर पहाड़ पर स्थित और चारों तरफ से देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है जिसकी वजह से इस मंदिर की सुंदरता और भी बढ़ जाती हैं माता कसार देवी जी का यह मंदिर विनसर से लगभग 15 से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां पर एक बार माता कसार जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
3.शून्य/Zero प्वाइंट:
दोस्तो बिनसर में घूमने के लिए Zero प्वाइंट एक काफी अच्छी जगह है जो की बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थित है और ये जगह ट्रैकिंग के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थित यह जगह काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती है और यह जगह काफी सारे पर्यटकों की फेवरेट जगह हो सकती हैं। Zero प्वाइंट में पहुंचने के बाद आप यहां से केदारनाथ चोटी, शिवलिंग और साथ ही नंदा देवी चोटी को भी देखा जा सकता है।
दोस्तो यदि आप ऐसी कुछ जगह के बारे में खोज रहे हैं तो ये जगह आपके लिए हो सकती है इस लिए आप इस जगह पर जाना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि यहां पर आप जाने के बाद हिमालय का डिफरेंट नजारा देख सकते हैं बिनसर से इस जगह की दूरी लगभग 10 से 12 किलोमीटर की है और इस Zero प्वाइंट की ऊंचाई 2412 मीटर की है।
4.विवेकानंद ध्यान गुफा:
दोस्तो उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले बिनसर में घूमने के लिए विवेकानंद ध्यान गुफा भी है जहां पर हर एक पर्यटक जाना चाहता है और यह विवेकानंद ध्यान गुफा बिनसर की एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो की विवेकानंद जी की ज्ञान स्थान गुफा थी। इस गुफा के आस पास का दृश्य काफी ज्यादा सुंदर है क्योंकि इस गुफा के आस पास देवदार के पेड़ और चीड़ के पेड़ लगे हुए है। इस गुफा में घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं जो कि कसार देवी मंदिर जी के पास में कुछ ही दूरी पर स्थित है।
5.मैरी मुडेन स्टेट:
दोस्तो मैरी मुडेन स्टेट बिनसर में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है जो की समुद्र तल से लगभग 8000 फिट यानी 2438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह एक बिनसर का खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो की बिनसर से मैरी मुडेन स्टेट के बीच की दूरी लगभग 800 मीटर से 1 किलोमीटर की है जिसे आप पग यात्रा के द्वारा भी पूरी कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास निजी वाहन हैं तो आप अपने निजी वाहन से भी इस दूरी को तय कर सकते हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह जो मैरी मुडेन स्टेट है वो लगभग एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
6.ग़ैरार गोलू देवता मंदिर:
दोस्तो ग़ैरार गोलू देवता मंदिर बिनसर में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध और धार्मिक स्थल हैं। जो कि कुमाऊं के सभी प्रसिद्ध मंदिरों की लिस्ट में गिना जाता है यह मंदिर बिनसर के वन्यजीव अभ्यारण्य से लगभग 2 से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह मंदिर भगवान गोलू देवता जी को समर्पित है जिन्हें न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में आकर आप यदि सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं तो वो अवश्य पूरी होगी।
बिनसर में घूमने के लिए कब जाना चाहिए?:
दोस्तो बिनसर एक ऐसी जगह है जहां पर घूमने के लिए साल भर पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं इस लिए हम आपको बता दें कि वैसे तो बिनसर में आप घूमने के लिए किसी भी महीने में जा सकते हैं लेकिन यहां जाने के लिए जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वो फरवरी के महीने से लेकर अप्रैल के महीने तक रहता है और यदि आप बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य देखना चाहते हैं या आप स्नोफॉल का आनन्द लेना चाहते हैं तो यहां आप सर्दियों के मौसम में जा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में यदि आप जाते है तो आप अपने साथ ऊनी वस्त्र व गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं।
बिनसर में कैसे पहुंचे-(How to Reach Binsar in Hindi):
दोस्तो यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है कि बिनसर कैसे पहुंचे तो हम आपको बता दें कि जैसे कि हर एक जगह तक पहुंचने के लिए तीन प्रमुख साधन होते है जैसे कि ट्रेन के द्वारा, बाई फ्लाइट के द्वारा और सड़क वाहन द्वारा आदि इन तीनों ऑप्शन में से आप जानकारी जिसके द्वारा आप बिनसर तक पहुंच सकते हैं। तो चलिए विस्तार रूप से बताते हैं...।
- बाई ट्रेन के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे
- बाई फ्लाइट के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे
- बाई बस के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे
1.बाई ट्रेन के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप ट्रेन के द्वारा बिनसर जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि बिनसर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है तो आपको बता दें बिनसर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जो है वो काठगोदाम में है जो की बिनसर से लगभग 105 से 110 किलोमीटर की दूरी पर हैं। काठगोदाम से बची हुई इस दूरी को आप बस या टैक्सी के द्वारा पूरी कर सकते हैं।
2.बाई फ्लाइट के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आपने फ्लाइट के द्वारा बिनसर तक जाने के लिए प्लान बना लिया है तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि यहां का निकटतम हवाई अड्डा कौन सा है तो आपको बता दें बिनसर का निकटतम हवाई अड्डा जो है वो पंतनगर हवाई अड्डा है जहां से बिनसर की दूरी लगभग 140 किलोमीटर की रह जाती है जिसे आप बस या टैक्सी के द्वारा पूरी कर सकते हैं। यदि आप दिल्ली के निवासी है या इस शहर के आस पास के निवासी हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली शहर से पंतनगर तक के लिए डेली फ्लाइट चलती रहती है।
3.बाई बस के द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप सड़क मार्ग द्वारा बिनसर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा है क्योंकि दोस्तो बिनसर शहर भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिनके जरिए आप बस के द्वारा बिनसर तक बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते है। यदि आपके पास निजी वाहन कार या जीप है तो इसके जरिए भी बड़ी आसानी के साथ बिनसर तक पहुंचा जा सकता हैं।
बिनसर में ठहरने की व्यवस्था:
दोस्तो बिनसर में पहुंचने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि बिनसर शहर में स्टे कहां पर करे। तो आपको बता दें वैसे तो आपको यहां कई सारे होटल व रिजॉर्ट्स देखने के लिए मिल जाते है जो की काफी अच्छी व बेहतर सुविधा प्रोवाइड कराते है बिनसर के इन होटलों व रिजॉर्ट्स का जो चार्ज रहता हैं वो लगभग 700 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का हो सकता हैं। आप अपने बचट के अनुसार होटल को बुक करके स्टे कर सकते हैं।
बिनसर में खाने पीने की सुविधा:
दोस्तो अब बात कर लेते है कि बिनसर में खाने पीने की सुविधा कैसी है तो आपको बता दें वैसे तो आपने बिनसर में जिस होटल में स्टे करते है उसी होटल में आपको खाने पीने की सुविधा भी देखने के लिए मिल जाती है लेकिन यदि आप होटल में नहीं खाना चाहते हैं तो आपको बाहर कई सारी स्ट्रीट फूड वाली दुकानें, रेस्टोरेंट और ढाबा देखने के लिए मिल जाते है जहां पर आप अपने मन पसन्द के अनुसार भोजन कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो उत्तराखंड राज्य का बिनसर एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है और यह हिल स्टेशन जैसी जगह के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है आज के इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसी ही बिनसर में घूमने की जगह (Binsar Me Ghumne Ki Jagah) के बारे विस्तार रूप से जानकारी सहित बताने की कोशिश की है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे आप अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करें। जिससे कि उनको भी बिनसर में घूमने की कुछ बेहतरीन जगह के बारे में पता चल सके।
बिनसर की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 बिनसर में घूमने के लिए कितने दिन काफी है?
Ans.दोस्तो बिनसर में घूमने के लिए कई सारी ऐसी जगह हैं जिन्हें अभी तक सभी पर्यटक नहीं घूम सके है लेकिन यदि आप बिनसर की सभी प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह को घूमना चाहते हैं तो आपके लिए 2 से 3 पर्याप्त है।
Quest.2 बिनसर में घूमने का कुल खर्चा कितना होता हैं?
Ans.दोस्तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं तो आपको बता दें कि बिनसर में घूमने से लेकर खाने पीने तक का कुल खर्चा जो रहता हैं वो पर पर्सन का 6 से 8 हजार रुपए का होता हैं।
Quest.3 बिनसर सबसे ज्यादा क्यों प्रसिद्ध हैं?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि बिनसर सबसे ज्यादा अपने आस पास के प्रमुख स्थलों और हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है और इसके साथ यह देवदार के पेड़ और पहाड़ी इलाके के लिए जाना जाता है।