दोस्तो मैनपुरी उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख जिला है जो कि लखनऊ शहर से लगभग 219 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वही आगरा शहर से 270 से 274 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और आज के इस लेख में आपको मैनपुरी में घूमने की सभी प्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तार रूप से बताने की पूरी कोशिश की है।
मैनपुरी में घूमने की बेहतरीन जगह-(Mainpuri Mein Ghumne Ki Jagah):
मैनपुरी जिले में घूमने की जगह |
---|
1.सामान्य पक्षी अभ्यारण्य |
2.फूलबाग गार्डन मैनपुरी |
3.शीतला माता मंदिर |
4.लोहिया पार्क मैनपुरी |
5.कपिल मुनि आश्रम |
1.सामान्य पक्षी अभ्यारण्य:
दोस्तो सामान्य पक्षी अभ्यारण्य मैनपुरी जिले का एक प्रसिद्ध व आकर्षक स्थल है जहां पर पक्षियों की कई सारी प्रजातियां आपको देखने के लिए मिलती है और इसके साथ यहां पर आप को एक झील भी देखने के लिए मिलेगा जो कि काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है जो की देखने में काफी ज्यादा लुभावना लगता हैं। दोस्तो सभी प्रजातियो के पक्षी आपको ठंडक में देखने के लिए मिल जाते है।
इस लिए यहां पर जाने का जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वो ठंडक के समय का रहता है यहां तक पहुंचने के लिए आप मैनपुरी जिले के पब्लिक वाहन का उपयोग कर सकते हैं या तो आप अपने निजी वाहन के द्वारा भी यहां पहुंच सकते हैं।
2.फूलबाग गार्डन मैनपुरी:
दोस्तो फूलबाग गार्डन मैनपुरी जिले के सभी घूमे जाने वाले पर्यटन स्थलों की लिस्ट में गिना जाता है जो की मैनपुरी जिले का काफी खूबसूरत गार्डन है और यह गार्डन मैनपुरी जिले के झील के पास में अवस्थित है। इस गार्डन के आस पास आपको कई सारे पेड़ पौधे और फूल वाले पेड़ देखने के लिए मिलेंगे जो कि काफी सारे पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करते है।
दोस्तो यदि आप इस जगह घूमने के लिए जाते हैं तो इस जगह पर जाने के बाद आपके मन को काफी ज्यादा संतुष्टि व सुकून मिलेगा। इसके अलावा यहां पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारी सुविधा देखने को मिलती है जहां पर बच्चे अपना समय खेल कूदकर बिता सकते हैं।
3.शीतला माता मंदिर:
दोस्तो शीतला माता मंदिर मैनपुरी जिले के सभी प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर भी है जो की माता शीतला जो को यह मंदिर समर्पित है और माता शीतला जी के दर्शन करने के लिए काफी दूर- दूर से श्रद्धालु आते हैं। दोस्तो ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से मनोकामना करता है तो वो मनोकामना उसकी अवश्य पूरी होती है।
दोस्तो इस मंदिर की स्थापना जो है वो मैनपुरी जिले के राजा द्वारा की गई थी। दोस्तो शीतला माता का मंदिर मैनपुरी जिले के कुरावली मार्ग पर अवस्थित है। यहां पर माता जी के दर्शन करने का जो सबसे अच्छा समय रहता है वो नवरात्रि के समय में रहता है क्योंकि इस समय यहां काफी सारे भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
4.लोहिया पार्क मैनपुरी:
दोस्तो लोहिया पार्क मैनपुरी जिले का एक काफी खूबसूरत पार्क है जहां पर हर एक पर्यटक घूमने के लिए उतावला रहता है क्योंकि यह पार्क केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि काफी सारे पर्यटक के लिए आकर्षक का काम करता है और यह पार्क मैनपुरी जिले के कलेक्टर ऑफिस के पास में स्थित हैं और ये पार्क आकार में काफी ज्यादा बड़ा है। इसके अलावा इस पार्क में आपको एक बड़ी झील भी देखने के लिए मिलेगी।
जहां पर काफी सारे पर्यटक नौकाबिहार का आनन्द लेते है और इस झील में एक फव्वारा भी देखने के लिए मिलेगा। इस लिए दोस्तो आपको बता दें कि यदि आप इस पार्क में घूमने के लिए आते है तो आप यहां आने के बाद आप अपने आपको बोरिंग महसूस बिल्कुल भी नहीं करेंगे।
5.कपिल मुनि आश्रम:
दोस्तो मैनपुरी जिले के सभी प्रमुख व सुंदर पर्यटन स्थलों की लिस्ट में एक नाम कपिल मुनि आश्रम का भी आता है जो की मैनपुरी जिले का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो की मैनपुरी के वेबर में अवस्थित है और इसके साथ इस आश्रम में आपको बहुत सारे देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए मिलेंगे आश्रम का वातावरण आपके मन को काफी खुशगवार कर देगा इस लिए यदि आप मैनपुरी में घूमने के लिए जाते है तो आप इस जगह पर एक बार घूमने के लिए जरूर जाएं।
दोस्तो इस आश्रम में आपको एक भगवान विष्णु जी का एक तालाब भी देखने के लिए मिलेगा जिसमें भगवान विष्णु जी की एक सुंदर सी प्रतिमा है और इसके अलावा आपको यहां पर कई सारे ऋषियों की भी प्रतिमा देखने को मिलेगी। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।
मैनपुरी में जाने का सबसे अच्छा समय:
दोस्तो मैनपुरी उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख जिला है जहां पर गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा गर्मी होती हैं इस लिए यदि आप गर्मियों के मौसम में मैनपुरी में घूमने के लिए जाते है तो इस समय आपको यहां घूमने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना पड़ सकता है लेकिन वही यदि आप यहां सर्दियों यानी ठंडक के मौसम में घूमने के लिए जाते है तो आप मैनपुरी जिले की काफी सारी जगह को अच्छी तरह से घूम सकेंगे।
इस लिए दोस्तो आप मैनपुरी जिले में दिसंबर के महीने से लेकर फरवरी के महीने के बीच में ही जाएं और गर्मियों के मौसम में मैनपुरी जाने से बचें। सर्दियों के मौसम में मैनपुरी जिले का जो तापमान रहता है वो 25 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहता है।
मैनपुरी जिले कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप भी यह सोच रहे है कि उत्तर प्रदेश राज्य के मैनपुरी जिले में कैसे पहुंचे तो आपको बता दें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत मैनपुरी जिले तक पहुंचने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प है जिनमें से आप कोई विकल्प चुनकर मैनपुरी जिले तक बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते हैं तो चलिए फिर स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताते है।
- सड़क वाहन द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे
- वायु मार्ग द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे
- रेल मार्ग द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे
1.सड़क वाहन द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आप मैनपुरी जिले तक सड़क वाहन के द्वारा जाना चाहते हैं और आपने यही विकल्प चुना है तो ये विकल्प आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि मैनपुरी जिले की काफी सारे शहरों से सड़क कनेक्टिविटी जो है वो काफी ज्यादा बेहतर है जिससे आप बस के द्वारा, ऑटो के द्वारा, टैक्सी या कार के द्वारा बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते है। लेकिन वही यदि आप मैनपुरी जिले के आस पास आगरा, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं तो इन सभी शहरों से आपको मैनपुरी जिले के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा देखने के लिए मिल जाती है।
2.वायु मार्ग द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आपने बाई फ्लाइट के द्वारा मैनपुरी जिले तक जाने का प्लान बना लिया है तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैनपुरी जिले में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन इस जिले का जो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है वो कानपुर शहर में है और कानपुर शहर से मैनपुरी जिले की जो दूरी रह जाती हैं वो लगभग 180 किलोमीटर की रह जाती है लेकिन किसी भी गलती की वजह से आपकी फ्लाइट मिश हो जाती है।
तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैनपुरी जिले की जो दूसरी सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है वो आगरा शहर में है और वही आगरा शहर के एयरपोर्ट से मैनपुरी जिले की जो दूरी रह जाती है वो लगभग 270 किलोमीटर के आस पास रह जाती है। जिसे आप ऑटो, टैक्सी या फिर बस के द्वारा तय कर सकते हैं।
3.रेल मार्ग द्वारा मैनपुरी कैसे पहुंचे:
दोस्तो यदि आपने मैनपुरी में घूमने की जगह को घूमने जाने के लिए ट्रेन के द्वारा जाना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि इस शहर का जो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है वो खुद मैनपुरी जिले में ही है और इस जिले से रेल मार्ग की कनेक्टिविटी काफी सारे शहरों से काफी अच्छी है जैसे कि आगरा, दिल्ली, इटावा, और कानपुर आदि जैसे शहरों से रेल मार्ग की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है यदि आप इस शहर के रहने वाले है तो आप डायरेक्ट ट्रेन के द्वारा मैनपुरी जिले तक पहुंच सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो आज के इस लेख में हमने मैनपुरी में घूमने की जगह के बारे में जाना है और इसके साथ साथ मैनपुरी कैसे पहुंचे और यहां जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है आदि सभी चीजों के बारे में जाना गया है और मुझे आशा है कि यदि आप मैनपुरी में घूमने के लिए जाते है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है क्योंकि इस लेख में घूमने से संबधित जानकारी दी गई है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
मैनपुरी यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 मैनपुरी में घूमने का कुल खर्चा कितना होता है?
Ans.दोस्तो मैनपुरी जिले में सभी प्रसिद्ध जगह को घूमने का खर्चा, रहने का खर्चा और खाने पीने का कुल खर्चा जो है वो प्रति व्यक्ति 4000 से 8000 तक होता है।
Quest.2 मैनपुरी जिले में कौन सी झील है?
Ans.दोस्तो मैनपुरी जिले में मनापूरी झील है जो की 1,388 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है।
Quest.3 मैनपुरी जिले का दूसरा नाम कौन सा है?
Ans.दोस्तो मैनपुरी जिले को दूसरे नाम से भी जाना जाता है जो की मयन नगरी है।