दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले हनुमानगढ़ में घूमने की जगह (Hanumangarh Mein Ghumne Layak J) के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी के साथ बताएंगे और यदि आप हनुमानगढ़ में घूमने जाने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं इस लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें जिससे कि आपको हनुमानगढ़ में घूमने की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
हनुमानगढ़ में घूमने की 10 बेहतरीन जगह-(Hanumangarh Mein Ghumne Layak Jagah):
हनुमानगढ़ में घूमने की जगह |
---|
भटनेर का किला |
शीला माता मंदिर |
काली बंगन पुरातात्विक संग्रहालय |
ब्राम्हणी माता मंदिर |
श्री गोरखनाथ जी मंदिर |
कालीबंगा पुरातात्विक स्थल |
भद्रकाली माता जी का मंदिर |
श्री काबुदार शाही गुरुद्वारा |
गोगा जी का मंदिर |
कल्लौड़ का किला |
1.भटनेर का किला:
दोस्तो भटनेर के इस किले को हनुमानगढ़ का किला के नाम से भी जाना जाता है और यह हनुमानगढ़ जिले का सबसे प्रसिद्ध किला होने के साथ साथ यह काफी पुराना किला भी है और जो भी पर्यटक हनुमानगढ़ के जिले में घूमने के लिए जाते हैं तो वे सभी पर्यटक इस ऐतिहासिक किले में घूमने के लिए जरूर जाते है।
दोस्तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह भटनेर का किला लगभग 1700 वर्षों से अधिक पुराना किला माना जाता है और इसी वजह से यह किला भारत के सबसे पुराने किलो की लिस्ट में आता है।
2.शीला माता मंदिर:
दोस्तो शीला माता के इस मंदिर को शीला पीर के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और यह शीला पीर का मंदिर हनुमानगढ़ के जिले में बस स्टैंड के पास में स्थित हैं और ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर सद्भावना का प्रतीक है और साथ ही इस मंदिर में सभी धर्मों की आस्था जुड़ी हुई हैं। दोस्तो इस मंदिर में आप जरूर जाएं।
यहां इस मंदिर में हर गुरुवार के दिन भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता हैं और आप यहां माता जी के दर्शन करने के साथ साथ भव्य मेले के आयोजन का भी आनंद ले सकते हैं यहां इस मंदिर में होने वाला मेला आपको काफी अच्छा लग सकता हैं।
3.काली बंगन पुरातात्विक संग्रहालय:
दोस्तो काली बंगन पुरातात्विक संग्रहालय हनुमानगढ़ के जिले का काफी प्रसिद्ध संग्रहालय है और साथ ही आपको बता दे कि यह संग्रहालय हनुमानगढ़ जिला और सूरतगढ़ के जिले के बीच में तहसील पीलीबंगा में स्थित है और जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस संग्रहालय की स्थापना सन् 1983 ई में की गई थी।
यह काली बंगन पुरातात्विक संग्रहालय हनुमानगढ़ जिले के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता हैं और यह एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है यदि आप ऐतिहासिक जगह को घूमना और जानकारी इकठ्ठा करना पसंद करते है तो यह जगह बिल्कुल आपके लिए ही है।
4.ब्राम्हणी माता मंदिर:
दोस्तो ब्राम्हणी माता मंदिर हनुमानगढ़ जिले के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और यह मंदिर हनुमानगढ़ के जिले से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेघा हाइवे पर स्थित है और यह हनुमानगढ़ जिले का लोकप्रिय मंदिर होने के साथ साथ यह प्रमुख धार्मिक स्थल भी है।
इसके साथ हर साल यहां नवरात्रि के समय में माता ब्राम्हणी जी के मेले का आयोजन किया जाता है और यह हनुमानगढ़ जिले के प्रसिद्ध मेलो में से एक माना जाता है। इस लिए इस जगह पर आप माता ब्राम्हणी जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।
5.श्री गोरखनाथ जी मंदिर:
दोस्तो यह श्री गोरखनाथ जी मंदिर हनुमानगढ़ जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के से एक माना जाता है यह मंदिर हनुमानगढ़ जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यह मंदिर भगवान श्री शिव जी को समर्पित है और यह मंदिर हनुमानगढ़ जिले से करीबन 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
और यह मंदिर गोगामेडी रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की हनुमानगढ़ से लगभग 4 से 5 किलो मीटर की दूरी पर हैं हनुमानगढ़ जिले से इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बस, टैक्सी की सुविधा उपलब्ध रहती है।
6.कालीबंगा पुरातात्विक स्थल:
दोस्तो जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक हनुमानगढ़ जिले का पुरातात्विक स्थल है और यह पुरातात्विक स्थल होने के साथ साथ एक ऐतिहासिक स्थल भी है और ऐसा माना जाता है कि इस स्थान का इतिहास लगभग 5000 साल से भी अधिक पुराना है।
दोस्तो यदि आप ऐतिहासिक जगह के बारे में जानकारी जानने का शौक रखते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है इस जगह पर जाने के बाद आपको काफी ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
7.भद्रकाली माता जी का मंदिर:
दोस्तो यह भद्रकाली माता जी का मंदिर हनुमानगढ़ शहर से करीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर घग्गर नदी के किनारे स्थित पर स्थित हैं और यह हनुमानगढ़ जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल वा पर्यटक स्थल है। दोस्तो माता भद्रकाली जी का यह मंदिर माता दुर्गा जी को समर्पित है जो की काफी प्रसिद्ध है।
इस मंदिर में आपको जरूर जाना चाहिए और इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको ऑटो या टैक्सी की सुविधा मिल जाती है। जिसका किराया लगभग 30 से 50 रुपए का रहता है।
8.श्री काबुदार शाही गुरुद्वारा:
दोस्तो श्री काबुदार शाही गुरुद्वारा नोहर शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह नोहर शहर हनुमानगढ़ से लगभग 77 से 78 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यदि आप इस काबुदार शाही गुरुद्वारा में घूमने के लिए आना चाहते हैं तो आपको हनुमानगढ़ से बस वा टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी के साथ इस गुरुद्वारा तक पहुंच सकते हैं। इस गुरुद्वारा का निर्माण गुरु गोविंद सिंह जी की ऐतिहासिक याद को मनाने के लिए नवंबर 1706 ई में किया गया था।
9.गोगा जी का मंदिर:
दोस्तो गोगा जी का यह मंदिर हनुमानगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले गोगामेडी गांव में स्थित है और ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है इस मंदिर का निर्माण बादशाह फिरोज़क तुगलक ने करवाया था जो कि एक ऊंचे टीले पर बना हुआ है। यह मंदिर हनुमानगढ़ शहर से लगभग 100 से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसे पूरा करने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
10.कल्लौड़ का किला:
दोस्तो कल्लौड़ का किला हनुमानगढ़ के किशनगढ़ हाइवे के पास में स्थित हैं और हनुमानगढ़ का यह किला काफी प्रसिद्ध होने के कारण हर एक पर्यटक यहां घूमने के लिए जरूर जाता हैं क्योंकि यह किला अपनी सुंदरता और प्राचीनता के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। यह हाननगढ़ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
हनुमानगढ़ में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो वैसे तो हनुमानगढ़ में घूमने की जगह को घूमने के लिए पर्यटक साल भर यहां आते जाते रहते हैं लेकिन हनुमानगढ़ में जाने का जो सही समय माना जाता है वो साल के अक्टूबर के महीने से शुरू हो जाता है और आने वाले अगले साल के मार्च महीने तक रहता है। इस महीने के अंदर आप किसी भी समय हनुमानगढ़ में घूमने के लिए जा सकते हैं।
लेकिन यदि आप यहां गर्मियों के मौसम में यानी अप्रैल के महीने से लेकर जून के महीने में जाते है तो आपको हनुमानगढ़ में घूमने वाली जगह को घूमने में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है क्योंकि इस समय यहां अत्यधिक गर्मी पड़ती है।
हनुमानगढ़ में रुकने की व्यवस्था:
दोस्तो यदि आप हनुमानगढ़ में घूमने के लिए जाने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो आपको यह जानकारी जरूर पता होनी चाहिए कि हनुमानगढ़ में ठहरने की व्यवस्था कैसी है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि हनुमानगढ़ में आने वाले सभी पर्यटकों के लिए उनके बचट के अनुसार होटल की रुकने की व्यवस्था मिल जाती है जो की नीचे लेख में प्रसिद्ध और अच्छी सुविधा देने वाले होटलों के नाम बताया गया हैं।
- गैलेक्सी होटल
- रजवी पैलेस
- श्री नाथ होटल
- रॉयल पैराडाइज पैलेस
- श्री राम होटल
- मामा भांजा होटल
निष्कर्ष:
दोस्तो वैसे तो हनुमानगढ़ के जिले में घूमने के लिए कई सारी प्रसिद्ध जगह है लेकिन आज के इस लेख में हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण और शानदार पर्यटक स्थल के बारे में बताया है जो आपको जरूर घूमना चाहिए क्योंकि ये जो हनुमानगढ़ में घूमने की जगह (Hanumangarh Mein Ghumne Layak Jagah) है वो पूरे राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इस लिए इन जगहों को आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए।
हनुमानगढ़ की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 हनुमानगढ़ में घूमने का कुल खर्चा कितना आता है?
Ans.दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में घूमने का जो कुल खर्चा आता है वो 5 से 7 हजार रुपए तक का आता है जो की आपके बचट अनुसार है।
Quest.2 हनुमानगढ़ में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में सभी प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगह को घूमने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।