दोस्तो धमतरी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाला एक खूबसूरत जिला है और आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य जो है वो भारत का 10वां सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाला राज्य है और छत्तीसगढ़ अपने चारों तरफ से विशाल वनों से घिरा हुआ एक राज्य है। दोस्तो काफी सारे लोगों का यह सवाल रहता है कि छत्तीसगढ़ राज्य भारत में इतना ज्यादा मशहूर क्यों है आपको बता दें छत्तीसगढ़ अपने मंदिरों, झरनों, प्राकृतिक विविधता और अपनी संस्कृति के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं।
दोस्तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले धमतरी में घूमने की जगह के बारे में बताया है। जो कि पर्यटकों के लिए काफी ज्यादा खास जगह है मुझे आशा है कि आपको ये सभी जगह काफी पसंद आएंगी।
धमतरी में घूमने की जगह-(Dhamtari Mein Ghumne Layak Jagah):
धमतरी जिले में घूमने की जगहें | शहर से जगह की दूरी |
---|---|
1.गंगरेल डैम | 15 किलोमीटर |
2.मुरूमसिल्ली डैम | 25 से 27 किलोमीटर |
3.नरहरा वाटरफॉल | 14 किलोमीटर |
4.रुद्री बैराज डैम | 6 किलोमीटर |
5.सिंगी ऋषि आश्रम | 75 किलोमीटर |
6.सोनठूर बांध | कुछ ही किलोमीटर की |
7.सीतानदी वन्यजीव अभ्यारण्य | 65 किलोमीटर |
1.गंगरेल डैम:
दोस्तो गंगरेल डैम छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले एक धमतरी जिले में घूमने लायक जगह में से एक है जो की छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ऊंचा और सबसे लंबा डैम है और यह डैम धमतरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और रायपुर से इस गंगरेल डैम की जो दूरी है वो करीबन 90 किलोमीटर की है। यहां पर आपको रुकने की भी व्यवस्था देखने को मिल जाती हैं।
यहां आने के बाद आप बोट ड्राइविंग का आनंद भी ले सकते हैं इसके साथ साथ आप यहां पर सनराइज व सनसेट व्यू नजारे का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ देखने के लिए मिलती है।
2.मुरूमसिल्ली डैम:
दोस्तो इस डैम का निर्माण महानदी की सहायक नदी सियारी नदी पर बनाई गई है और यह एशिया का सबसे पहला सैफन सीली वाला बांध है यहां पर आने के बाद आप सनराइज और सनसेट व्यू नजारे का आनंद ले सकते हैं और इसके साथ आप यहां के आस पास के नजारे का भी आनंद ले सकते हैं जो की देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह भी एक ऐसी जगह है जो की पर्यटकों के लिए काफी खास जगह है।
दोस्तो धमतरी जिले से मुरूमसिल्ली डैम की जो दूरी रह जाती हैं वो लगभग 25 से 27 किलोमीटर की रह जाती है और वहीं रायपुर शहर से इस डैम की दूरी 90 से 110 किलोमीटर की रहती है। दोस्तो मुरूमसिल्ली डैम धमतरी सिहावा के मेन रोड से आगे 5 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है।
3.नरहरा वाटरफॉल:
दोस्तो यह भी धमतरी जिले में घूमने के लिए एक ऐसा खूबसूरत व प्रसिद्ध वाटरफॉल है जो की काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वाटरफॉल पहले हिडेन था लेकिन अब इसे टूरिस्ट प्लेस के लिए डेवलपमेंट किया जा रहा है। इस वाटरफॉल का जो सुंदर सा नजारा है वो कॉफी सारे पर्यटक को लुभा जाता है। इस लिए इस जगह को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
दोस्तो रायपुर शहर से इस वाटरफॉल की जो दूरी है वो करीबन 98 किलोमीटर की है और धमतरी जिले से इस वाटरफॉल की दूरी जो है वो 14 किलोमीटर है जिसे कार, टैक्सी, या बाइक के द्वारा तय करने में कम से कम 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है।
4.रुद्री बैराज डैम:
दोस्तो धमतरी जिले का यह भी डैम देखने में उतना ही ज्यादा खूबसूरत लगता है जितना कि ऊपर के लेख में बताए गए डैम है और यह रुद्री बैराज डैम जो है वो चार प्रमुख जिलों धमतरी, रायपुर, बालोद और बलौदाबाजार की जीवन रेखा है ऐसा इस लिए कहा जाता हैं कि क्योंकि यह डैम इन चारों जिलों की पेयजल की पूर्ति करता है। इतना ही नहीं यह डैम सिंचाई और फसल उगाई में काफी मदद करता हैं।
दोस्तो धमतरी जिले से इस डैम की दूरी मात्र 6 ही किलोमीटर की है और यह डैम जो है वो अपनी फैमिली के साथ या दोस्तो के साथ समय बिताने के लिए काफी अच्छी जगह हो सकती हैं इस लिए आप इस जगह पर एक बार जरूर जाएं।
5.सिंगी ऋषि आश्रम:
दोस्तो यह धमतरी में घूमने के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक प्लेस है जो की सिहावा की पहाड़ियों पर स्थित है और यह आश्रम महेंद्र गिरी के नाम से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और यह एक महानदी का उद्गम स्थल भी है। इस आश्रम की सबसे खास बात यह है कि यह त्रेतायुग का प्रसिद्ध सिंगी ऋषि आश्रम है और यह आश्रम धमतरी जिले से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सिहावा गांव से इस आश्रम की दूरी 7 किलोमीटर की है।
दोस्तो यहां पर आप आने के बाद कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे कि ट्रैकिंग, नेचर व्यू, मॉर्निंग व्यू और इवनिंग व्यू जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं इस धार्मिक स्थल पर आप एक बार घूमने के लिए जरूर जाएं।
6.सोनठूर बांध:
दोस्तो यह एक ऐसा बांध है जो की पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रसिद्ध हैं इस बांध को घूमने के लिए हर एक पर्यटक यहां जरूर आना चाहता है और जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बांध का निर्माण 1988 ई में किया गया था। जो कि 580 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जो की काफी बड़ा बांध है। दोस्तो सोनठूर बांध जो है वो आस पास के जिलों व गांवों के लिए जीवन दयनीय का काम करता है।
दोस्तो ऐसा माना जाता है कि यह सोधू नदी जो है वो इसी बांध के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस बांध को देखने के लिए हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं।
7.सीतानदी वन्यजीव अभ्यारण्य:
दोस्तो यह एक काफी प्रसिद्ध वन्यजीव अभ्यारण्य है जिसकी स्थापना 1974 ई में की गई थी और इस वन्यजीव अभ्यारण्य का जो क्षेत्रफल है वो 556 वर्ग किलोमीटर का है जो की काफी विशाल वन्यजीव अभ्यारण्य है। यहां पर आपको कई तरह के पशु, पक्षी व जानवर देखने के लिए मिलते है। इस वन्यजीव अभ्यारण्य का जो नाम है वो सीता नदी के नाम पर रखा गया हैं।
जो कि सीता नदी इस अभ्यारण्य से होकर निकलती है और आगे जाकर महानदी में मिलती है इस वन्यजीव अभ्यारण्य में जो पक्षियों की जो प्रजातियां है वो लगभग 175 है। इस वन्य जीव अभ्यारण्य को आप एक देखने के लिए जरूर जाएं।
धमतरी में घूमने के लिए कौन से महीने में जाना चाहिए?:
दोस्तो आपको बता दें कि वैसे तो साल भर यहां पर्यटक घूमने के लिए आते जाते रहते है लेकिन यहां जाने का जो सबसे अच्छा समय रहता है वो अक्टूबर के महीने से लेकर अप्रैल के महीने तक रहता है और इस समय यहां का जो तापमान रहता हैं वो 14 से 29 सेल्सियस डिग्री तक रहता हैं। लेकिन वही यदि आप यहां गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए जाते है तो इस समय यहां का जो तापमान रहता है वो 29 से 42-44 डिग्री तक रहता हैं।
धमतरी जिले में घूमने की जानकारी:
दोस्तो छत्तीसगढ़ राज्य का धमतरी जिला एक काफी प्रसिद्ध जिला है धमतरी में घूमने वाली जगह तक पहुंचने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प है जिनके द्वारा आप धमतरी जिले की सभी प्लेसेज को घूम सकते हैं आपको बता दें कि धमतरी में घूमने के लिए आपको कार, टैक्सी, बस की सुविधा देखने को मिल जाती है इसके अलावा आप बाइक को रेट पर लेकर सभी जगह को घूम सकते हैं यदि आप प्राइवेट टैक्सी को बुक करके सभी प्लेसेज को घूमते हैं।
तो यह टैक्सी धमतरी जिले की सभी बेस्ट प्लेसेज को घुमाकर वापस आपको धमतरी जिले में उतार देते है। इसके अलावा यदि आपके पास निजी वाहन कार या बाइक हैं तो आप इसके द्वारा भी सभी प्लेसेज को घूम सकते है जो की काफी अच्छा विकल्प है।
धमतरी जिले की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 धमतरी में घूमने का सबसे अच्छा महीना कौन सा है?
Ans.दोस्तो धमतरी जिले में घूमने का जो सबसे अच्छा महीना रहता हैं वो अक्टूबर और नवंबर, दिसंबर का रहता है इस समय काफी सारे संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए जाते है।
Quest.2 धमतरी में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो धमतरी में कई सारी आकर्षक और खूबसूरत जगह है जिनको घूमने के लिए कम से कम 2 दिन का समय आपके पास होना चाहिए।