दोस्तो कोडरमा झारखंड राज्य का एक प्रमुख जिला है और इस जिले का जो क्षेत्रफल है वो करीबन 2,660 वर्ग किलोमीटर का है और इस जिले में कई सारे ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल, हिल स्टेशन, झरने, नदियां और पर्यटन स्थल देखने को मिल जाते है और इन सभी जगह को घूमने व देखने के लिए काफी दूर दूर से पर्यटक यहां आते है। आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही खास कोडरमा में घूमने की जगह के बारे में जानने को मिलेगा।
मुझे आशा है कि आपको इस लेख में बताई गई जगह व हिल स्टेशन काफी ज्यादा पसन्द आएगी। दोस्तो झारखंड राज्य के कोडरमा जिले में घूमने की जगह को जानने के लिए आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपको घूमने की जगह के साथ साथ और भी जानकारी मिल सके।
कोडरमा में घूमने की बेहतरीन जगह- (Koderma Mein Ghumne Ki Jagah):
कोडरमा में घूमने की जगहे | शहर से जगह की दूरी |
---|---|
1.पत्रों वाटरफॉल | 20 से 25 किलोमीटर |
2.तिलैया डैम/बांध | 15 किलोमीटर |
3.संचालिनी देवी शक्तिपीठ मंदिर | कुछ ही किलोमीटर |
4.ध्वजाधारी हिल | 8 से 10 किलोमीटर |
5.कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट | 15 से 17 किलोमीटर |
6.मक़मरो हिल | कुछ ही किलोमीटर |
1.पत्रों वाटरफॉल:
दोस्तो पत्रों वाटरफॉल कोडरमा जिले का एक खूबसूरत वाटर फॉल है जो की कोडरमा जिले से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस वाटरफॉल तक पहुंचने का जो रास्ता है वो खूबसूरत जंगल के मार्ग से होकर जाता है और इस मार्ग में जाते हुए आपको कई सारे खूबसूरत व आकर्षक दृश्य भी देखने के लिए मिलेंगे। इस वाटरफॉल का पानी जो है वो करीबन 40 फीट की ऊंचाई से नीचे की तरफ गिरता है।
इस गिरते हुए पानी का नजारा देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है और दोस्तो एक खास बात आपको बता दें कि इस वाटरफॉल की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग भी करनी पड़ती है। यहां पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
2.तिलैया डैम/बांध:
दोस्तो कोडरमा जिले में स्थित तिलैया बांध काफी ज्यादा सुंदर और प्रसिद्ध बांध है जो की बराकर नदी के ऊपर बना हुआ है और इस बांध के आस पास की सुरम्य पहाड़ियां और खूबसूरत नजारा जो है वो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करता है। दोस्तो इस बांध का जो निर्माण है वो बाढ़ को कंट्रोल करने के लिए और बिजली उत्पादन के लिए किया गया है।
इस बांध का निर्माण सन् 1953 ई में बनाया गया था जो कि 99 फिट ऊंचा है और 1200 फिट की लंबाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बांध का जो क्षेत्रफल है वो 36 स्क्वायर किलोमीटर का है। इस बांध की कोडरमा जिले से दूरी करीबन 15 किलोमीटर की है।
3.संचालिनी देवी शक्तिपीठ मंदिर:
दोस्तो कोडरमा जिले का यह एक काफी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो की माता दुर्गा जी को समर्पित है और ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मनोकामना करता है वो कामना उसकी अवश्य पूरी होती है। दोस्तो माता चंचला देवी का यह मंदिर 400 फिट की ऊंचाई के एक पहाड़ी पर स्थित है। दोस्तो इस मंदिर के पास में देवी दुर्गा जी के चार रूपों वाली एक फ्रॉक पेंटिंग की बड़ी गुफा है।
दोस्तो इस मंदिर में हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु माता दुर्गा जी के दर्शन करने के लिए और आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं यदि आप भी कोडरमा में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस जगह को बिल्कुल भी न मिश करें।
4.ध्वजाधारी हिल:
दोस्तो ध्वजाधारी हिल स्टेशन कोडरमा जिले का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जिसे कोडरमा जिले में आने वाले सभी पर्यटक जरूर घूमना चाहते हैं। दोस्तो इस पहाड़ी इलाके में भगवान शिव जी का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है और इसी की वजह से यह जगह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां भरी मात्रा में श्रद्धालु आकर भगवान शिव जी की पूजा करते हैं। यहां पर एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है।
दोस्तो पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ऋषि ब्रह्मा जी ने यहां आकर तपस्या की थी। इस जगह तक पहुंचने के लिए प्रत्येक पर्यटक व श्रद्धालु को कुल 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी। जिसके बाद आप भगवान शिव जी के दर्शन कर सकते हैं। कोडरमा जिले के रेलवे स्टेशन से इस ध्वजाधारी हिल स्टेशन की जो दूरी है वो मात्र 8 से 10 किलोमीटर की है।
5.कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट:
दोस्तो कोडरमा जिले में घूमने के लिए कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है जो की 800 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यहां पर आपको कई तरह के पेड़ पौधे, जानवर व पशु पक्षी देखने के लिए मिलते है यह फॉरेस्ट काफी ज्यादा प्रसिद्ध फॉरेस्ट है कोडरमा जिले में आने वाले पर्यटक इस रिजर्व फॉरेस्ट में घूमने के लिए जरूर जाते है कोडरमा जिले से इस फॉरेस्ट की जो दूरी है वो लगभग 15 से 17 किलोमीटर की है।
6.मक़मरो हिल:
दोस्तो झारखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मक़मरो हिल स्टेशन है जो की यह जगह पर्यटकों की काफी फेवरेट जगह है इस जगह तक पहुंचने के लिए आपको एक जंगल वाले मार्ग से जाना होता है और इस मार्ग में आपकी कई सारी चीजें देखने के लिए मिलती है। इस मकमरो हिल के आस पास आपको और भी कई सारी जगह देखने को मिल जाएगी जिन्हें आप समय बचने के बाद भी घूम सकते हैं।
कोडरमा में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो कोडरमा जिले में पत्र जाने वाले पर्यटन स्थल और हिल स्टेशन काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करते हैं इस लिए हर कोई इस जिले में घूमने के लिए जाना चाहता है। लेकिन उनको यह जानकारी नहीं होती है कि कोडरमा जिले में जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहता है तो आपको हम बता दें कोडरमा जिले में घूमने के लिए ठंडक का मौसम काफी अच्छा माना जाता है और इसी समय काफी सारे पर्यटक इस जिले में घूमने के लिए जाते है।
इस लिए दोस्तो आप भी ठंडक के मौसम में यहां घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन वही यदि आप गर्मियों यानी अप्रैल से जून के महीने में जाते है। तो घूमने में आपको काफी परेशानी हो सकती है इस लिए आप गर्मियों के मौसम में कोडरमा जिले में घूमने के लिए जाने से बचें।
कोडरमा जिले में खाने पीने की सुविधा कैसी है?:
दोस्तो आपको बता दें कि कोडरमा जिले में खाने पीने की जो सुविधा रहती है वो काफी अच्छी रहती है और यहां पर आपको कई सारे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और कैफे देखने को मिल जाते है जिनमें आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है और यहां पर आपको कई सारी फल की भी दुकानें देखने को मिल जाती है जहां पर आपको सारे फल जैसे कि आम, अंगूर, केले, संतरा और पपीता आदि देखने के लिए मिल जाते है। इस के साथ यहां पर कुछ ऐसे होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट है जहां पर आपको शाकाहारी, मांसाहारी दोनों तरह व्यंजन देखने को मिल जाते है।
यहां पर आपको भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के व्यंजन देखने के लिए मिल जाते है। आप अपने पसन्द के अनुसार और बचट के अनुसार भोजन खा सकते है। यहां पर एक थाली की जो प्राइस रहती है वो 150 रुपए से लेकर 450 रुपए तक है। दोस्तो कोडरमा जिले की कुछ प्रसिद्ध डिशेज भी है जिन्हें आप एक बार जरूर ट्राई करें।
- लिट्टी चोखा
- चिउढ़ें
- दाल बाटी
- आलू पकौड़ी
- आलू चोखा
- सत्तू
- कचौड़ी
- कचौड़ी की सब्जी
निष्कर्ष:
दोस्तो झारखंड राज्य का जो कोडरमा जिला है वो अपने सुंदर स्थान, धार्मिक स्थल, खूबसूरत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते है तो आपको कुछ ऐसी ही कोडरमा जिले में घूमने की जगह (Koderma Mein Ghumne Ki Jagah) के बारे जानने को मिलेगा और इसके साथ यहां खाने पीने की सुविधा कैसी है और यहां जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है आदि सभी जानकारी के बारे में बताया गया हैं।
कोडरमा जिले की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 कोडरमा जिले में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो वैसे तो कोडरमा में घूमने के लिए एक ही दिन काफी है लेकिन यदि आप कोडरमा की सभी फेमस और सुंदर प्लेसेज को घूमते है तो आपके पास कम से कम 2 दिन का समय अवश्य होना चाहिए।
Quest.2 कोडरमा सबसे ज्यादा क्यों प्रसिद्ध है?
Ans.दोस्तो कोडरमा जिले में कई सारी अभ्रक खुदाने होने के कारण इसे अभ्रक नगरी के नाम से जाना जाता है, अब तो आप जान ही गए होंगे कि कोडरमा जिला क्यों प्रसिद्ध हैं।
Quest.3 कोडरमा जिले में रुकने की व्यवस्था कैसी है?
Ans.दोस्तो झारखंड राज्य का यह एक छोटा सा शहर है जहां पर ठहरने से लेकर खाने पीने तक की काफी अच्छी सुविधा है।