जशपुर में घूमने की Top 7 बेहतरीन जगहें:जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए

दोस्तो जशपुर छत्तीसगढ़ राज्य का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो की छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्वी के कोने पर स्थित है जो की चारों तरफ से वनस्पतियों और जीवन की करिश्माई सुंदरता के लिए जानी जाती है दोस्तो जशपुर मूल रूप से जसपुर राज्य की राजधानी हुआ करती थी लेकिन आज के समय में जशपुर जिले का एक महत्वपूर्ण और खूबसूरत हिस्सा है जहां पर घूमने के लिए काफी सारे पर्यटक आते जाते रहते है। दोस्तो यदि आप अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए काफी प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं या तो आप प्रकृति जैसी जगह को घूमने का शौक रखते हैं।

जशपुर में घूमने की जगह

तो आप जशपुर में घूमने की जगह (Jashpur Mein Ghumne Layak Jagah) को घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं यदि आप प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए है क्योंकि जशपुर चारों तरफ से झरनों, नदियों, पहाड़ों और वनस्पतियों से घिरा हुआ हैं। जिसकी सुंदरता काफी देखने लायक रहती है।

जशपुर में घूमने की बेहतरीन जगह-(Jashpur Mein Ghumne Layak Jagah):

जशपुर में घूमने की जगह शहर से जगह की दूरी 
1.कैलाश गुफा 30 से 35 किलोमीटर
2.राजपुरी वाटरफॉल 80 से 90 किलोमीटर
3.दनगरी वाटरफॉल कुछ ही किलोमीटर 
4.रानीदाह वाटरफॉल 12 से 15 किलोमीटर
5.बादलखोल सेंचुरी 10 से 12 किलोमीटर
6.सोगरा अघोर आश्रम 18 से 20 किलोमीटर
7.दमीरा/Damera 12 किलोमीटर

1.कैलाश गुफा:

दोस्तो जशपुर में घूमने के लिए कैलाश गुफा काफी प्रसिद्ध जगह में से एक है जिसका निर्माण चट्टानों से काटकर किया गया है और इस गुफा के आस पास फव्वारे और पेड़ पौधे भी आपको देखने के लिए मिल जाते है जिसकी वजह से कैलाश गुफा की सुंदरता दोगुनी हो जाती है। कैलाश गुफा अपने आप खुद ही एक सुंदर पर्यटन स्थल है जिसकी वजह से यहां आने वाले सभी पर्यटक काफी ज्यादा आकर्षित होते हैं।


दोस्तो जशपुर में घूमी जाने वाली जितनी भी जगह है उसमें से यह एक काफी प्रसिद्ध जगह है जो की जशपुर जिले से लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस जगह पर आप ऑटो या बस के द्वारा बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

2.राजपुरी वाटरफॉल:

दोस्तो जशपुर जिले का जो राजपुरी झरना है वो पूरे जशपुर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य यानी छत्तीसगढ़ में काफी अधिक प्रसिद्ध है राजपुरी वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक झरनों के लिए जाना जाता है और इसी दृश्य का आनंद लेने के लिए जशपुर में घूमने के लिए आने वाले सभी पर्यटक इस जगह पर जरूर जाते है और इतना ही नहीं बल्कि यहां आने वाले पर्यटक यहां फोटोग्राफी भी करते है। जशपुर जिले का यह जो राजपुरी वाटरफॉल है वो जिले के मुख्यालय से लगभग 80 से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


दोस्तो आप यहां पर अपने सभी मित्रो वो परिवार जनो के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर आने के बाद आप अपने आप को किसी भी वक्त बोरिंग महसूस नहीं करेंगे। इस जगह पर एक बार आपका जाना जरूर बनता है।

3.दनगरी वाटरफॉल:

दोस्तो दनगरी वाटरफॉल जशपुर जिले में घूमे जाने वाले सभी प्रसिद्ध वाटरफॉल की लिस्ट में आता है और यह वाटरफॉल जशपुर गांव के सुरेशा और पंडरा पाठ के घने जंगलों में स्थित है। यह वाटरफॉल सतह से लगभग 100 फिट की ऊंचाई से अलग अलग भागो में गिरता है। जो कि देखने में काफी शानदार और आकर्षक लगता है और इस वाटरफॉल के आस पास की जो हरियाली है वो यहां आने वाले सभी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 


दोस्तो आपको बता दें कि इस वाटरफॉल के बारे में काफी कम लोग जानते है क्योंकि इस वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते और खूबसूरत घने जंगलों से होते हुए जाना पड़ता है अब यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने के लिए मिलती है।

4.रानीदाह वाटरफॉल:

दोस्तो आपको बता दें कि रानीदाह वाटरफॉल भी इस लेख में बताए गए सभी वाटरफॉल के जैसा ही है। रानीदाह वाटरफॉल जो है वो चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है यह वाटरफॉल जशपुर के जिले से लगभग 12 से 15 किलोमीटर और जशपुर के आरा मार्ग से करीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस वाटरफॉल के आस पास के पहाड़ियों का जो दृश्य रहता है वो काफी देखने लायक रहता है।


दोस्तो रानीदाह वाटरफॉल के पहाड़ों का प्राकृतिक दृश्य और फव्वारों का नजारा देखने के लिए काफी पर्यटक यहां जाते है इस लिए आप भी अपने परिवार वालों के साथ व मित्रो के साथ घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं।

5.बादलखोल सेंचुरी:

दोस्तो जशपुर में घूमने के लिए बादलखोल सेंचुरी जो है वो जशपुर के वनविभाग के अंतर्गत आता है और इस सेंचुरी यानी अभ्यारण्य का जो क्षेत्रफल है वो 104 स्क्वायर किलोमीटर  का है और यहां पर जो जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है वो गर्मियों के मौसम का रहता है क्योंकि गर्मियों के मौसम में ही काफी सारे पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं। इस बादलखोल सेंचुरी की वनविभाग से दूरी करीबन 10 से 12 किलोमीटर की है।

6.सोगरा अघोर आश्रम:

दोस्तो सोगरा अघोर आश्रम छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर में सभी प्रसिद्ध घूमने वाली जगह में से एक है और यह सोगरा अघोर आश्रम जशपुर से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की अघोरेश्वर भगवान जी को समर्पित है और यहां पर आपको एक भगवान राम जी का भी मंदिर देखने को मिल जाता हैं। दोस्तो यदि आपको जशपुर में घूमने का मौका मिले तो आप अपने परिवार वालों के साथ और मित्रो के साथ दर्शन करने के लिए व घूमने के लिए जरूर जाएं।

7.दमीरा/Damera:

दोस्तो दमीरा जशपुर में घूमने वाली जगह में से एक है जो की ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है जो की जशपुर नगर से करीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण की ओर स्थित है। दोस्तो दमीरा में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है और इसी दिन यहां पर आपको काफी ज्यादा भीड़ देखने के लिए मिल जाती हैं। यदि आप जशपुर में घूमने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन या इससे कुछ दिन पहले आते है तो आप इस जगह पर जरूर जाएं।

जशपुर में घूमने की जानकारी:

दोस्तो जशपुर में पहुंचने के बाद यदि आप यह सोच रहे हैं कि जशपुर में घूमने वाली जगह तक कैसे पहुंचा जाए तो आपको हम बता दें कि जशपुर में आपको ऑटो, टैक्सी, कैब और बस की डायरेक्ट सुविधा आपको देखने के लिए मिल जाती हैं। यदि आप बिना किसी परेशानी के जशपुर में घूमने की जगह को घूमना चाहते है तो आप ऑटो या निजी कैब बुक करके सभी जगह को घूम सकते हैं जो की आपको जशपुर की सभी पास की जगह को घुमाकर वापस आपको जशपुर नगर में उतार देगा।


लेकिन यदि आप ऑटो या निजी कैब के द्वारा नहीं घूमना चाहते हैं और आपके पास निजी वाहन कार या बाइक है तो भी आप बड़ी आसानी के साथ जशपुर जिले में घूमने की जगह को घूम सकते है।

जशपुर में रुकने की व्यवस्था:

दोस्तो काफी सारे पर्यटक यहां पहुंचने के बाद यह सोचने लग जाते है कि जशपुर में ठहरने की व्यवस्था कैसी है और क्या क्या फैसिलिटी/सुविधा है। तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का जशपुर जिला काफी प्रसिद्ध जिलों की लिस्ट में गिना जाता है और यह एक काफी शांत और खूबसूरत नगर है जहां पर आपको ठहरने के लिए काफी सारे होटल, रिजॉर्ट्स और गेस्ट हाउस देखने के लिए मिल जाते है जिनमें चार्जेज के हिसाब से काफी सारी सुविधाएं भी देखने के लिए मिल जाती हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तो आज के इस लेख में जशपुर में घूमने लायक जगह, (Jashpur Mein Ghumne Layak Jagah), इसके साथ जशपुर में ठहरने की व्यवस्था कैसी है और यहां घूमने की पूरी जानकारी आदि सभी चीजों के बारे में काफी बारीकी से बताया गया है। दोस्तो यदि आपको Travel से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए Comment बॉक्स में कमेंट जरूर करें। हम पूरी आपके कॉमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जशपुर की यात्रा से संबधित FAQ:

Quest.1 जशपुर में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो छत्तीसगढ़ राज्य का जशपुर जिला एक छोटा और प्रसिद्ध जिला है जहां पर सभी प्रमुख जगह को घूमने के लिए कम से कम 2 दिन समय जरूर चाहिए।

Quest.2 जशपुर से भाटापारा जिले की दूरी कितनी है?

Ans.दोस्तो जशपुर जिले से भाटापारा जिले के बीच की दूरी करीबन 400 से 410 किलोमीटर की है जिसे तय करने में कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.