शाजापुर में घूमने की 8 बेहतरीन जगह:इतिहास और धार्मिक स्थलों की पूरी जानकारी

दोस्तो शाजापुर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाला एक जिला है जहां पर घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल हैं और आज के इस लेख में हम आपको शाजापुर जिले के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दूंगा जैसे कि शाजापुर में जाने का सही समय क्या है और शाजापुर जिले में कैसे पहुंचे और साथ ही शाजापुर में घूमने की जगह (Shajapur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे। 

इस लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको हर एक चीज के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके तो चलिए दोस्तो बिना देरी किए हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं....।

शाजापुर में घूमने की जगह-(Sajapur Mein Ghumne Ki Jagah):

शाजापुर में घूमने की बेहतरीन जगह
राज राजेश्वरी मंदिर
करेडी माता मंदिर
पार्श्वनाथ मंदिर
बापू की कुटिया
मुरादापुरा मंदिर
मानकनेश्वर महादेव मंदिर
नित्यानंद आश्रम
भैरो डूंगरी या टेकरी मंदिर

1.राज राजेश्वरी मंदिर:

दोस्तो यह मंदिर शाजापुर शहर का एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है यह मंदिर शाजापुर शहर के मध्य से निकले आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित हैं और जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण राजाभोज के काल में हुआ था। दोस्तो ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के समय में इस मंदिर में माता साक्षात दर्शन देती है।


इस मंदिर को आस्था का केंद्र माना जाता है और यहां इस मंदिर में नवरात्रि के समय में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ होती है और यदि कोई भी श्रद्धालु इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं।

2.करेडी माता मंदिर:

दोस्तो करेडी माता मंदिर का मंदिर शाजापुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की करेडी गांव में है और यह मंदिर कंकावत माता जी को समर्पित मंदिर है। यह मंदिर मालवा क्षेत्र में काफी ज्यादा मशहूर है और साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में करन के द्वारा हुआ था।


यहां पर होली के दिन एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता हैं जो की काफी प्रसिद्ध मेला लगता है और इस मेले में आप काफी अच्छी अच्छी चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं इस मंदिर में दर्शन करने और मेला घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं।

3.पार्श्वनाथ मंदिर:

दोस्तो यह मंदिर मध्य प्रदेश राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की पार्श्वनाथ जी को समर्पित मंदिर है और इस मंदिर में आपको पार्श्वनाथ जी की सुंदर सी प्रतिमा देखने को मिल जाती हैं। इस मंदिर के आधे क्षेत्र में दिगम्बर जैन के मंदिर है और आधे क्षेत्र में वैष्णो देवी जी के मंदिर है।


जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह स्थान 2 हजार साल से भी अधिक पुरानी है जो की काफी प्राचीन जगह में से एक मानी जाती है इस मंदिर में आप पार्श्वनाथ जी के दर्शन करने के लिए एक बार जरूर जाएं।

4.बापू की कुटिया:

दोस्तो बापू की कुटिया शाजापुर के एबी रोड के पास में स्थित है और यह बापू की कुटिया की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आप ऑटो या आप अपने निजी वाहन से यहां तह पहुंच सकते हैं और इस दूरी को तय करने में कम से कम 10 से 20 मिनट का समय लगता है।

5.मुरादापुरा मंदिर:

दोस्तो मुरादापुरा मंदिर शाजापुर शहर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और यह मंदिर भगवान श्री हनुमान जी समर्पित है जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर है यदि आप हनुमान जी के भक्त है तो आपको इस मंदिर में जाना जरूर बनता है इस लिए आप खास कर इस मंदिर भगवान हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।


इस मंदिर में आने के बाद आपको सकारात्मक ऊर्जा और शांति का अनुभव होता है इस मंदिर में आप कुछ भी कार्यक्रम के लिए हॉल भी बुक करा सकते हैं। यह मंदिर पूरे भारत में काफी फेमस मंदिर है।

6.मानकनेश्वर महादेव मंदिर:

दोस्तो यह मंदिर शाजापुर के कमरिया खास के पास स्थित है और यह मंदिर भगवान शंकर जी को समर्पित मंदिर है जो की काफी प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। दोस्तो यह मंदिर शाजापुर शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ रहती है यदि आप भी भगवान शिव जी के भक्त है तो आप भी यहां एक बार दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।

7.नित्यानंद आश्रम:

दोस्तो नित्यानंद आश्रम शाजापुर शहर के एबी रोड पर स्थित हैं और इस मंदिर में एक गुरु जी की प्रतिमा भी स्थापित है जो की एक प्रसिद्ध गुरु जी थे। इसके अलावा इस आश्रम में आपको एक मंदिर भी देखने को मिल जाएगा। जो कि काफी मशहूर मंदिर है।


दोस्तो इस आश्रम में आने के बाद आप अपने आप को किसी भी वक्त बोरिंग महसूस नहीं करेंगे क्योंकि यह एक काफी खूबसूरत जगह है जहां पर हर एक पर्यटक जाना पसंद करते हैं।

8.भैरो डूंगरी या टेकरी मंदिर:

दोस्तो शाजापुर जिले का काफी ज्यादा प्रसिद्ध यह भैरो जी का मंदिर है जो की एक पहाड़ी इलाके पर स्थित हैं जो की शाजापुर शहर से मात्र 2 से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और ऐसा माना जाता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन भैरो बाबा से जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना करता है तो वो मनोकामना उसकी अवश्य पूरी होती है।


इसी लिए इस मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है और इस दिन यानी गुरु पूर्णिमा के दिन यहां विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता हैं इस लिए यदि आपके पास समय है तो आप गुरु पूर्णिमा के दिन भैरो बाबा जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।

शाजापुर जिले में जाने का सही समय:

दोस्तो वैसे तो शाजापुर में घूमने के लिए साल भर पर्यटक आते जाते रहते हैं लेकिन शाजापुर जिले में जाने का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वो अक्टूबर के महीने से लेकर मार्च तक के महीने तक रहता है क्योंकि इस समय का मौसम ठंडा और सुहावना रहता है।


इस लिए आप सर्दियों के मौसम में ही शाजापुर में घूमने के लिए जाएं और जाने से पहले अपने साथ ऊनी वस्त्र जरूर रखें जिससे कि आपको शाजापुर में घूमने की जगह को घूमने में कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

शाजापुर जिले कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि शाजापुर कैसे पहुंचा जाए तो हम आपको बता दे कि शाजापुर जिले में पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है जो की नीचे के दिए गए लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है.....।

1.रेल मार्ग से शाजापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो रेल मार्ग से शाजापुर शहर पहुंचने के लिए जो शाजापुर शहर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है वो शाजापुर में स्वयं है जो की काफी शहरों से रेल मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जैसे- भोपाल, इंदौर और उज्जैन आदि और भी कई ऐसे ही शहर है।


जिनकी कनेक्टिविटी शाजापुर के रेल मार्ग से काफी अच्छी है। आप अपने शहर से रेल मार्ग द्वारा शाजापुर शहर तक जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है।

2.सड़क मार्ग से शाजापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपने शाजापुर शहर तक जाने के लिए सड़क मार्ग का ऑप्शन चुना है तो ये काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि आप सड़क मार्ग द्वारा कई तरह के वाहन से शाजापुर पहुंच सकते हैं जैसे कि बस के द्वारा, कार या टैक्सी द्वारा और अपने निजी वाहन द्वारा आदि जो की नीचे विस्तार से बताया गया हैं।

1.बस के द्वारा:

दोस्तो यदि आप बस के द्वारा शाजापुर शहर तक जाना चाहते हैं तो आपको शाजापुर शहर के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की बसों की सुविधा मिल जाती है जिसकी मदद से आप शाजापुर शहर तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यदि आप शाजापुर के आस पास के शहरों के रहने वाले हैं या इसके नजदीकी शहरों के पास के रहने वाले हैं तो आप अपने शहर से बस की सुविधा लेकर शाजापुर शहर तक पहुंच सकते हैं।

2.निजी वाहन/जीप के द्वारा:

दोस्तो यदि आपके पास शाजापुर शहर तक जाने के लिए निजी वाहन है या निजी वाहन की सुविधा उपलब्ध है तो भी आप अपने निजी वाहन कार या जीप के द्वारा बड़ी आसानी के साथ शाजापुर जिले तक पहुंच सकते हैं क्योंकि शाजापुर के आस पास के सभी शहरों से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। यदि आपके पास निजी वाहन हैं तो आप अपने वहां से शाजापुर शहर में घूमने के लिए जरूर जाएं।

3.वायु मार्ग से शाजापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप बाई फ्लाइट के द्वारा शाजापुर में जाना चाहते है तो शाजापुर जिले का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर में है जो की लगभग 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है और यदि आपकी यह फ्लाइट छूट जाती है तो शाजापुर जिले का दूसरा नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल विमानतल है जो की करीबन 150 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।

निष्कर्ष:

दोस्तो शाजापुर जिले में घूमने के लिए कई सारी बेहतरीन जगह है लेकिन उनमें से ही कुछ खास धार्मिक स्थल है जो आज के इस लेख में हमने आपको शाजापुर में घूमने की जगह (Shajapur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में बताया है और मुझे आशा है कि आपको शाजापुर की ये जगह और साथ में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करें।

शाजापुर की यात्रा से संबधित FAQs:

Quest.1 शाजापुर में घूमने का खर्चा कितना होता है?

Ans.दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि शाजापुर में घूमने का कुल खर्चा लगभग 6 से 7 हजार रुपए का होता है जो की 2 से 3 दिन के ट्रिप प्लान के अनुसार रहता है।

Quest.शाजापुर में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो यदि आप शाजापुर जिले में आने वाली सभी बेहतरीन और प्रसिद्ध जगह को घूमना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर होना चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.