हाथरस में घूमने की TOP 06 बेहतरीन जगह: जो आपको जरूर देखनी चाहिए

दोस्तो हाथरस उत्तर प्रदेश राज्य के सभी प्रमुख जिलों में से एक है जो की एक काफी प्राचीन नगर है दोस्तो हाथरस रोड माध्यम और सड़क माध्यम के द्वारा अन्य शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और हाथरस में जो रेलवे स्टेशन है उसे हाथरस किला रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। दोस्तो आपको बता दें कि हाथरस जिले में आपको घूमने के लिए कई सारी बेहतरीन जगह देखने को मिल जाती है।

हाथरस में घूमने की जगह

जिनको घूमने के लिए आप एक ट्रिप प्लान बना सकते हैं और इन सभी जगह को घूम सकते है क्योंकि इस लेख में आपको हाथरस में घूमने की जगह के साथ साथ और भी अन्य घूमने से संबधित जानकारी जानने को मिलेगी इस लिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।


हाथरस में घूमने की जगह-(Hathras Mein Ghumne Wali Jagah):

हाथरस में घूमने की बेहतरीन जगह
1.श्री दाऊ जी महाराज मंदिर
2.बोहरे देवी जी का मंदिर
3.श्री चौबे वाले महादेव जी का मंदिर
4.मंडलायतन तीर्थ धाम
5.मुरसान का किला
6.सहन शाह बिलाली दरगाह

1.श्री दाऊ जी महाराज मंदिर:

दोस्तो श्री दाऊ जी महाराज मंदिर हाथरस जिले का काफी प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है जो की भगवान कृष्ण जी के बड़े भाई श्री दाऊ जी महाराज और रेवती माता जी को समर्पित है इस मंदिर में आपको श्री दाऊ जी के और माता रेवती जी के दर्शन करने के लिए मिलते है हाथरस जिले का यह एक काफी प्रसिद्ध और खूबसूरत मंदिर है इसके साथ आपको यहां एक हाथरस का किला भी देखने को मिलता है और इस किले का निर्माण 1775 ई में किया गया था। यदि आपके पास इस मंदिर में दर्शन करने के बाद समय बचता है तो आप इस किले को भी घूमने के लिए जा सकते हैं।


जो कि राजा दयाराम के द्वारा कराया गया था और यह श्री दाऊ जी महाराज जी का मंदिर है वह हाथरस जिले के अदालत के पास में स्थित है। दोस्तो आप मंदिर को और इस किले को घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं।

2.बोहरे देवी जी का मंदिर:

दोस्तो बोहरे देवी जी का मंदिर हाथरस जिले के सभी प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक है जो की माता बोहरे देवी जी को यह मंदिर समर्पित है जो की एक माता दुर्गा का ही रूप है। दोस्तो ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करता है तो वो प्रार्थना उसकी अवश्य पूरी होगी। इस लिए आप इस मंदिर में माता दुर्गा जी के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।


दोस्तो इस मंदिर में जाने का जो सबसे अच्छा समय रहता है वो नवरात्रि के समय रहता है क्योंकि इस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ लगी रहती है। यह मंदिर हाथरस जिले का एक काफी प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिर है।

3.श्री चौबे वाले महादेव जी का मंदिर:

दोस्तो श्री चौबे वाले महादेव जी का मंदिर हाथरस जिले का काफी फेमस मंदिर है जो की भगवान शिव जो को समर्पित मंदिर है जो की हाथरस जिले से करीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर एक हाइवे रोड के पास में स्थित है। इस मंदिर में आप को भगवान शिव जी एक खूबसूरत शिवलिंग देखने को मिल जाती है जिसके दर्शन करने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक यहां आते है।


दोस्तो इस मंदिर में जाने का जो सबसे अच्छा समय रहता हैं वो सावन के महीने में रहता है क्योंकि सावन के महीने में हर एक सोमवार के दिन यहां एक विशाल मेला लगता है और सावन के महीने में ही यहां काफी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ भी रहती हैं।

4.मंडलायतन तीर्थ धाम:

दोस्तो उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत हाथरस जिले में स्थित यह मंडलायतन तीर्थ धाम काफी ज्यादा प्रसिद्ध होने के साथ साथ यह एक खूबसूरत तीर्थ स्थल भी है जो कि हाथरस जिले के हाइवे रोड पर स्थित है। यह मंडला यतन तीर्थस्थल लगभग 16 एकड़ के क्षेत्र में फैल हुआ है और यहां पर श्री आदिनाथ जी की एक काफी खूबसूरत प्रतिमा भी है जो की देखने में काफी खूबसूरत लगती है।


दोस्तो इसके साथ आपको यहां पर कई सारी पेंटिंग भी देखने को मिल जाएगी जिनमें से काफी सारी मोटिवेशनल पेंटिंग है। इसके साथ आपको और भी कई सारी चीजें यहां पर देखने को मिल जाएंगी।

5.मुरसान का किला:

दोस्तो हाथरस जिले में घूमने के लिए यह एक काफी प्रसिद्ध किला होने के साथ साथ यह किला ऐतिहासिक स्थल के लिए भी काफी ज्यादा जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि हाथरस जिले का जो सबसे प्राचीन किला है वो मुरसान का किला ही है। हाथरस जिले से इस किले की जो दूरी रहती है वो 12 किलोमीटर की रहती है जिसे तय करने में कम से कम 20 से 25 मिनट का समय काफी आसानी से लग जाता है।

6.सहन शाह बिलाली दरगाह:

दोस्तो सहन शाह बिलाली दरगाह हाथरस जिले का एक काफी खूबसूरत दर्शनीय स्थल है यह दरगाह श्रद्धालुओं के लिए काफी ज्यादा फेवरेट जगह है क्योंकि सहन शाह बिलाली दरगाह में सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और वो कामना उनकी अवश्य पूरी होती है और आपको बता दें कि यह जो सहन शाह बिलाली दरगाह है वो सूफी संत हसन शाह जी को समर्पित है।

जिनके दर्शन करने के लिए आप यहां पर जा सकते हैं दोस्तो यदि आप भी हाथरस जिले में घूमने की जगह को घूमने के लिए जाते है तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। 

हाथरस में कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपके मन में यह सवाल आता है कि हाथरस जिले में कैसे पहुंचे बिना किसी परेशानी के साथ तो आपको हम बता दें जिस प्रकार हर एक जगह तक पहुंचने के लिए मुख्य रूप से तीन वो कल्प होते है सेम उसी प्रकार से हाथरस जिले तक पहुंचने के लिए भी मुख्य रूप से तीन विकल्प है जो की नीचे के लेख ने विस्तार से बताया गया हैं।

  • ट्रेन के द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे 
  • हवाई मार्ग के द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे 
  • सड़क वाहन द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे 

ट्रेन के द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आपने ट्रेन के द्वारा हाथरस पहुंचने के लिए विकल्प चना है तो यह विकल्प आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि हाथरस जिले का जो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है वो खुद हाथरस जिले में ही है यदि आप हाथरस जिले के आस पास के प्रमुख शहरों जैसे कानपुर, दिल्ली, आगरा शहर के रहने वाले है तो आपको इन सभी शहरों से हाथरस जिले तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा देखने को मिल जाएगी।

हवाई मार्ग के द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप बाई फ्लाइट के द्वारा हाथरस जिले तक जाना चाहते हैं तो ये भी विकल्प आपके लिए बेहतर ही साबित हो सकता है क्योंकि इस हाथरस जिले का जो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है वो आगरा में है जो हाथरस जिले से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर है और एयरपोर्ट की आगे की बची हुई दूरी को आप ऑटो, टैक्सी या फिर बस के द्वारा तय कर सकते हैं।


लेकिन दोस्तो यदि किसी गलती के द्वारा आपकी यह फ्लाइट छूट जाती है तो आप चिंता न करे क्योंकि हाथरस जिले का जो दूसरा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है वो दिल्ली में है जो की इस जिले से लगभग 185 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस दूरी को आप बस के द्वारा, ट्रेन के द्वारा या टैक्सी के द्वारा तय कर सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा हाथरस कैसे पहुंचे:

दोस्तो यदि आप हाथरस जिले के आस पास के शहर के रहने वाले है तो सड़क वाहन द्वारा हाथरस जिले तक पहुंचने के लिए यह एक काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि हाथरस जिले की जो सड़क कनेक्टिविटी है वो काफी शहरों से काफी अच्छी है और आपको काफी शहरों से हाथरस जिले तक के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा देखने को मिल जाती है जैसे कि दिल्ली, आगरा कानपुर आदि और भी कई सारे शहर है जिनकी कनेक्टिविटी हाथरस जिले से काफी अच्छी है।

हाथरस जिले से संबधित FAQ:

Quest.1 लखनऊ शहर से हाथरस जिले की दूरी कितनी है?

Ans. दोस्तो लखनऊ शहर से हाथरस जिले की जो दूरी है वो करीबन 330.9 किलोमीटर है जिसे तय करने में कम से कम 9 से 10 घंटे का समय लगता है।

Quest.2 आगरा शहर से हाथरस जिले की दूरी कितनी है?

Ans.आपको बता दें कि आगरा शहर से हाथरस जिले की दूरी लगभग 50 से 55 किलोमीटर की है।

Quest.3 हाथरस में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans.दोस्तो वैसे तो आप हाथरस जिले में घूमने वाली जगह को घूमने के लिए एक ही दिन काफी है लेकिन यदि आप सभी जगह को काफी अच्छी तरह से घूमना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.