नारायणपुर में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें:एक यात्रा गाइड सहित पूरी जानकारी

दोस्तो नारायणपुर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने  वाला एक प्रमुख जिला है जो की छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिणी दिशा में स्थित हैं और यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीबन 230 से 240 किलोमीटर की दूरी पर हैं और यह जिला बस्तर जिले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था जो कि अब इस नारायणपुर जिले को बस्तर जिले से अलग कर दिया गया है और यह नारायणपुर जिला दक्षिण से महाराष्ट्र राज्य से घिरा हुआ है और उत्तर से कोंडागांव जिले से घिरा हुआ है।

यह नारायणपुर जिला कॉफी प्रसिद्ध और खूबसूरत डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है क्योंकि यहां पर आपको पहाड़, झरने, धार्मिक स्थल और साथ ही हिल स्टेशन भी देखने को मिलते है जो की आज के इस लेख में कुछ ऐसी ही नारायणपुर में घूमने की जगह के बारे में जानकारी सहित विस्तार रूप से बताने की पूरी कोशिश करेंगे।

नारायणपुर में घूमने की जगह-(Narayanpur Mein Ghumne Layak Jagah):

नारायणपुर में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें:
1.हांदावाडा जलप्रपात
2.शांत सरोवर
3.मावली माता मंदिर
4.तुलार गुफा
5.रामकृष्ण आश्रम/Ashram
6.महादेव झरना

1.हांदावाडा जलप्रपात:

दोस्तो हांदावाडा जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले के हांदावाडा गांव में स्थित है जो की ओरछा ब्लॉक में पड़ता है और यह नारायणपुर जिले का एक खूबसूरत झरना है जिसे घूमने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते जाते रहते है और यह वाटरफॉल यानी जलप्रपात नारायणपुर जिले से लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी पर और हांदावाडा ग्राम से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


इस वाटरफॉल का पानी ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता काफी ज्यादा सुंदर लगता है जिसका नजारा देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए यहां जाने के बाद आपका मन वापस आने के लिए बिल्कुल भी नहीं करेगा इस लिए आप इस जगह पर जाना बिल्कुल ही न भूलें।

2.शांत सरोवर:

दोस्तो शांत सरोवर छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता है जो की नारायणपुर जिले सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों की लिस्ट में गिना जाता है और यह सरोवर नारायणपुर के जिले से करीबन 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर है और इस जगह तक पहुंचने के लिए आपको नारायणपुर जिले से ऑटो और टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाएगी।


दोस्तो इस शांत सरोवर बांध का निर्माण सन् 1969 ई में शुरू हो चुका था और सन 1982 ई में पूरा हो गया था इस बांध को बनने में कुल 13 साल का समय लगा था। दोस्तो आप इस जगह को अपने नारायणपुर में घूमने वाली जगह की लिस्ट में जरूर शामिल करे।

3.मावली माता मंदिर:

दोस्तो मावली माता मंदिर नारायणपुर जिले का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है जो की माता मावली जी को समर्पित मंदिर है और इस मंदिर में माता मावली जी की एक खूबसूरत काले पत्थर की प्रतिमा है और इस प्रतिमा यानी मावली माता जी के दर्शन करने के लिए हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु यहां आते- जाते रहते है। दोस्तो मावली माता के दर्शन करने के लिए आप एक बार तो जरूर जाएं।


दोस्तो नारायणपुर जिले के मावली माता के मंदिर में हर साल एक मेले का आयोजन किया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस मेले का इतिहास 800 साल से भी अधिक पुराना है। मावली माता जी के मंदिर में लगने वाला मेला काफी विशाल मेला है।

4.तुलार गुफा:

दोस्तो तुलार गुफा नारायणपुर के जिले में स्थित एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं जो की नारायणपुर से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर बारसूर में स्थित है और यह गुफा बारसूर से करीबन 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर हरियाली से घिरा हुआ खूबसूरत जंगल में स्थित है। जिसमें भगवान शिव जी को समर्पित है और इस गुफा को तुलेश्वर महादेव गुफा के नाम से भी जाना जाता है। 


दोस्तो इस गुफा तक ऑटो या टैक्सी के द्वारा पहुंचा जा सकता है और यदि आपके पास निजी वाहन बाइक है तो आप बाइक के द्वारा भी इस गुफा तक बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते हैं। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गुफा तक पहुंचने के लिए आपको एक नदी से होकर गुजरना होगा।

5.रामकृष्ण आश्रम/Ashram:

दोस्तो रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और इसे एक धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इसके नाम में ही जो राम का शब्द है। इस आश्रम का निर्माण सन् 1985 ई में किया गया था जो कि काफी सुंदर तरीके से इस आश्रम को बनाया गया है और इस आश्रम में स्कूल और अस्पताल भी है जिनका लाभ आदिवासी के लोग ले सकते है।


इसके साथ साथ आपको यहां एक Children पार्क और स्टेडियम भी देखने को मिलता है दोस्तो यह जगह बच्चों के लिए काफी फेवरेट जगह है इस लिए आप अपने बच्चों को यहां पर घुमाने के लिए जरूर ले जाएं। दोस्तो इस जगह को घूमने के बाद यदि आपके पास रहता है तो आप इस आश्रम के आस पास की जगह पर बचा हुआ समय व्यतीत कर सकते हैं।

6.महादेव झरना:

दोस्तो महादेव झरना नारायणपुर जिले का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन होने के साथ साथ यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी हैं जहां पर हर एक पर्यटक जाना अवश्य पसंद करता हैं दोस्तों यदि आप ट्रैकिंग वाली जगह पर घूमने का शौक रखते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है क्योंकि दोस्तो इस महादेव झरना तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती हैं इस झरना के आस पास का नजारा काफी देखने लायक रहता हैं।


दोस्तो महादेव झरना नारायणपुर जिले से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी जिसके बाद आप इस झरने तक पहुंच जाएंगे।

नारायणपुर में जाने का सबसे अच्छा समय:

दोस्तो नारायणपुर में जो जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है वो मार्च के महीने से लेकर शुरू हो जाता है और जून के महीने तक रहता है क्योंकि दोस्तो इस समय यहां पर कई सारे मेले होते होते है जैसे कि मावली मेला और नारायणपुर जिले में दशहरे का मेला भी लगता है जो कि काफी विशाल मेला लगता है इसके साथ आपको बता दें कि नारायणपुर जिले से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर एक दुखिया बाबा का मंदिर है और यहां पर भी एक करमदाहा मेला का आयोजन किया जाता हैं।

नारायणपुर जिले में घूमने का खर्चा:

दोस्तो यदि आप नारायणपुर जिले में घूमने का ट्रिप प्लान बना चुके हैं और आप यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नारायणपुर में घूमने की जगह का कुल खर्चा कितना होगा और नारायणपुर में रुकने का खर्चा, खाने पीने का कुल खर्चा, आने जाने का कुल खर्चा कितना होगा आदि सभी चीजों के बारे में जानकारी खोज रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

  • आने जाने का खर्चा
  • खाने पीने का खर्चा 
  • रुकने का खर्चा 
  • घूमने का कुल खर्चा 

1.आने जाने का खर्चा:

दोस्तो यदि आप नारायणपुर जिले के आस पास के शहर के निवासी है जैसे कि दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद आदि शहर के रहने वाले हैं तो आपका इन सभी शहर से नारायणपुर जिले का आने जाने का खर्चा लगभग 1500 से 5000 रुपए तक का रहता हैं और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन से साधन के द्वारा नारायणपुर में घूमने के लिए जाते है। जैसे कि ट्रेन के द्वारा, कार के द्वारा, बस के द्वारा और हवाई मार्गे के द्वारा आदि।

2.खाने पीने का खर्चा:

दोस्तो नारायणपुर जिले में खाने पीने का कुल खर्चा कितना होगा यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसा भोजन खाना पसंद करते है और किस तरह के रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं यदि आप नारायणपुर जिले के सामान्य रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो आपका खाने पीने का एक दिन का खर्चा करीबन 200 से 600 रुपए तक का हो सकता है।

3.रुकने का खर्चा:

दोस्तो नारायणपुर जिले में रुकने का कुल खर्चा कितना होगा ये भी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका रहन सहन कैसा है दोस्तो यदि आपका रहन सहन साधारण या माध्यम वर्गीय का है तो नारायणपुर जिले में रहने का खर्चा आपका एक दिन का 500 से 2000 तक का हो सकता है क्योंकि नारायणपुर जिले में सभी माध्यम वर्गीय के होटल का किराया 500 रुपए से शुरू होता है और करीबन 3500 रुपए तक का रहता है जानकारी के लिए आपको बता दें कि लक्जरी रूम का किराया 4000 से लेकर 9000 तक का रहता है।

4.घूमने का कुल खर्चा:

दोस्तो नारायणपुर जिले में खाने पीने का कुल खर्चा, रहने का खर्चा, आने जाने का खर्चा आदि इन सभी चीजों को मिलाकर नारायणपुर जिले में घूमने के कुल खर्चे की बात करे तो आपका कुल खर्चा लगभग 7 हजार रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक का हो सकता है जो की 2 से 3 दिन का रहता है।

निष्कर्ष:

दोस्तो नारायणपुर जिले में घूमने के लिए कई सारी प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह हैं जिन्हें घूमने के लिए हर एक पर्यटक यहां जरूर जाते है यदि आपने भी नारायणपुर में घूमने की जगह (Narayanpur Mein Ghumne Layak Jagah) को घूमने का प्लान बना लिया है और आप नारायणपुर में घूमने के लिए कुछ ऐसी ही जगह के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

नारायणपुर की यात्रा से संबधित FAQ:

Quest.1 नारायणपुर जिले में घूमने के लिए कौन से महीने में जाना चाहिए?

Ans.दोस्तो यदि आप नारायणपुर जिले में त्योहारों और मेले के समय में घूमने में लिए जाना चाहते हैं तो आप मार्च से जून के महीने में जाएं।

Quest.2 नारायणपुर जिले में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो नारायणपुर जिले में सभी खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह के साथ साथ हिल स्टेशन को भी घूमना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।

Quest.3 नारायणपुर में मावली मेला कब लगता है?

Ans.दोस्तो नारायणपुर जिले में मावली मेला का जो लगने का समय है वो महाशिवरात्रि के पहले का रहता है और इसके बाद यह मेला 5 दिनों तक लगातार चलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.