सोलापुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल:जो आपको जरूर देखनी चाहिए

दोस्तो सोलापुर महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत आने वाले सोलापुर जिले में स्थित एक नगर है जो इस जिले का मुख्यालय भी है और इस सोलापुर जिलें में घूमने के लिए कई सारी खूबसूरत ऐतिहासिक जगह, झरने और साथ ही पर्यटन स्थल भी हैं जो की आज के इस लेख में हम आपको सोलापुर में घूमने की जगह (Solapur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में बताएंगे। इसके साथ साथ सोलापुर में घूमने की पूरी जानकारी भी देने की पूरी कोशिश करेंगे।

सोलापुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल

जैसे कि सोलापुर जिले में घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है और यहां खाने पीने की सुविधा कैसी है और साथ ही घूमने का कुल खर्चा कितना होगा आदि सभी चीजों के बारे में बताने की पूरी कोशिश करेंगे। इस लिए आप इस लेख के एक भी स्टेप को पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें तो चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं....।

सोलापुर में घूमने की जगह-(Solapur Mein Ghumne Ki Jagah):

1.असर महल:

दोस्तो असर महल सोलापुर जिले का काफी ज्यादा प्रसिद्ध और खूबसूरत महल है जिसका निर्माण 1646 ई में मोहम्मद शाहिद ने करवाया था और इसके साथ आपको इस महल में इन न्याय हॉल भी बना हुआ है जिसमे आपको इस महल से संबधित कई सारे चित्र देखने को मिलते है जो की इस शहर की सादगी को बया करते है।


यह एक प्रसिद्ध महल होने के साथ साथ यह ऐतिहासिक जगह के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है। इस महल की देख रेख भारतीय पुरातत्व के द्वारा की जा रही है। इस जगह पर आने के बाद आपको काफी सारी जानकारी मिल सकती है।

2.नल दुर्ग:

दोस्तो महाराष्ट्र के राज्य के उस्मानापुर जिले में स्थित है जो की सोलापुर जिले से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दोस्तो नल दुर्ग में आपको काफी खूबसूरत खूबसूरत झरने देखने को मिलेंगे जो कि काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करता है। ये झरने अपनी सुंदरता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं।


जिन्हें आपको जरूर घूमना चाहिए। दोस्तो बारिश के मौसम में नल दुर्ग घूमने का अलग ही मजा है जो की ऐतिहासिक किले के लिए प्रसिद्ध है।

3.भगवंत मंदिर:

दोस्तो यह भगवंत मंदिर सोलापुर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है जो की भगवान विष्णु जी को समर्पित मंदिर है और जानकारी के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण सन् 1245 ई में किया गया था यह मंदिर 1800 साल से भी अधिक पुराना है जो की काफी प्राचीन है। यह मंदिर वास्तुकला की शैली हेमांत वादी की शैली है।


जो कि उत्तर भारत के कई मंदिरों में आपको देखने को मिलेगी और इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए चारों तरफ से द्वार देखने को मिल जाते है जहां से आप अंदर जाकर भगवान विष्णु जी के दर्शन कर सकते हैं और इस मंदिर में भगवान विष्णु जी की मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई है।

4.इंद्र भवन:

दोस्तो इंद्र भवन को इंद्र महल के नाम से भी जाना जाता है जो कि सोलापुर जिले का सबसे प्रसिद्ध भवन में से एक है और इस भवन का निर्माण साहब मलप्पा वरद ने करवाया था जो कि सन 1907 ई में किया गया था। यह भवन तीन मंजिल का बना हुआ है जो की देखने में काफी आकर्षक लगता है इसके साथ आपको यह भी जानना जरूरी है कि इस भवन की पूरी देख रेख सोलापुर जिले के नगर निगम द्वारा की जा रही है।


इस भवन में घूमने का जो समय रहता है वो सुबह के 11:00 बजे से लेकर शाम के 07:00 बजे तक रहता है इस समय के अंदर आप किसी भी समय इस भवन को घूमने के लिए जा सकते हैं।

5.करमाला:

दोस्तो करमाला महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले में स्थित है जहां पर आपको कई सारे ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिल जाते है लेकिन यहां का जो कमला भवानी मंदिर है वो यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में से एक है जिसका निर्माण सन् 1727 ई में किया गया था। कमला भवानी जो मंदिर है वो माता कमला देवी जी को समर्पित है।


दोस्तो करमाला में नवरात्रि और कार्तिक पूर्णिमा के दिन काफी ज्यादा भीड़ होती है और इसके साथ इस दिन यहां काफी धूम धाम भी देखने को मिलती है।

6.पंढरपुर मंदिर:

दोस्तो पंढरपुर मंदिर का निर्माण 1196 ई में किया गया था जो कि सोलापुर जिले का एक प्रमुख मंदिर है और यह सोलापुर से करीबन 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है और इसके साथ यह मंदिर प्राचीन युग के भारतीय कला और शिल्प का सबसे अच्छा उदाहरण है इस मंदिर को भारत के दक्षिण भागों में काशी के रूप में भी जाना जाता हैं।


दोस्तो पंढरपुर के इस मंदिर के एक छोर पर चंद्रभागा नदी बहती है और दूसरे छोर पर पहाड़िया है जो की इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में दर्शाती है। ये जगह आपके लिए फेवरेट जगह हो सकती है।

7.सोलापुर का किला:

दोस्तो सोलापुर जिले की यह जगह सभी पर्यटकों की सबसे खास होने के साथ साथ यह जगह काफी प्रसिद्ध भी है। दोस्तो यह किला सोलापुर से लगभग 2.0 से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस किले को Bhuikot किले के नाम से भी जाना जाता है इस किले का निर्माण 14वी शताब्दी में किया गया था।

दोस्तो इस किले में आपको एक प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलेगा जो कि भगवान शिव जी को समर्पित है इस किले में आने के बाद आप इस मंदिर में भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।

सोलापुर में जाने का सही समय:

दोस्तो सोलापुर में घूमने का जो सबसे आदर्श समय माना जाता है वो अक्टूबर से फरवरी तक के महीने तक रहता है क्योंकि इस समय यहां का मौसम सुखद और घूमने लायक रहता है इस समय में यदि आप सोलापुर में घूमने की जगह को घूमने के लिए जाते है तो आपको घूमने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि आप अप्रैल से जून के महीने में जाते है।


तो आपको सोलापुर की यात्रा में काफी परेशानी हो सकती है इस लिए आप इस समय सोलापुर में जाने से बचे और यदि आप जून से अगस्त के महीने में जाते हैं तो आप को काफी अच्छी तरह नहीं घूम सकेंगे क्योंकि इस समय यहां अत्यधिक वर्षा होती है।

सोलापुर में खाने पीने की सुविधा:

दोस्तो सोलापुर महाराष्ट्र राज्य का सबसे बेहतरीन जिला है जहां पर खाने पीने की कई तरह की सुविधा देखने को मिल जाती हैं जहां पर आप अपने बचट के अनुसार भोजन कर सकते है और यहां के कई सारे प्रसिद्ध व्यंजन है और इन सभी व्यंजनों को आप एक बार जरूर ट्राई करें जो की नीचे लेख में बताया गया है।

  • वड़ा पाव
  • कांदा पूरी
  • साबूदाना खिचड़ी
  • पोहा
  • समोसा
  • पूरी भाजी
  • पानी पूरी

सोलापुर में रुकने की व्यवस्था:

दोस्तो यदि आप सोलापुर में पहुंचने के बाद आप यदि यह सोच रहे है कि सोलापुर में रुकने की व्यवस्था कैसी है और कहां रूके तो हम आपको बता दे कि महाराष्ट्र राज्य का सोलापुर एक ऐसा जिला है जहां पर आपको काफी सारे होटल और गेस्ट हाउस देखने को मिल जाते है जिनका काफी कम चार्ज रहता है यहां पर आप अपने बचट के अनुसार होटल या गेस्ट हाउस बुक कर सकते हैं।

  • आनंद होटल
  • सागर होटल
  • पलाश होटल
  • श्री शिवाजी गेस्ट हाउस 
  • सिद्धेश्वर मंदिर परिसर

निष्कर्ष:

दोस्तो सोलापुर महाराष्ट्र राज्य का एक फेमस नगर है जो की पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि यहां पर कई सारे पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक जगह और झरने देखने को मिलते हैं और इन्हीं सभी जगह की वजह से यह जिला काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। आज के इस लेख में हमने कुछ महत्वपूर्ण सोलापुर में घूमने की जगह (Solapur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे में और घूमने से संबधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो आपको जरूर पसंद आएगी।

सोलापुर की यात्रा से संबधित FAQ:

Quest.1 सोलापुर में घूमने का कुल खर्चा कितना होता हैं?

Ans.दोस्तो सोलापुर में घूमने का कुल खर्चा आपके रहन सहन और खाने पीने की सुविधा पर निर्भर करता है कि आप कैसी जगह पर रहना पसंद करते हैं और किस प्रकार का खाना पसंद करते हैं।

Quest.2 सोलापुर में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत आने वाले सोलापुर जिले में सभी बेस्ट प्लेसेज को घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय आपके पास जरूर होना चाहिए जिससे कि आप प्लेसेज को अच्छी तरह से घूम सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.