दोस्तो कोंडागांव भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाला एक खूबसूरत जिला है जहां पर घूमने के लिए आपको कई सारे हिल स्टेशन, झरने, ऐतिहासिक जगह और धार्मिक स्थल देखने को मिल जाते हैं जिन्हें घूमने के लिए हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक यहां आते जाते रहते है इस लिए आज के इस लेख में कोंडागांव में घूमने की 7 बेहतरीन जगह (Kondagaon Mein Ghumne Layak Jagah) के बारे में बताया है जिनमें से कुछ हिल स्टेशन और वाटरफॉल है।
जिन्हें आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यदि आप कोंडागांव में घूमने के लिए ट्रिप प्लान बना लिया है तो आप अपने ट्रिप प्लान में इन सभी जगह को जरूर शामिल करें जो कि कोंडागांव में घूमने की काफी बेहतरीन जगह है तो चलिए दोस्तो शुरू करते है...।
कोंडागांव में घूमने की जगह- (Kondagaon Mein Ghumne Layak Jagah):
कोंडागांव में घूमने की Top 7 खूबसूरत जगह |
---|
1.टाटामारी |
2.मेंद्री घुमर वाटरफॉल |
3.केशकाल घाटी |
4.कटुल कासा वाटरफॉल |
5.बंधा तालाब |
6.मांझी गढ़ |
7.कांगेर घाटी |
1.टाटामारी:
दोस्तो टाटामारी कोंडागांव का सबसे अच्छा और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं और यहां आने वाला हर एक पर्यटक इस हिल स्टेशन वाली जगह पर जरूर जाता है क्योंकि दोस्तो यह हिल स्टेशन केसकल घाटी की चोटी पर स्थित है और यह केसकल घाटी का नजारा काफी अच्छा लगता है जो की यह घाटी 12 झरनों से घिरी हुई हैं।
दोस्तो यदि आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो ये जगह आपके लिए ही है क्योंकि यह हिल स्टेशन ट्रैकिंग के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं इस लिए आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
2.मेंद्री घुमर वाटरफॉल:
दोस्तो मेंद्री घुमर वाटरफॉल छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले खूबसूरत वाटरफॉल में से एक है जो की कोंडागांव में काफी ज्यादा घूमी जाने वाली जगह है और इस वाटरफॉल को कोहरे की घाटी के नाम से भी जाना जाता है इस वाटरफॉल का पानी लगभग 125 या 150 फिट की ऊंचाई से नीचे की तरफ गिरता है।
जिसका दृश्य देखने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं यह झरना कोंडागांव के काफी प्रसिद्ध झरनों की लिस्ट में आता है। जिसे आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए।
3.केशकाल घाटी:
दोस्तो छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव में स्थित केशकाल घाटी काफी प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है जो की कोंडागांव के राजमार्ग 30 पर स्थित हैं इस घाटी की ऊंचाई समुद्र तल से करीबन 2443 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं जो की एक काफी ऊंची जगह है और यह केशकाल घाटी चारों तरफ से नदियों, घटियों और पहाड़ों से घिरी हुई हैं।
दोस्तो इस घाटी को तेलीन घाटी के नाम से भी जाना जाता है और यह घाटी आपके लिए बेहद खास हो सकती है इस लिए इस हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
4.कटुल कासा वाटरफॉल:
दोस्तो कटुल कासा वाटरफॉल कोंडागांव के होनहेड गांव में स्थित है जो की होनहेड गांव से करीबन 1.0 से 1.5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है जो की काफी शानदार वाटरफॉल है इस जगह पर घूमने के लिए हर एक पर्यटक जाना जरूर चाहता है।इस झरने की ऊंचाई लगभग 80 फुट की है। दोस्तो इस झरने की सबसे खास बात यह है कि इस झरने में पानी साल भर चलता ही रहता है।
यहां जाने का जो अच्छा समय होता हैं वो बरसात के मौसम में रहता है क्योंकि इस समय यहां की हरियाली और इस झरने की सुंदरता काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक रहती है।
5.बंधा तालाब:
दोस्तो छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव में स्थित एक प्रसिद्ध तालाब है जिसे प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है और इस तालाब के पास में आपको एक पेड़ पौधों और फूलों से भरा गार्डन भी देखने को मिल जाएगा जहां पर आप अपना बचा हुआ समय व्यतीत कर सकते है यह गार्डन देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है और इस गार्डन में जो जाने का सही समय रहता है वो शाम के 05:00 बजे से लेकर शाम के 07:00 बजे तक रहता है।
दोस्तो यदि आप बोटिंग के शौकीन है तो आप इस बंधा तालाब में बोटिंग का आनन्द भी ले सकते हैं यह तालाब कोंडागांव से लगभग 1.5 से 2.0 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
6.मांझी गढ़:
दोस्तो मांझी गढ़ कोंडागांव जिले की एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है जहां पर आपको कई सारी अच्छी जगह देखने को मिल जाएगी क्योंकि यह मांझी गढ़ चारों तरफ से खूबसूरत हरियाली और पहाड़ों से घिरा हुआ है यह एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे आप कोंडागांव में घूमने की जगह की लिस्ट में जरूर शामिल करें। दोस्तो इस जगह पर जाने के बाद आप अपने आप को किसी भी वक्त बोरिंग महसूस नहीं करेंगे। यह मांझी गढ़ डेस्टिनेशन को Eco Tourism destination के लिए भी जानी जाती है।
7.कांगेर घाटी:
दोस्तो कांगेर घाटी छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव से लगभग 70 से 75 किलोमीटर की दूरी पर जगदलपुर जिले में घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है जिसका पूरा नाम कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान है और यह कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान करीबन 200 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जो की काफी बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है जिसे घूमने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए।
यह कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी पर हैं जहां तक आप ऑटो, टैक्सी या आप अपने निजी वाहन से भी पहुंच सकते हैं।
कोंडागांव में रुकने की व्यवस्था:
दोस्तो यदि आप कोंडागांव में घूमने की जगह को घूमने का ट्रिप प्लान बना लिया है तो आपको यह भी जानना है कि कोंडागांव में रुकने की व्यवस्था कैसी है तो चलिए आपको बताते है कि कोंडागांव में आपको रुकने से संबधित कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि यहां पर आपको कई सारे प्राइवेट होटल, गेस्ट हाउस और हॉल देखने को मिल जाते है जिनका किराया काफी कम रहता है।
इसके साथ आपको इन होटलों में काफी सुविधा देखने को मिल जाएगी, जो कि कम प्राइस के अनुसार काफी अच्छी सुविधा रहती है और ये सभी होटल व गेस्ट हाउस कोंडागांव के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास में देखने को मिलते हैं।
- रॉयल पैलेस
- श्री जी होटल
- केदार होटल
- सोनी होटल
- श्री राधे होटल
कोंडागांव में खाने पीने की सुविधा:
दोस्तो कोंडागांव में आपको खाने पीने के लिए कई सारे ढाबे और रेस्टोरेंट देखने को मिल जायेंगे। जहां पर आप अपने बचट के अनुसार मन पसन्द की चीजों को खा सकते हैं लेकिन यहां की खाने पीने वाली चीजें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन देखने को मिलते है जो की स्वाद से भरपूर होते है और इन सभी व्यंजनों को आप एक बार खाकर जरूर ट्राई करे। जो कि नीचे बताए गए हैं।
- दाल बाटी चूरमा
- आलू बाटी
- साबूदाना
- ठेठरी
- पोहा/Poha
- चावल/चाउर
कोंडागांव में घूमने की पूरी जानकारी:
दोस्तो यदि आपके पास निजी वाहन नहीं है और आप सोचते है कि कोंडागांव जिले में घूमने की जगह तक कैसे पहुंचे तो हम आपको बता दें कि कोंडागांव जिले में आपको ऑटो, टैक्सी और बस की सुविधा देखने को मिल जाती है जो की आपको कोंडागांव में घूमने वाली जगह तक ले जायेंगे और आपको अच्छी तरह से जगह को घुमाकर वापस कोंडागांव जिले में लाकर छोड़ देंगे। इसी तरह आप कोंडागांव में सभी प्रसिद्ध और सुंदर जगह को घूम सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले कोंडागांव में घूमने की जगह कई सारी है जिन्हें आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि ये सभी जगह कोंडागांव के पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में काफी ज्यादा प्रसिद्ध जगह है जिन्हें देखते ही आपके मन में एक दृश्य के रूप में छप जाएगी। इस लेख में आपको कोंडागांव में घूमने वाली जगह के साथ साथ आपको कोंडागांव में खाने पीने की सुविधा कैसी है और साथ ही यहां रुकने की व्यवस्था कैसी है आदि सभी चीजों को काफी अच्छी तरह से बताया है।
मुझे आशा है कि आपको यह दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी व जगह सच में पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जिससे कि उन्हें भी कोंडागांव में घूमने की ये 7 बेहतरीन जगहें (Kondagaon Mein Ghumne Layak Jagah) के बारे में अच्छी जानकारी मिल सके।
कोंडागांव की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 कोंडागांव में कौन सी नदी बहती है?
Ans.दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कोंडागांव में नारंगी नदी बहती है जो की इंद्रावती नदी की प्रमुख सहायक नदी मानी जाती है।
Quest.2 कोंडागांव में घूमने का कुल खर्चा कितना होता हैं?
Ans.दोस्तो यदि आप कोंडागांव में 2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान बनाते है तो आपके बचट अनुसार कुल खर्चा 7 से 8 हजार रुपए तक का हो सकता है और ये खर्चा आपके ऊपर निर्भर करता है।
Quest.3 कोंडागांव में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो यदि आप कोंडागांव की सभी प्रमुख जगह को अच्छी तरह से घूमना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।