अंबिकापुर में घूमने की 05 खूबसूरत जगह:जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए

दोस्तो अंबिकापुर शहर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाली एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है जहां पर हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए जाते है। अंबिकापुर जिला जो है वो चारों तरफ से एक खूबसूरत वनों से घिरा हुआ है और इस शहर को एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता हैं। क्योंकि अंबिकापुर शहर में जो घूमने वाली जगह है वो अधिक तर झरने, हिल स्टेशन, पार्क और धार्मिक स्थल है जिन्हें हर कोई घूमने के लिए उतावला रहता है।

Ambikapur Mein Ghumne Ki Jagah

इस लिए दोस्तो यदि आप भी अंबिकापुर शहर में घूमने का प्लान बना लिया है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन अंबिकापुर में घूमने की जगह (Ambikapur Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे मे पूरी जानकारी के साथ बताने की पूरी कोशिश की है। 

अंबिकापुर में घूमने की जगह-(Ambikapur Mein Ghumne Ki Jagah):

अंबिकापुर में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें
1.जोगीमारा गुफा
2.महामाया मंदिर
3.मैनपाट
4.घुनघुटा डैम
5.वाटर पार्क

1.जोगीमारा गुफा:

दोस्तो अंबिकापुर शहर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर जोगीमारा गुफा स्थित है और इस गुफा पर जानवरों, पक्षियों, मनुष्यों और फूलों की पेंटिंग बनी हुई है प्रत्येक पेंटिंग को सफेद आधार प्लास्टर पर लाल रंग की रूपरेखा के साथ चित्रित किया गया हैं। जोगीमारा गुफा की जड़ों पर हाथी के आकृतियों और मानव मछली के लगभग 7 अलग अलग प्रिंटिंग है।


दोस्तो इस गुफा पर बनी ये सभी पेंटिंग पर्यटकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करती है ये जगह पर्यटकों के लिए एक काफी फेवरेट जगह है जहां पर हर एक पर्यटक जाने के लिए उतावला रहता है।

2.महामाया मंदिर:

दोस्तो महामाया मंदिर अंबिकापुर शहर में घूमने के लिए एक काफी प्रसिद्ध मंदिर है जो की अंबिकापुर शहर के पूर्व में स्थित हैं दोस्तो यह कल्चुरी से संबधित एक अत्यंत पूजनीय मंदिर है और जैसे कि इस मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि यह मंदिर देवी महामाया जी को समर्पित है जो की एक देवी दुर्गा जी का अवतार है और इस देवी महामाया के साथ इस मंदिर में आपको पठासीन देवता की एक खूबसूरत मूर्ति भी देखने के लिए मिल जाती हैं।


जिसके आप दर्शन करने के लिए इस मंदिर में जा सकते हैं और इस मंदिर में जो महामाया देवी जी की मूर्ति स्थापित है वो दूसरी या तीसरी शताब्दी की है और इस महामाया मंदिर के सामने एक समलेश्वरी मंदिर भी है जो की देवी माता समलाई जी को समर्पित मंदिर है।

3.मैनपाट:

दोस्तो मैनपाट भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित सरगुजा जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा एक गांव है जो की अंबिकापुर शहर से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस हिल स्टेशन के आस पास आपको कई सारे झरने, मंदिर देखने के लिए मिल जाते है जो की काफी ज्यादा खूबसूरत झरने हैं इस छोटे से गांव में आपको घूमने लायक कई सारे स्थान व झरने मिल जाएंगे जहां पर आप बचा हुआ समय व्यतीत कर सकते हैं।


इसके साथ यदि आप यहां पर एक दिन का स्टे करना चाहते हैं तो आपको यहां होटल व रिजॉर्ट्स देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप स्टे कर सकते हैं। यह मैनपाट कोरबा शहर से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

4.घुनघुटा डैम:

दोस्तो घुनघुटा डैम छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले एक अंबिकापुर शहर में स्थित है और यह डैम अंबिकापुर शहर से लगभग 17 से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर बच्चों की सवारी के साथ साथ एक बड़ा बगीचा भी है जहां पर आप अपने बच्चों या परिवार वालों के साथ बचा हुआ समय व्यतीत कर सकते हैं। दोस्तो इस घुनघुटा डैम की नदी में आप नौकाबिहार का भी आनंद ले सकते हैं।


दोस्तो यदि आप अंबिकापुर शहर के या इसके आस पास के क्षेत्र के रहने वाले हैं तो आप एक बार इस घुनघुटा डैम जगह पर घूमने के लिए जरूर जाएं। यहां पर अपने पविवार वालो के साथ या दोस्तो के साथ घूमने का एक अलग ही मजा है। यह डैम छत्तीसगढ़ राज्य का पर्यटन गौरव कहा जाता है।

5.वाटर पार्क:

दोस्तो अंबिकापुर शहर में प्रतापपुर रोड के पास में स्थित यह जगह ताजगी के लिए और अपने परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। इस खूबसूरत जगह पर आप नाव की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं और इसके साथ यहां पानी की बौछारें, विकसित बगीचा इस वाटर पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाने का कार्य करती है। 


दोस्तो वाटर पार्क की जो सुंदरता है वो पर्यटकों को अपनी ओर खींचती लाती है और यह जगह सभी पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है इस लिए दोस्तो इस जगह पर आपको एक बार जाना तो जरूर बनता है।

अंबिकापुर में कैसे पहुंचे-(How to Reach Ambikapur in Hindi):

दोस्तो यदि आप लोगों के मन में भी यही सवाल आता है कि बिना किसी परेशानी के साथ अंबिकापुर शहर तक कैसे पहुंचे तो आपको हम बता दें कि अंबिकापुर शहर तक जाने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प है जो की नीचे के लेख में विस्तार से बताया गया है..।

  • ट्रेन के द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे 
  • वायु मार्ग द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे 
  • सड़क मार्ग द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे 

1.ट्रेन के द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपने ट्रेन के द्वारा अंबिकापुर शहर तक जाने का प्लान बना चुके है तो ये विकल्प आपके लिए काफी अच्छा है क्योंकि अंबिकापुर शहर का जो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है वो खुद अंबिकापुर शहर में ही है इस लिए आप अपने नजदीकी शहर से रेल मार्ग द्वारा काफी आसानी के साथ अंबिकापुर शहर तक पहुंच सकते हैं।

2.वायु मार्ग द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपने बाय फ्लाइट के द्वारा अंबिकापुर शहर तक जाने का प्लान बना लिया है तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर का खुद का हवाई अड्डा नहीं है। यदि आप बाई फ्लाइट के द्वारा ही जाना चाहते हैं तो इस शहर का जो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट या कहलों हवाई अड्डा जो है वो रायगढ़ जिले का है। 


जो कि इस जिले से अंबिकापुर शहर की जो दूरी रह जाती है वो करीबन 180 किलोमीटर की रहती है जिसे आप बाई बस के द्वारा या प्राइवेट टैक्सी के द्वारा पूरी कर सकते हैं। यदि आपकी यह फ्लाइट छूट जाती है तो अंबिकापुर शहर का दूसरा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है वो रायपुर जिले का है और इस जिले से अंबिकापुर शहर की दूरी 200 किलोमीटर की रह जाती हैं।

3.सड़क मार्ग द्वारा अंबिकापुर कैसे पहुंचे:

दोस्तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर शहर की जो रोड कनेक्टिविटी है वो काफी सारे शहरों से काफी अच्छी है इस लिए आप बाई बस के द्वारा बड़ी आसानी के साथ अंबिकापुर शहर तक पहुंच सकते हैं लेकिन यदि आपके पास निजी वाहन कार या कुछ भी है तो भी आप अपने निजी वाहन से भी अंबिकापुर शहर तक पहुंच सकते हैं।

अंबिकापुर शहर में ठहरने की व्यवस्था कैसी है?:

दोस्तो अंबिकापुर में ठहरने की व्यवस्था कैसी है और यहां के होटल कैसे हैं, होटलों का किराया कितना रहता है, होटलों में रहने की सुविधा कैसी है यदि इससे संबधित आपके मन में सवाल आ रहे हैं तो आपको बता दें कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रसिद्ध व प्रमुख शहर है और इस शहर में खाने पीने से संबधित, रहने से संबधित आपको हर तरह की सुविधा देखने को मिल जाती हैं।


अंबिकापुर में आपको होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस देखने को मिल जाते है जो की काफी कम बचट के अंदर ही उपलब्ध है। इसके साथ आपको यहां पर हॉल, आश्रम भी देखने को मिल जाते है जिनका किराया काफी कम रहता है इस लिए आप चाहे तो आश्रम या हॉल में भी स्टे कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तो आज के इस लेख में अंबिकापुर में घूमने की जगह (Ambikapur Mein Ghumne Ki Jagah) जो बताई गई है वो काफी ज्यादा प्रसिद्ध जगह होने के साथ साथ काफी सारे पर्यटकों की फेवरेट जगह है इस लिए यदि आप अंबिकापुर में घूमने के लिए जाते है तो आप अंबिकापुर शहर की बताई इन सभी जगह पर घूमने के लिए जरूर जाएं। मुझे आशा है कि आपको भी ये सारी जगह पसंद आएगी यदि आपको ये जगह पसंद आए तो इसे आप अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करे।

अंबिकापुर की यात्रा से संबधित FAQ:

Quest.1अंबिकापुर का दूसरा पुराना नाम क्या है?

Ans.दोस्तो आपको बता दें कि अंबिकापुर को दूसरे नाम से भी जाना जाता है जो कि सरगुजा नाम है जो की पूर्ववर्ती समय में रियासत की राजधानी हुआ करती थीं।

Quest.2अंबिकापुर में घूमने के लिए कब जाना चाहिए?

Ans.दोस्तो अंबिकापुर में घूमने के लिए जाने का जो सबसे अच्छा समय रहता है वो केवल अक्टूबर के महीने से लेकर नवंबर महीने तक का ही रहता है और इस समय यहां काफी सारे पर्यटकों की भीड़ भी देखने को मिलती है।

Quest.3 अंबिकापुर में घूमने का कुल खर्चा कितना होता हैं?

Ans.दोस्तो अंबिकापुर में 1 से 2 दिन घूमने का जो कुल खर्चा रहता है वो 5 हजार से लेकर 7 हजार रुपए तक का रहता हैं। लेकिन ये आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप आपका रहन सहन, खाना पीना कैसा रहता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.