डिंडोरी में घूमने की 08 बेहतरीन जगह:जो की आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए

दोस्तो डिंडोरी जिला मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाला एक काफी खूबसूरत जिला है जो की स्वयं अपनी खूबसूरती के लिए यह जिला काफी ज्यादा जाना जाता है क्योंकि इस जिले में आपको कई सारे पर्यटन स्थल, झरने, नदियां और खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान देखने को मिल जाते है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन यदि आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते है तो डिंडोरी में घूमने की जगह के बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी।

डिंडोरी में घूमने की जगह

जो कि डिंडोरी जिले में घूमने लायक और काफी ज्यादा प्रसिद्ध जगह कौन सी है इसके बारे जानकारी जानने को मिलेगी और इसके साथ आपको डिंडोरी जिले में घूमने से संबधित सारी जानकारी जानने को मिलेगी। तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है कि डिंडोरी जिले में घूमने लायक जगह कौन सी है।

डिंडोरी में घूमने की जगह-(Dindori Mein Ghumne Ki Jagah):

डिंडोरी जिले में घूमने लायक जगह
1.घुघवा राष्ट्रीय पुरातत्व उद्यान
2.देवनाला वाटरफॉल
3.कपिलधारा वाटरफॉल
4.लक्ष्मण मड़वा रामघाट
5.हल्दी करेली पर्यटन स्थल
6.दागौना वाटरफॉल
7.किकरकुंड वाटरफॉल

8.नेउसा वाटरफॉल डिंडोरी

1.घुघवा राष्ट्रीय पुरातत्व उद्यान:

दोस्तो घुघवा राष्ट्रीय पुरातत्व उद्यान मध्य प्रदेश राज्य का एक छोटा सा राष्ट्रीय उद्यान है जो की मध्य प्रदेश राज्य के डिंडोरी जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जो की 0.27 क्षेत्र किलोमीटर में फैला हुआ है जो की काफी छोटा राष्ट्रीय उद्यान है इस उद्यान में आपको फल, फूल और छोटे बड़े पेड़ के पौधे देखने के लिए मिलेंगे। लेकिन दोस्तो यह राष्ट्रीय छोटा होने के साथ यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध उद्यान भी है।


इस घुघवा राष्ट्रीय पुरातत्व उद्यान की जो सुंदरता है वो काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर खींच लाती हैं इस लिए दोस्तो आप अपने फैमिली के साथ या दोस्तो के साथ इस छोटे से उद्यान में एक बार समय बिताने के लिए जरूर जाएं।

2.देवनाला वाटरफॉल:

दोस्तो यह देवनाला वाटरफॉल डिंडोरी जिले का एक प्रमुख वाटरफॉल है और इस वाटरफॉल का जो पानी है वो इस झरने के नीचे बने शिवलिंग पर गिरता रहता है और यह जो झरना है वो पहाड़ी के आकार का दिखाई देता है। दोस्तो डिंडोरी जिले से देवनाला वाटरफॉल की दूरी लगभग 22 किलोमीटर की है जो की एक मंडला रोड पर स्थित है। दोस्तो नए साल के दौरान और बरसात मौसम के दौरान यहां पर काफी सारे पर्यटकों की भीड़ रहती है।


इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस देवनाला वाटरफॉल के आस- पास आपको और भी कई सारे छोटे- छोटे वाटरफॉल भी देखने के लिए मिल जाते है जिनको आप अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं और अपना बचा हुआ समय भी बिता सकते है।

3.कपिलधारा वाटरफॉल:

दोस्तो यह कपिलधारा वाटरफॉल जो है वो मां नर्मदी का पहला वाटरफॉल है जो की डिंडोरी जिले और अमरकंटक की सीमा पर स्थित हैं और यह वाटरफॉल देखने में काफी ज्यादा सुंदर व आकर्षक लगता है यदि आप फोटोग्राफर का शौक रखते हैं तो आप यहां पर आकर अपने पसन्द के अनुसार फोटो ले सकते हैं। मुझे आशा है कि आपको यह जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी।


क्योंकि यह जगह दोस्तो काफी सारे पर्यटकों की एक फेवरेट जगह बन गई है। इस वाटरफॉल के पास में आपको एक महर्षि कपिल का आश्रम भी देखने को मिल जाता है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

4.लक्ष्मण मड़वा रामघाट:

दोस्तो डिंडोरी जिले का लक्ष्मण मड़वा रामघाट जो है वो एक काफी प्रसिद्ध जगह है और यह डिंडोरी जिले से मात्र 7 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जो की मां नर्मदा नदी के पास में स्थित है। दोस्तो मां नर्मदा नदी के एक तरफ लक्ष्मण मड़वा और दूसरी तरफ एक रामघाट स्थित है जहां पर बहुत ही छोटे छोटे झरने देखने के लिए मिल जाते है।


दोस्तो यदि आपने मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले डिंडोरी जिले में घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर बना लिया है तो आप इन सभी जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करे जो कि काफी सारे पर्यटकों की एक फेवरेट जगह है और शायद ये सभी जगह आपको भी काफी पसंद आ सकती हैं।

5.हल्दी करेली पर्यटन स्थल:

दोस्तो हल्दी करेली डिंडोरी जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो की डिंडोरी जिले से करीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर यदि अपनी फैमिली के साथ या दोस्तो के साथ घूमने के लिए जाते है तो ये जगह आप सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगी और यह जो हल्दी करेली पर्यटन स्थल है वो चारों तरफ से एक खूबसूरत हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है और इस हल्दी करेली पर्यटन स्थल की जगह में से एक बढ़नेल नदी बहती है।


इस नदी के आस पास की जो हरियाली है वो काफी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती है इस लिए आप अपना बचा हुआ समय इस नदी के पास में बिता सकते है जो एक देखने लायक दृश्य है। इस हल्दी करेली को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है।

6.दागौना वाटरफॉल:

दोस्तो डिंडोरी जिले का दागौना वाटरफॉल एक बेहद ही सुंदर वाटरफॉल है जो की डिंडोरी जिले से करीबन 85 किलोमीटर की दूरी पर गौरा कनहरी गांव में एक खूबसूरत जंगल में बना हुआ है और इसके साथ जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वाटरफॉल बढ़नेल नदी पर बना हुआ है इस वाटरफॉल में आपको पतली पतली नालीनुमा संरचनाएं देखने के लिए मिल जाती है।


जिसमें से होकर बढ़नेल नदी का पानी बहता है और इसके साथ इस वाटरफॉल के आस पास आपको छोटे छोटे झरने देखने के लिए मिल जायेंगे। इस जगह पर आप एक बार घूमने के लिए जरूर जाएं।

7.किकरकुंड वाटरफॉल:

दोस्तो यह किकरकुंड वाटरफॉल डिंडोरी जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो की डिंडोरी जिले के मेहदवानी ब्लॉक में स्थित है। इस झरने की सबसे खास बात यह है कि इस झरने का जो पानी गिरने की आवाज है वो 2 किलोमीटर दूर से ही सुनाई देने लगती हैं। इसके साथ इस वाटरफॉल के पास में आपको एक शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए जाते है।


दोस्तो यह किकरकुंड वाटरफॉल डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले कठौतिया गांव में स्थित हैं यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय बरसात मौसम के दौरान रहता है क्योंकि इस समय यहां की आस पास की हरियाली और झरने में चलता हुआ पानी काफी देखने लायक रहता है।

8.नेउसा वाटरफॉल डिंडोरी:

दोस्तो नेउसा वाटरफॉल डिंडोरी जिले का एक बेहद खूबसूरत वाटरफॉल है जिसे डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख वाटरफॉल की लिस्ट में गिना जाता है। जो कि डिंडोरी जिले से करीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर ने नामक गांव में स्थित है और इस झरने की सबसे खास बात यह है कि इस झरने की सुंदरता मौसम के अनुसार बदलती रहती हैं। 


दोस्तो बरसात के समय में इस नेउसा वाटरफॉल के आस पास और भी कई सारे छोटे छोटे झरने बन जाते है जो देखने में काफी अत्यंत सुंदर लगते है। दोस्तो यह नेउसा जो वाटरफॉल है वो नेउसा गांव की रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

डिंडोरी जिले में खाने पीने की सुविधा कैसी है?:

दोस्तो मध्य प्रदेश राज्य का यह एक काफी प्रसिद्ध जिला है जहां पर आपको खाने पीने से संबधित किसी भी तरह की परेशानी नहीं देखने को मिलेगी बल्कि यहां इस जिले में आपको कई तरह की खाने पीने की चीजें देखने को मिलेगी। दोस्तो डिंडोरी जिले के आप जिस भी होटल में स्टे किया होगा उस होटल में भी आपको खाने पीने की सुविधा मिल जाएगी। यदि आप होटल में नहीं खाना पीना नहीं चाहते हैं।


तो होटल के बाहर आपको कई सारे रेस्टोरेंट, ढाबा और छोटी मोटी दुकानें देखने को मिल जाती है। जहां पर आप अपने मन पसन्द का खाना खा सकते हैं और यहां पर प्रति थाली का जो चार्ज रहता है वो 100 रुपए से लेकर 450 रुपए तक का रहता हैं।

डिंडोरी जिले में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?:

दोस्तो आपको बता दें कि डिंडोरी जिले में घूमने लायक कई सारी जगह है जिनको घूमने में 3 से 4 दिन का समय लगता हैं लेकिन यदि आपके पास इतना समय नहीं है तो आपको बता दें कि इस लेख में बताई गई जो सभी जगह है उन सभी जगह को घूमने के लिए मात्र 2 दिन का समय काफी है और इन सभी जगह तक आप ऑटो, टैक्सी या बाइक को आप रेट पर लेकर घूम सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो यदि आप डिंडोरी जिले में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में डिंडोरी में घूमने की जगह से संबधित काफी कुछ जानने को मिलेगा जो की आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी शायद बहुत ही अच्छी लगी हो। यदि आपको यह जानकारी सच में काफी अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के पास शेयर जरूर करें।

डिंडोरी जिले की यात्रा से संबधित FAQ:

Quest.1 डिंडोरी जिले में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

Ans.दोस्तो डिंडोरी जिले में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर के महीने से मार्च तक के महीने तक रहता है और इसके अलावा यहां बरसात के मौसम में भी काफी सारे पर्यटक घूमने के लिए जाते है।

Quest. डिंडोरी जिले में घूमने का कुल खर्चा कितना होता है?

Ans.दोस्तो डिंडोरी जिले में खाने पीने का खर्चा, घूमने का खर्चा और रहने का खर्चा आदि यदि कुल खर्चे की बात करे तो प्रति व्यक्ति का कुल खर्चा 5000 से 7000 रुपए तक का होता हैं।

Quest.3 डिंडोरी जिला सबसे ज्यादा क्यों प्रसिद्ध है?

Ans.दोस्तो मुझे आशा है कि आपको इस सवाल का जवाब जरूर पता होगा अगर नहीं पता है तो आपको बता दें डिंडोरी जिला एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और यहां पर आपको कई सारे झरने, नदियां, राष्ट्रीय उद्यान, हिल स्टेशन आदि सभी जगह देखने को मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.