दोस्तो रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रसिद्ध जिला है जो की छत्तीसगढ़ राज्य के तेजी से बढ़ते हुए सभी औद्योगिक शहर में से एक है। रायगढ़ जिला कोयला भंडार के लिए और बिजली उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह एक सांस्कृतिक शहर भी है। दोस्तो रायगढ़ शहर में घूमने के लिए काफी सारे पर्यटन स्थल है जिसे घूमने के लिए हर साल लाखो की संख्या में यहां पर्यटक आते जाते रहते हैं।
आज के इस लेख मे आपको कुछ खास ऐसी ही रायगढ़ में घूमने की जगह के बारे में बताएंगे जो रायगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में काफी प्रसिद्ध है। इस लेख को आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि रायगढ़ जिले में घूमने की जगह (Raigarh Mein Ghumne Ki Jagah) के साथ- साथ घूमने से संबधित सारी जानकारी भी देने की कोशिश करेंगे।
रायगढ़ में घूमने की जगह-(Raigarh Mein Ghumne Ki Jagah):
रायगढ़ में घूमने की बेहतरीन जगहें |
---|
1.राम झरना |
2.गोमर्डा अभ्यारण्य |
3.कमला नेहरू पार्क |
4.मोती महल |
5.सिंहानपुर केव/गुफा |
6.गौरी शंकर मंदिर |
7.हरितिमा गार्डन/बगीचा |
8.इंदिरा बिहार जू/चिड़ियाघर |
9.राबो डैम |
1.राम झरना:
दोस्तो राम झरना छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले का एक काफी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो की रायगढ़ जिले से करीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसा माना जाता है कि यहां पर भगवान राम बनवास के समय में यहां पर एक बार आए थे और इस झरने का जल ग्रहण किए थे इसी की वजह इस झरने का नाम राम झरना पड़ गया। दोस्तो यह एक प्राकृतिक झरना है और इसके साथ इस झरने का काफी ज्यादा ऐतिहासिक महत्व है।
इस झरने को एक धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है दोस्तो यदि आप रायगढ़ जिले में घूमने के लिए आते है तो आप इस राम झरना को घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं। तो अब चलिए दूसरी जगह के बारे में आपको बताते है।
2.गोमर्डा अभ्यारण्य:
दोस्तो गोमर्डा अभ्यारण्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आने वाले रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील में स्थित है और रायगढ़ जिले से इस गोमर्डा अभ्यारण्य की दूरी करीबन 60 किलोमीटर की है। रायगढ़ जिले से गोमर्डा अभ्यारण्य तक जाने के लिए आपको ऑटो और टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाती हैं। जिसके द्वारा 50 से 100 रुपए का किराया लगाकर पहुंचा जा सकता है।
दोस्तो रायगढ़ जिले का गोमर्डा अभ्यारण्य जो है वो करीबन 278 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ एक दर्शनीय स्थल है। दोस्तो भाग दौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा आराम पाने के लिए आप इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
3.कमला नेहरू पार्क:
दोस्तो कमला नेहरू पार्क जो पार्क है वो छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले के चक्रधर गांव में स्थित है यदि आप अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से आराम पाना चाहते हैं तो आप इस प्रकृति की छांव से भरी कमला नेहरू पार्क में घूमने के लिए जा सकते हैं यह कमला नेहरू पार्क पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रसिद्ध है इस जगह पर पहुंचने के बाद आपको काफी अच्छा लगेगा और आप अपने आप को यहां बोरिंग भी महसूस नहीं करेंगे।
दोस्तो रायगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन से इस कमला नेहरू पार्क की दूरी लगभग 10 किलोमीटर की है यह एक काफी शांत वातावरण वाला पार्क है इस पार्क में आपको कई तरह के फूलों के पेड़ पौधे और हरियाली से भरा हुआ मैदान देखने को मिल जाता हैं।
4.मोती महल:
दोस्तो रायगढ़ जिले के घूमने के लिए मोती महल एक काफी अच्छी जगह है जो की यह जगह सैलानियों के लिए काफी ज्यादा फेवरेट है। मोती महल रायगढ़ जिले के मधुवन पाड़ा के स्थित है। मोती महल आर्किटेक्चर की अद्भुत दृश्य पेश करता है जिसको देखने के लिए रायगढ़ जिले से ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से यहां जाते हैं। यह एक काफी प्राचीन महल है।
जिसका निर्माण सन् 1904 ई में किया गया था जो कि राजा भूपदेव सिंह ने करवाया था। यह महल ऐतिहासिक जगह के लिए भी रायगढ़ जिले में काफी ज्यादा मशहूर है यहां पर जाने के बाद आपको ऐतिहासिक से संबधित कई तरह की जानकारी मिल सकती हैं।
5.सिंहानपुर केव/गुफा:
दोस्तो सिंघनपुर गुफा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोकप्रिय गुफाओं में से एक माना जाता है। जो कि रायगढ़ जिले से लग भग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और भूपदेव के रेलवे स्टेशन से करीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। ऐसा माना जाता है कि यह गुफा करीबन 30,000 साल पुरानी है और इस गुफा की खोज एंडरसन के द्वारा की गई थी।
जो कि 1910 ई में की गई थी। यहां पर आपको तीन प्रमुख प्रागैतिहासिक गुफाएं देखने के लिए मिलती है जिनकी लंबाई लगभग 300 मीटर की है और वही चौड़ाई 7 फुट की है। इस गुफा तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग भी करनी पड़ती है।
6.गौरी शंकर मंदिर:
दोस्तो यदि आप अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए धार्मिक स्थल पर जाना चाहते है तो रायगढ़ में प्रसिद्ध गौरी शंकर जी का यह मंदिर आपके लिए हो सकता है और इस गौरी शंकर मंदिर का निर्माण सेठ किरोड़ीमल के द्वारा करवाया गया था। सेठ किरोड़ीमल जी एक बहुत ही दयालु व्यक्ति थे इन्होंने कई तरह के मंदिर, कॉलेज, अस्पताल और अन्य सामाजिक कृतियों का निर्माण करवाया था।
दोस्तो गौरी शंकर मंदिर रायगढ़ जिले में घूमने वाली जगह में से एक है यह मंदिर रायगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन के पास में कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। जहां पर आप पग यात्रा के द्वारा घूमने के लिए जा सकते हैं।
7.हरितिमा गार्डन/बगीचा:
दोस्तो रायगढ़ के जिले में स्थित हरितिमा गार्डन काफी सुंदर और स्वच्छ जगह है यदि आप अपने बच्चों व परिवार वालों के साथ रायगढ़ में घूमने की जगह को घूमने के लिए जाते है या जाने वाले है तो आप अपनी लिस्ट में हरितिमा गार्डन स्थान को जरूर शामिल करें क्योंकि दोस्तो यह गार्डन बच्चों के लिए काफी फेवरेट हैं। यह गार्डन रायगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर चक्रधर नगर में स्थित है।
8.इंदिरा बिहार जू/चिड़ियाघर:
दोस्तो इंदिरा जू रायगढ़ के जिले के गोवर्धन विनोवा नगर में स्थित एक खूबसूरत चिड़ियाघर है। यह रायगढ़ जिले से मात्र 2 किलोमीटर की ही दूरी पर स्थित हैं और इस दूरी को आप बड़ी आसानी के साथ पग यात्रा के द्वारा तय कर सकते हैं। रायगढ़ शहर में घूमने के लिए आने वाला हर एक शैलानी व पर्यटक यहां पर घूमने के लिए जरूर जाते है।
दोस्तो इंदिरा बिहार जू 40 हेक्टेयर यानी 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे सन 1988 में वनमण्डल अधिकारी JK. उपाध्याय के द्वारा चालू किया गया था। यहां पर आपको कई तरह के पशु, पक्षी देखने के लिए मिल जाते है।
9.राबो डैम:
दोस्तो राबो डैम रायगढ़ में केलो नदी के पास एक प्रमुख बांध में से एक है यह रायगढ़ के सभी पर्यटकों के लिए प्रमुख स्थलों में से एक है साल के प्रत्येक 2 से 3 महीने खाकर जनवरी महीने से लेकर मार्च महीने तक काफी सैलानियों की यहां भीड़ देखने को मिलती है। दोस्तो यह बांध रायगढ़ से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस बांध को देखने के लिए एक बार आप जरूर जाएं।
रायगढ़ में खाने पीने की सुविधा कैसी है?
दोस्तो रायगढ़ में खाने पीने की काफी अच्छी सुविधा है क्योंकि रायगढ़ जिले के कुछ होटल ऐसे है जहां पर आप स्टे कर सकते है और साथ ही आपको उस होटल में खाने पीने के लिए कैंटीन की सुविधा देखने के लिए मिल जाती हैं। यदि आप वहां नहीं खाना पीना चाहते हैं तो आपको होटल के बाहर कई सारे ढाबे, दुकानें, रेस्टोरेंट और होटल देखने के लिए मिल जाते है जहां पर आप शुद्ध शाकाहारी व पौष्टिक भोजन कर सकते हैं और साथ ही प्रति थाली का चार्ज जो है वो करीबन 100 रुपए से लेकर 250 से 400 रुपए तक रहता हैं।
रायगढ़ में ठहरने की व्यवस्था:
दोस्तो रायगढ़ में जो ठहरने की व्यवस्था व्यवस्था है उसके कई सारे विकल्प देखने के लिए आपको मिल जाते है जैसे कि हाल में रुकने की, होटल में रुकने और कई तरह के आपको लक्जरी होटल भी देखने के लिए मिल जाते हैं। जिनका चार्ज जो रहता है वो 2,000 हजार रुपए से लेकर 8 से 10,000 हजार रुपए तक का रहता है।
इसके अलावा यदि आप सिंपल और अच्छी खासी सुविधा प्रदान करने वाले होटल में रुकने की सोच रहे हैं तो आपको इस तरह के भी होटल रायगढ़ में देखने के लिए मिल जाते है जो की काफी कम चार्ज में अच्छी खासी सुविधा उपलब्ध देते है रायगढ़ में ठहरने के लिए इस तरह के होटल आपका काफी अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो रायगढ़ में इन सभी जगह के अलावा और भी कई सारी जगह घूमने के लिए है लेकिन उनमें से जो खास जगह है उन सभी जगह के बारे मे हमने आपको बताया है जो की आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकती है। यदि आप ऐसी ही और भी जगह के बारे में जानना चाहते है तो आप हमे Comment जरूर करें।
रायगढ़ की यात्रा से संबधित FAQ:
Quest.1 रायगढ़ में घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?
Ans.दोस्तो इस लेख में बताई गई रायगढ़ में घूमने की जगह सभी जगह को घूमने के लिए कम से कम 2 दिन का समय आपके पास जरूर होना चाहिए।
Quest.2 रायगढ़ से भाटापारा की दूरी कितनी है?
Ans.दोस्तो रायगढ़ जिले से भाटापारा जिले की जो दूरी है वो कम से कम 190 से लेकर 200 किलोमीटर की है। जहां बस के द्वारा, टैक्सी के द्वारा और रेल मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता हैं।